1. रासायनिक रूप से रेशम का रेशा क्या है? (A) कार्बोहाइड्रेट (B) वसा (C) प्रोटीन (D) सेलूलोज उत्तर- C 2. मानव रुधिर का pH कितना होता है? (A) 7.2 (B) 7.4 (C) 7.6 (D) 7.8 उत्तर- B 3. बर्फ पानी मेँ तैरती है, परन्तु ऐल्कोहल मेँ डूब जाती है, इसका कारण क्या है? (A) पानी ऐल्कोहल की अपेक्षा पारदर्शी होता हैँ (B) बर्फ पानी के जमने से बनती हैँ (C) बर्फ ठोस है जबकि ऐल्कोहल द्रव हैँ (D) बर्फ पानी से हल्की होती है तथा ऐल्कोहल से भारी होती हैँ उत्तर - D 4. 'शून्य' की खोज किसने की? (A) वाराहमिहिर (B) भास्कर (C) आर्यभट्ट (D) चावार्क उत्तर - C 5. किस ताप पर पानी का घनत्व अधिकतम होता है? (A) 4॰c पर (B) -4॰c पर (C) 4॰F पर (D) -4॰F पर उत्तर - A 6. पत्थर को ठोकर मारने से व्यक्ति को चोट लगने का कारण क्या है? (A) जड़त्व
राजस्थान की कला, संस्कृति, इतिहास, भूगोल व समसामयिक तथ्यों के विविध रंगों से युक्त प्रामाणिक एवं मूलभूत जानकारियों की वेब पत्रिका "The web magazine of various colours of authentic and basic information of Rajasthan's Art, Culture, History, Geography and Current affairs