Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Ramsar Sites in India

Why is world Wetland Day celebrated on 2nd February | 2 फरवरी को क्यों मनाया जाता है विश्व आर्द्रभूमि दिवस

Why is world Wetland Day celebrated on 2nd February 2 फरवरी को क्यों मनाया जाता है विश्व आर्द्रभूमि दिवस विश्व आर्द्रभूमि दिवस के बारे में वर्ष 1971 में अंतर्राष्ट्रीय महत्व की वेटलैंड्स अर्थात आर्द्र  भूमि पर रामसर कन्वेंशन (Ramsar Convention on Wetlands) पर हस्ताक्षर करने के उपलक्ष्य में हर वर्ष 2 फरवरी को विश्व आर्द्रभूमि दिवस  (World Wetland Day) जाता है। 1971 में ईरान के रामसर Ramsar में रामसर संधि पत्र (Ramsar Treaty) पर हस्ताक्षर के अनुबंध करने वाले पक्षों में से भारत एक है। भारत ने 1 फरवरी , 1982 को इस पर हस्ताक्षर किए।  1982 से 2013 के दौरान , रामसर स्‍थलों की सूची में कुल 26 स्‍थलों को जोड़ा गया , हालांकि , इस दौरान 2014 से 2022 तक , देश ने रामसर स्थलों की सूची में 49 नई आर्द्रभूमि जोड़ी हैं। रामसर प्रमाण पत्र में अंकित स्‍थल की तिथि के आधार पर इस वर्ष (2022) के लिए 19 स्‍थल और पिछले वर्ष (2021) के लिए 14 स्‍थल हैं। रामसर स्थलों की अधिकतम संख्या तमिलनाडु में है (रामसर स्थलों की संख्या - 14) , इसके पश्‍चात उत्‍तर प्रदेश में रामसर के 10 स्थल हैं। भारत 1982 से इस कन्वेंशन