Skip to main content

Posts

Showing posts with the label राजस्थान राज्य सड़क विकास एवं निर्माण निगम

Rajasthan State Road Development & Construction Corporation Limited - राजस्थान राज्य सड़क विकास एवं निर्माण निगम लि., जयपुर

राजस्थान राज्य सड़क विकास एवं निर्माण निगम लि., जयपुर- राजस्थान राज्य पुल एवं निर्माण निगम लिमिटेड की स्थापना कम्पनी अधिनियम 1956 की धारा 617 के अधीन एक सार्वजनिक कम्पनी के रूप में 08.02.1979 को हुई।  निगम अपनी स्थापना  से  ही  निरन्तर प्रगति के पथ पर अग्रसर है तथा अपने उद्देश्योँ की पूर्ति हेतु प्रयत्नशील रहा है। राजस्थान राज्य पुल एवं निर्माण निगम लिमिटेड का नाम राजस्थान सरकार के आदेश से दिनांक 19.01.2001 को राजस्थान स्टेट रोड डवलपमेंट एण्ड कन्सट्रक्शन काॅरपोरेशन लिमिटेड कर दिया गया है।  निगम की स्थापना का उद्देश्य राज्य में एक विशिष्ट निर्माण संस्था होना था जो मुख्य रूप से आधुनिक पुलों, सडकों तथा भवनों का कुशलतापूर्वक निर्माण कर सकें। निगम अपने निर्माण कार्यों में आधुनिक तकनीक का उपयोग करता है जैसे प्रीस्ट्रेस कंक्रीट, केन्टीली वर कन्सट्रक्शन एवं प्री कास्ट कंक्रीट, रेडी मिक्स कंक्रीट इत्यादि प्रमुख है। निगम तापीय विद्युत गृह सूरतगढ़, उच्च स्तरीय एवं सबमर्सिबल पुल, बहुमंजलीय इमारतों तथा सड़कों के उच्च स्तरीय निर्माण में सक्षम सिद्ध हुआ है। जैसे कि जोधपुर शहर की सडकों को