Skip to main content

Posts

Showing posts with the label परीक्षापयोगी जानकारी

कॉन्स्टेबल भर्ती-2017 की लिखित परीक्षा की सूचना

कॉन्स्टेबल भर्ती-2017 की लिखित परीक्षा की सूचना राजस्थान पुलिस में 5390 कॉन्स्टेबल सामान्य एवं कॉन्स्टेबल चालक पदो की पूर्ति हेतु लिखित ऑनलाईन (कम्प्यूटर आधारित) परीक्षा दिनांक 07-03-2018 से दिनांक 05-05-2018 तक जयपुर, जोधपुर, अजमेर, अलवर, बीकानेर, झुन्झुनू, कोटा, सीकर, गंगानगर, उदयपुर में तीन पारियों में (प्रथम पारी प्रातः 8.30 से 10.30 बजे तक , द्वितीय पारी दोपहर 12.30 से 2.30 बजे तक, तृतीय पारी सांय 4.30 से 6.30 बजे तक) आयोजित की जावेगी। इसके लिए अभ्यर्थी को प्रत्येक पारी से डेढ़ घन्टा (1) घण्टा) पहले प्रवेश पत्र में उल्लेखित परीक्षा केन्द्र पर उपस्थित होना अनिवार्य है। प्रत्येक पारी से आधा घण्टा पूर्व परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश बन्द कर दिया जावेगा। लिखित परीक्षा के ई-प्रवेश पत्र विभाग की वैबसाईट www.police.rajasthan.gov.inप र सभी अभ्यर्थियों को दिनांक 27-02-2018 से प्रथम प्रवेश पत्र उपलब्ध कराया जायेगा जिसमें अभ्यर्थी को परीक्षा की दिनांक एवं परीक्षा स्थान की सूचना है। परीक्षार्थियों को उनकी निर्धारित परीक्षा की दिनांक से तीन दिन पूर्व द्वितीय प्रवेश पत्र उपलब्ध

परीक्षापयोगी महत्वपूर्ण जानकारी

मिटिगेटिंग पॉवर्टी इन वेस्टर्न राजस्थान (mpower) योजना - इसके तहत पश्चिमी राजस्थान में गरीबी उन्मूलन के लिए 415 करोड़ रुपयों की लागत से जोधपुर संभाग के 6 जिलों की 6 पंचायत समितियों में '' मिटिगेटिंग पॉवर्टी इन वेस्टर्न राजस्थान '' (mpower) योजना राज्य सरकार द्वारा चालू की गई। बांदरसिंदरी - किशनगढ़ ( अजमेर ) में केन्द्रीय विश्‍वविद्यालय अस्थाई तौर पर प्रारम्भ कर दिया गया है तथा इस हेतु बांदरसिंदरी ( किशनगढ़ ) में भूमि का आवंटन किया जा चुका है। उदयपुर का बलीचा गाँव- भारत सरकार खोले जाने वाली उच्च स्तरीय शैक्षणिक संस्थानों में से एक आई आई एम - Indian Institute of Management , उदयपुर के लिए उदयपुर के बलीचा ग्राम में भूमि आवंटन किया जा चुका है तथा कार्य प्रगति पर है। पूर्ण परिसर बनने तक फिलहाल इस संस्थान को सुखाड़िया विश्वविद्यालय के मैनेजमेंट कैम्पस में संचालित करने का निर्णय हुआ है। ग्राम पंचायत विद्युत वितरण योजना - इस योजना के अंतर्गत हर ग्राम पंचायत के लिए अब अलग से 11 केवी फीडर लगाए जा रहे हैं। इससे ग्रामीणों को गुणवत्ता पूर्ण बिजली मिलेगी। ग्राम पंचायत