Skip to main content

Posts

Showing posts with the label राजस्थान की हवेलियां

Hawelis of Rajasthan - राजस्थान का हवेली स्थापत्य

राजस्थान का हवेली स्थापत्य- राजस्थान में बड़े - बड़े सेठ साहूकारों तथा धनी व्यक्तियों ने अपने निवास के लिये विशाल हवेलियों का निर्माण करवाया। ये हवेलियाँ कई मंजिला होती थी। शेखावाटी , ढूँढाड़ , मारवाड़ तथा मेवाड़ क्षेत्रों की हवेलियाँ स्थापत्य की दृष्टि से भिन्नता लिए हुए हैं। शेखावाटी क्षेत्र की हवेलियाँ अधिक भव्य, आकर्षक एवं कलात्मक है। जयपुर , जैसलमेर , जोधपुर , बीकानेर , तथा शेखावाटी के रामगढ़ , मण्डावा , पिलानी , सरदारशहर , रतनगढ़, नवलगढ़ , फतहपुर , मुकुंदगढ़ , झुंझुनूं, महनसर, चुरू आदि कस्बों में खड़ी विशाल हवेलियाँ आज भी अपने स्थापत्य का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत करती हैं। राजस्थान की हवेलियाँ अपने छज्जों , बरामदों और झरोखों पर बारीक व उम्दा नक्काशी के लिए प्रसिद्ध हैं। जैसलमेर की हवेलियाँ - जैसलमेर की हवेलियाँ सदैव ही देशी-विदेशी पर्यटकों के आकर्षण का केन्द्र रही है। 1. पटवों की हवेली - यहाँ की पटवों की हवेली अपनी शिल्पकला , विशालता एवं अद्भुत नक्काशी के कारण प्रसिद्ध है । पटवो