राज्य सरकार द्वारा अनुप्रति योजना जनवरी, 2005 से शुरू की गई। इस योजनान्तर्गत अखिल भारतीय सिविल सेवा परीक्षा के विभिन्न स्तर पर सफल होने वाले अभ्यार्थियों को जिनके परिवार की वार्षिक आय 2.00 लाख रुपए से कम हो एवं आयकर नहीं देते हों, के अजा एवं अजजा के अभ्यार्थियों को प्रोत्साहन राशि 1.00 लाख रुपए दिए जाने का प्रावधान किया गया। उक्त योजना का अप्रैल, 2005 से विस्तार कर राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर द्वारा आयोजित राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवा (सीधी भर्ती) परीक्षा के विभिन्न स्तर पर सफल होने वाले केवल अनुसूचित जाति के अभ्यार्थियों को प्रोत्साहन राशि रुपए 45,000 देने का भी प्रावधान किया गया। राज्य सरकार ने 2010 में अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति अनुप्रति योजना के संशोधित नियम जारी कर आरपीएससी, अजमेर द्वारा आयोजित राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवा (सीधी भर्ती) परीक्षा के विभिन्न स्तर पर सफल होने वाले केवल अजा के अभ्यार्थियों को प्रोत्साहन राशि रुपए 50,000 देने का भी प्रावधान किया गया। इस योजनान्तर्गत विभिन्न स्तर पर दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि का विवरण-