राज्य के मूल्य सांख्यिकी पोर्टल को मिला 18 वां ई गवर्नेस अवार्ड 2020 मुख्य सचिव श्री निरंजन आर्य ने आर्थिक एवं सांख्यिकी निदेशालय के नवीन विभागीय पोर्टल प्राइस स्टेटिस्टिक्स इन राजस्थान (पीएसआर) को लखनऊ में आयोजित समारोह में स्टेट गवर्नमेंट एंटीटी के रूप में 18 वां सीएसआई एसआइजी ई-गवर्नेस अवार्ड 2020 प्रदान करने पर बधाई दी है। कम्प्यूटर सोसायटी ऑफ इण्डिया (सीएसआई) तकनीकी क्षेत्र में नवाचारों और अनुसंधान को बढ़ावा देने के लिए विशेष रूचि रखने वाले केन्द्रीय एवं राज्यों के सरकारी विभागों एवं संगठनों को हर वर्ष सीएसआई एसआईजी ई गवर्नेस अवार्ड प्रदान करती है। उक्त अवार्ड के लिए विभागों एवं संगठनों का चयन विभिन्न चरणबद्व एवं तय मापदंड प्रक्रिया उपरान्त किया जाता है। इसके लिए विभाग का लगातार तीसरे वर्ष चयन होना एक गौरव की बात है। विभाग के उल्लेखनीय प्रयासों के संदर्भ में वर्ष 2017-18 में पहचान पोर्टल एवं 2019 में बिजनेस रजिस्टर वेब पोर्टल को उक्त अवार्ड दिया जा चुका है। मूल्य संकलन एंव सूचकांक निर्माण के लिए राज्य में डवलप करवाये गये वैब पोर्टल आर्थिक एवं सांख्यिकी न
राजस्थान की कला, संस्कृति, इतिहास, भूगोल व समसामयिक तथ्यों के विविध रंगों से युक्त प्रामाणिक एवं मूलभूत जानकारियों की वेब पत्रिका "The web magazine of various colours of authentic and basic information of Rajasthan's Art, Culture, History, Geography and Current affairs