Skip to main content

Posts

Showing posts with the label यूआईटी अध्यक्ष

राज्य अजा आयोग एवं यूआईटी के अध्यक्षों की नियुक्ति

राज्य सरकार ने दिनांक 7 दिसंबर 2011 को राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष एवं नौ शहरों के नगर विकास प्राधिकरण (यूआईटी) के अध्यक्षों सहित जोधपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष की नियुक्ति कर दी। राज्य सरकार द्वारा की गई नियुक्तियां इस प्रकार है- 1. राज्य अजा आयोग का अध्यक्ष- श्री गोपा राम मेघवाल (कार्यकाल- 3 वर्ष, दर्जा- राज्य मंत्री) 2. राज्य अजा आयोग का उपाध्यक्ष- श्री दिनेश तरवाड़ी (कार्यकाल- 3 वर्ष) 3. जोधपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) अध्यक्ष- श्री राजेन्द्र सोलंकी विभिन्न शहरों के यूआईटी अध्यक्ष- 1. अलवर- श्री प्रदीप आर्य 2. अजमेर- श्री नरेन शाहनी भगत 3. माउंट आबू (सिरोही)- श्री हरीश चौधरी 4. भीलवाड़ा- श्री रामपाल शर्मा 5. बीकानेर- श्री हाजी मकसूद अहमद 6. जैसलमेर- श्री उम्मेद सिंह तंवर 7. कोटा- श्री रविंद्र त्यागी 8. श्रीगंगानगर- ज्योति कांडा 9. उदयपुर- श्री रूप कुमार खुराना