Skip to main content

Posts

Showing posts with the label उद्यम प्रोत्साहन संस्थान राजस्थान

Udhyam Protsahan Sansthan (UPS) Rajasthan उद्यम प्रोत्साहन संस्थान, राजस्थान

उद्यम प्रोत्साहन संस्थान, राजस्थान Udhyam Protsahan Sansthan (UPS) Rajasthan- राज्य सरकार ने दस्तकारों, बुनकरों एवं लघु उपक्रमियों के उत्पादों की मार्केटिंग हेतु राष्ट्रीय, राज्य एवं जिला स्तर पर औद्योगिक प्रदर्शनियों का आयोजन, क्रेता-विक्रेता मिलन (Buyer-Seller meet) आदि कराने के लिए 'उद्यम प्रोत्साहन संस्थान' का गठन माह अक्टूबर, 1995 में किया था। इसका मुख्यालय जयपुर में उद्योग भवन में है . इसका पूर्ण पता निम्न है - Udhyam Protsahan Sansthan (UPS) OFFICE OF THE COMMISSIONER INDUSTRIES, UDYOG BHAWAN, TILAK MARG Jaipur - 302006, Rajasthan , India इस संस्थान के माध्यम से वर्ष 2013-14 से 2016-17 तक 500 से अधिक प्रदर्शनियों का आयोजन किया जा चुका है। इनमें लगभग 51,000 इकाईयों, दस्तकारों, बुनकरों एवं लघु उपक्रमियों ने भाग लिया तथा लगभग 100 करोड़ से अधिक की बिक्री एवं क्रय आदेश प्राप्त किए गए।यह संस्थानराज्य के दस्तकारों को राष्ट्रीय पहचान दिलाने के लिए राज्य के बाहर कोलकाता, नई दिल्ली, नागपुर, औरंगाबाद, रायपुर आदि स्थानों पर भी प्रदर्शनियों का आयोजन करता है।