Skip to main content

Posts

Showing posts with the label IGPRS

इंदिरा गाँधी पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास संस्थान

यह संस्थान जिसे "आईजीपीआर एंड जीवीएस" के संक्षिप्त नाम से जाना जाता है, जयपुर में जवाहर लाल नेहरू मार्ग पर स्थित है। • इस संस्थान का उद्भव मार्च, 1984 में राजस्थान सरकार के केबिनेट प्रस्ताव द्वारा स्वायत्तशासी संस्थान के रूप में हुआ। • यह पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास के क्षेत्र मे मानव संसाधन विकास हेतु राज्य के सर्वोच्च संस्थान के रूप मे कार्यरत है। • इसे मार्च, 1989 मेँ राजस्थान सोसाइटीज रजिस्ट्रेशन एक्ट, 1958 के तहत सोसायटी के रूप में पंजीकृत किया गया। • जुलाई, 1999 में राज्य सरकार के केबिनेट निर्णय द्वारा "राज्य ग्रामीण विकास संस्थान" (एस.आई.आर.डी.) का इस संस्थान मे विलय किया जिसका विस्तृत विवरण आगे के पोस्ट में दिया गया है। संस्थान का लक्ष्य- इस संस्थान का लक्ष्य सतत विकास हेतु क्षमता विकास (प्रशिक्षण) के माध्यम से ग्रामीण समाज में आमूलचूल परिवर्तन करना है। संस्थान के मुख्य उद्देश्य- • पंचायती राज संस्थाओं तथा ग्रामीण विकास के चुने गए प्रतिनिधियों, अधिकारियों तथा पंचायती राज संस्थाओं के साथ कार्यरत स्वयंसेवी संस्थाओं को प्रशिक्षित करना। • पं