राज्य सरकार ने दिनांक 7 दिसंबर 2011 को राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष एवं नौ शहरों के नगर विकास प्राधिकरण (यूआईटी) के अध्यक्षों सहित जोधपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष की नियुक्ति कर दी। राज्य सरकार द्वारा की गई नियुक्तियां इस प्रकार है- 1. राज्य अजा आयोग का अध्यक्ष- श्री गोपा राम मेघवाल (कार्यकाल- 3 वर्ष, दर्जा- राज्य मंत्री) 2. राज्य अजा आयोग का उपाध्यक्ष- श्री दिनेश तरवाड़ी (कार्यकाल- 3 वर्ष) 3. जोधपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) अध्यक्ष- श्री राजेन्द्र सोलंकी विभिन्न शहरों के यूआईटी अध्यक्ष- 1. अलवर- श्री प्रदीप आर्य 2. अजमेर- श्री नरेन शाहनी भगत 3. माउंट आबू (सिरोही)- श्री हरीश चौधरी 4. भीलवाड़ा- श्री रामपाल शर्मा 5. बीकानेर- श्री हाजी मकसूद अहमद 6. जैसलमेर- श्री उम्मेद सिंह तंवर 7. कोटा- श्री रविंद्र त्यागी 8. श्रीगंगानगर- ज्योति कांडा 9. उदयपुर- श्री रूप कुमार खुराना
राजस्थान की कला, संस्कृति, इतिहास, भूगोल व समसामयिक तथ्यों के विविध रंगों से युक्त प्रामाणिक एवं मूलभूत जानकारियों की वेब पत्रिका "The web magazine of various colours of authentic and basic information of Rajasthan's Art, Culture, History, Geography and Current affairs