काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना
Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana
Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana |
योजना प्रारम्भ : 2015-16
अवधि मान्य : 12 माह
वित्त पोषण : राज्य सरकार
kalibai bhil medhavi Chatra scooty Yojana का उद्देश्य -
राजस्थान राज्य की मेधावी छात्राओं को राजकीय विद्यालयों में कक्षा 9वीं से कक्षा 12वीं तक नियमित छात्रा के रूप में प्रवेश लेकर अध्ययन करने हेतु प्रेरित करना, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान द्वारा आयोजित परीक्षा तथा विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित स्नातक डिग्री परीक्षा में अधिक से अधिक अंक लाने, उनमें प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित करने, उच्च अध्ययन हेतु आकर्षित करने एवं उच्च शिक्षा हेतु वाहन सुविधा उपलब्ध कराना है ।
kalibai bheel medhavi Chatra scooty Yojana हेतु पात्रता-
छात्रा को राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए।
राज्य की SC/ST/OBC/अन्य अल्पसंख्यक समूह एवं सामान्य वर्ग की आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रा ही इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है।
राज्य की वह बालिका जो अन्य पहले किसी और स्कूटी योजना का लाभ प्राप्त कर रही है तो वह बालिका इस योजना के अंतर्गत आवेदन नहीं कर सकती है। अगर बालिका के द्वारा पहले TAD डिपार्टमेंट या फिर स्कूल विभाग से दसवीं कक्षा में प्राप्त किये गए अंको के आधार पर स्कुटी प्राप्त कर चुकी है तो वह छात्रा इस योजना के अंगतरगत बारहवीं कक्षा के अंको के आधार पर ₹40000 की राशि नगद प्राप्त कर सकती है।
बालिका के परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख रुपया या इससे कम होनी चाहिए।
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से शिक्षा प्राप्त कर रही छात्रा को कम से कम 65% अंक एवं सीबीएसई बोर्ड में शिक्षा प्राप्त कर रही छात्रा को कम से कम 75% अंक प्राप्त करना जरुरी है।
अगर बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण करने में वह ग्रेजुएशन में प्रवेश लेने के मध्य अंतराल है तो वह छात्रा इस योजना के लिए पात्र नहीं होंगी ।
विशेष - इस योजना के तहत बालिकाओं को उच्च अध्ययन के लिए प्रोत्साहित करने के लिए कमज़ोर आर्थिक स्थिति से संबंध रखने वाली बालिकाओं को राज्य सरकार की ओर से स्कूटी के बदले 40,000 रूपये की नगद राशि भी दी जाएगी।
काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना मे सत्र 2022-23 में दी जाने वाली स्कूटी की कुल संख्या - 17537
काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना kalibai bhil medhavi Chatraa scooty Yojana में सत्र 2022-23 में दी जाने वाली स्कूटी की वर्गवार संख्या -
(i) उच्च शिक्षा विभाग 12वीं उत्तीर्ण (सभी वर्गों की छात्राओं हेतु) - 2775
(ii) अनुसूचित जाति (SC) वर्ग की 12वीं उत्तीर्ण छात्राओं हेतु (सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग) - 1642
(iii) सामान्य वर्ग के आर्थिक पिछड़ा वर्ग (EBC) की 12वी उत्तीर्ण छात्राओं हेतु (माध्यमिक शिक्षा विभाग) - 985
(iv) अल्प संख्यक वर्ग की 12वी उत्तीर्ण छात्राओं हेतु (अल्पसंख्यक मामलात विभाग) - 1232
(V) अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग की 12वीं उत्तीर्ण छात्राओं हेतु (जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग) - 8210
(vi) अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग की 10वीं छात्राओं हेतु जनजाति क्षेत्रीय विकास (विभाग) - 1642
(vii) विमुक्त घुमन्तु अर्द्धघुमन्तु छात्राओं हेतु - 1051
आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज-
काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के लिए आवेदन हेतु आवेदक के पास निम्नलिखित दस्तावेज होने आवश्यक है :-
- आधार कार्ड की प्रति*
पते के प्रमाण की प्रति*
बैंक पासबुक की प्रति*
जन्म प्रमाण पत्र की प्रति*
मूल निवास प्रमाण पत्र कॉपी*
शिक्षा योग्यता मार्कशीट / प्रमाण पत्र की प्रति*
शुल्क की रसीद*
आय प्रमाण पत्र की प्रति*
जन-आधार/भामाशाह कार्ड की प्रति*
Comments
Post a Comment
Your comments are precious. Please give your suggestion for betterment of this blog. Thank you so much for visiting here and express feelings
आपकी टिप्पणियाँ बहुमूल्य हैं, कृपया अपने सुझाव अवश्य दें.. यहां पधारने तथा भाव प्रकट करने का बहुत बहुत आभार