राज्य के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को सूचना प्रौद्योगिकी में दक्ष बनाने एवं रोजगार के बेहतरीन अवसर पैदा करने के लिए प्रदेश के प्रथम "क्षेत्रीय ई-लर्निग एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान" (Regional Institute of E-Learning and Information Technology- RIEIT) की स्थापना अजमेर जिले की केकड़ी तहसील के कोहदा गाँव में की जा रही है। भारत सरकार के संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के स्वायत्तशासी DOEACC सोसायटी की इकाई के रूप स्थापित किए जा रहे इस संस्थान पर 35.44 करोड़ रुपए खर्च होंगे। राज्य सरकार ने इस संस्थान के लिए 42.54 एकड़ निशुल्क जमीन उक्त गाँव में आवंटित की है। यह संस्थान भारत सरकार द्वारा देश भर में अलग अलग राज्यों में स्थापित उच्च स्तर के इस तरह के 12 संस्थानों में से एक हैं। केकड़ी में खुलने वाले इस संस्थान को भी डीओईएसीसी सोसायटी संचालित करेगी। शुरुआती चार वर्षो में यहां लगभग ढाई हजार छात्र - छात्राओं को प्रशिक्षित करने की क्षमता विकसित की जाएगी। संस्थान में इलेक्ट्रॉनिकी, कंप्यूटर विज्ञान, सूचना प्रौद्योगिकी एवं इससे संबंधित पाठ्यक्रम चलाए जाएंगे। इन पाठ्यक्रमों में ओ, ए
राजस्थान की कला, संस्कृति, इतिहास, भूगोल व समसामयिक तथ्यों के विविध रंगों से युक्त प्रामाणिक एवं मूलभूत जानकारियों की वेब पत्रिका "The web magazine of various colours of authentic and basic information of Rajasthan's Art, Culture, History, Geography and Current affairs