Skip to main content

Jan Suchana Portal Rajasthan सूचना के अधिकार से एक कदम और आगे ’जन सूचना पोर्टल’

सूचना के अधिकार से एक कदम और आगे ’जन सूचना पोर्टल’


राजस्थान सरकार ने सूचना के अधिकार से एक कदम और आगे बढ़ाने की बात की है। देश में राजस्थान पहला राज्य है जिसने आप की सूचना, आपका हक की परिभाषा को अंगीकार करते हुए सूचना को ’जन सूचना पोर्टल ( Jan Suchana Portal Rajasthan) के माध्यम से आप की सूचना आपके हाथ तक पहुंचा दी है। ’जन सूचना पोर्टल पर राज्य सरकार द्वारा विभिन्न विभागों की योजनाओं से सम्बन्धित सूचनाओं को वेब पोर्टल के माध्यम से पहुँचाने का प्रयास किया जा रहा है
सरकार का मानना है कि ’जन सूचना पोर्टलसे जहां आम आदमी को राहत मिलेगी वही सरकारी कामकाज में गति आएगी, वहीँ लालफीताशाही, भ्रष्टाचार से निजात मिलेगी तथा सरकारी विभागों से आरटीआई के तहत मांगी जाने वाली जानकारियों की अर्जियों में कमी आएगी और आम आदमी को संबंधित जानकारी घर बैठे सुलभ हो जाएगी।

सूचना के अधिकार को लेकर राजस्थान में ही जन आंदोलन की शुरुआत सामाजिक कार्यकर्ता अरुणा राय की अगुवाई में सन 1994 मैं पाली जिले के कोटकिरान से हुई थी, सन 2005 में श्रीमती सोनिया गांधी जी की अध्यक्षता वाली राष्ट्रीय सलाहकार परिषद ने सूचना के अधिकार अधिनियम की परिकल्पना की जिसे तत्कालीन प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की अगुवाई वाली यूपीए सरकार ने लागू किया। यह अधिनियम सरकार के कार्य में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के साथ-साथ देश के नागरिकों को सशक्त करने के लिए मील का पत्थर साबित हुआ। राजस्थान में यह अधिनियम मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के दूसरे कार्यकाल के समय लागू कर दिया गया।


मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि वे सूचना के अधिकार के प्रारंभ से ही समर्थक रहे तथा उनकी पहल पर राज्य सरकार ने जन सूचना पोर्टल की परिकल्पना की और उसे साकार करते हुए 13 सितंबर को 2019 को प्रदेश की जनता को समर्पित कर दिया। राज्य सरकार का कहना है कि जन सूचना पोर्टल के माध्यम से आमजन को सूचनाएं आसानी से उपलब्ध होगी जो सूचना के अधिकार अधिनियम 2005 की धारा 4 (2) की मूल भावना से प्रेरित है इस पोर्टल के माध्यम से प्रथम चरण में प्रदेश के नागरिकों को 13 विभागों से जुड़ी सूचनाएं सरल भाषा में एक ही प्लेटफार्म पर मिलनी प्रारंभ हो गई है

जन सूचना पोर्टल-2019 का उद्देश्य-

इसका उद्देश्य सोशल ऑडिट के साथ-साथ आम-जन को सरकारी विभागों, प्राधिकरणों, निगमों आदि में संधारित सूचनाएं क्षेत्रवार व निजी जानकारी के अनुसार सरल भाषा व आसान तरीके से उपलब्ध करवाया जाना है। परिवर्तित बजट 2019-2020 के बिन्दु संख्या 180 के अनुसार ‘‘लोकसेवकों की जवाबदेही के लिये ‘सार्वजनिक जवाबदेही कानून‘ लाया जायेगा, जो समस्त विभागों, प्राधिकरणों व निगमों पर लागू होगा।” जन-सूचना पोर्टल-2019 http://jansoochna.rajasthan.gov.in के द्वारा भी उसी कानून के तहत निष्पक्ष सूचनाएं आम-जन को चरणबद्ध तरीके से उपलब्ध करवाई जावे।
जन सूचना पोर्टल-2019 अपनी तरह का पहला ऐसा प्रयास है जिसमें सरकार द्वारा वार्ड/पंचायत में क्रियान्वित सभी योजनाओं की जानकारी एक ही जगह उपलब्ध करवाई जा रही है। यह सूचना के अधिकार, 2005 क धारा 4(2) को क्रियान्वित करता हैः ”प्रत्येक लोक अधिकारी का निरंतर यह प्रयास होगा कि वह उपधारा (1) के खंड (ख) की अपेक्षाओं के अनुसार, स्वप्रेरणा से, जनता को नियमित अन्तरालों पर संसूचना के विभिन्न साधनों के माध्यम से, जिनके अन्तर्गत इंटरनेट भी है, इतनी अधिक सूचना उपलब्ध कराने के लिए उपाय करे जिससे कि जनता को सूचना प्राप्त करने के लिये इस अधिनियम का कम से कम अवलंब लेना पडे़”।
जन सूचना पोर्टल 2019 पर 13 विभागों की 23 योजनाओं एवं सेवाओं की सूचना शुरुआत में शामिल की गई है जल्दी ही संख्या में इजाफा किया जाएगा। 1 वर्ष के भीतर सभी विभागों और राज्य की सभी योजनाओं को इस पोर्टल के द्वारा जोड़ा जाएगा और प्रदेश की जनता के हाथ सभी योजनाओं की जानकारी पहुंचाई जाएगी। प्रथम चरण में सम्मिलित किए गए विभागों में ऊर्जा विभाग, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग, सहकारिता विभाग, श्रम एवं रोजगार विभाग, भू प्रबंध विभाग प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय विभाग, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, प्रारंभिक एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ,खान एवं भूविज्ञान विभाग ,जनजाति क्षेत्रीय विकास परिषद तथा सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग को शामिल किया गया है।

इन विभागों की जिन 23 योजना और सेवाओं को जन सूचना पोर्टल 2019  से जोड़ा गया है वे इस प्रकार हैं-
  1. महात्मा गांधी नरेगा के श्रमिकों से संबंधित जानकारी 
  2. पंचायती राज संस्थाओं के विकास कार्यों की जानकारी
  3. आयुष्मान भारत महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना के लाभार्थियों की जानकारी
  4. खाद्य सुरक्षा योजना के लाभार्थियों की जानकारी
  5. राशन कार्ड धारकों की जानकारी
  6. सहकारी अल्पकालीन फसली ऋण 2019 के वितरण की जानकारी
  7. न्यूनतम समर्थन मूल्य पर दलहन व तिलहन की खरीद की जानकारी
  8. शाला दर्पण शाला दर्शन की सूचनाएं
  9. सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लाभार्थियों की जानकारी
  10. श्रमिक कार्ड धारकों की जानकारी
  11. स्टेट रेजिडेंट डाटा रिपोर्सीट्री (State Resident Data Repositry (SRDR) कार्ड धारकों की जानकारी
  12. गिरदावरी की नकल
  13. विद्युत उपभोक्ता एवं आवेदनों से संबंधित जानकारी
  14. ग्रामीण क्षेत्रें में खुले में शौच मुक्त लाभार्थियों की जानकारी
  15. मुख्यमंत्री निशुल्क दवा एवं जांच योजना की जानकारी
  16. सूचना के अधिकार की जानकारी
  17. उचित मूल्य की दुकानों की जानकारी
  18. राजस्थान कृषि योजना-2019 के लाभार्थियों की जानकारी
  19. विशेष योग्य जनों के लाभार्थियों की जानकारी
  20. पालनहार योजना एवं लाभार्थियों की जानकारी
  21. Clearance Report DMFT (District Mineral Foundation Trust) की जानकारी
  22. ईमित्र कियोस्क की जानकारी तथा 
  23. वन अधिकार अधिनियम की जानकारियां
जन सूचना पोर्टल-2019 की सूचनाएं सेल्फ सर्विस ‘‘ई-मित्र प्लस‘‘ कियोस्क के माध्यम से आमजन के लिए अपनी नजदीकी ग्राम पंचायत/पंचायत समिति/शहरी क्षेत्र में भी उपलब्ध होगी। जिसको मोबाइल एप से भी जोड़ा जा रहा है।

Comments

  1. hello,
    Your Site is very nice, and it's very helping us this post is unique and interesting, thank you for sharing this awesome information. and visit our blog site also
    best place to visit in Rajasthan

    ReplyDelete

Post a Comment

Your comments are precious. Please give your suggestion for betterment of this blog. Thank you so much for visiting here and express feelings
आपकी टिप्पणियाँ बहुमूल्य हैं, कृपया अपने सुझाव अवश्य दें.. यहां पधारने तथा भाव प्रकट करने का बहुत बहुत आभार

Popular posts from this blog

Baba Mohan Ram Mandir and Kali Kholi Dham Holi Mela

Baba Mohan Ram Mandir, Bhiwadi - बाबा मोहनराम मंदिर, भिवाड़ी साढ़े तीन सौ साल से आस्था का केंद्र हैं बाबा मोहनराम बाबा मोहनराम की तपोभूमि जिला अलवर में भिवाड़ी से 2 किलोमीटर दूर मिलकपुर गुर्जर गांव में है। बाबा मोहनराम का मंदिर गांव मिलकपुर के ''काली खोली''  में स्थित है। काली खोली वह जगह है जहां बाबा मोहन राम रहते हैं। मंदिर साल भर के दौरान, यात्रा के दौरान खुला रहता है। य ह पहाड़ी के शीर्ष पर स्थित है और 4-5 किमी की दूरी से देखा जा सकता है। खोली में बाबा मोहन राम के दर्शन के लिए आने वाली यात्रियों को आशीर्वाद देने के लिए हमेशा “अखण्ड ज्योति” जलती रहती है । मुख्य मेला साल में दो बार होली और रक्षाबंधन की दूज को भरता है। धूलंड़ी दोज के दिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु बाबा मोहन राम जी की ज्योत के दर्शन करने पहुंचते हैं। मेले में कई लोग मिलकपुर मंदिर से दंडौती लगाते हुए काली खोल मंदिर जाते हैं। श्रद्धालु मंदिर परिसर में स्थित एक पेड़ पर कलावा बांधकर मनौती मांगते हैं। इसके अलावा हर माह की दूज पर भी यह मेला भरता है, जिसमें बाबा की ज्योत के दर्शन करन

राजस्थान का प्रसिद्ध हुरडा सम्मेलन - 17 जुलाई 1734

हुरडा सम्मेलन कब आयोजित हुआ था- मराठा शक्ति पर अंकुश लगाने तथा राजपूताना पर मराठों के संभावित आक्रमण को रोकने के लिए जयपुर के सवाई जयसिंह के प्रयासों से 17 जुलाई 1734 ई. को हुरडा (भीलवाडा) नामक स्थान पर राजपूताना के शासकों का एक सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसे इतिहास में हुरडा सम्मेलन के नाम  जाता है।   हुरडा सम्मेलन जयपुर के सवाई जयसिंह , बीकानेर के जोरावर सिंह , कोटा के दुर्जनसाल , जोधपुर के अभयसिंह , नागौर के बख्तसिंह, बूंदी के दलेलसिंह , करौली के गोपालदास , किशनगढ के राजसिंह के अलावा के अतिरिक्त मध्य भारत के राज्यों रतलाम, शिवपुरी, इडर, गौड़ एवं अन्य राजपूत राजाओं ने भाग लिया था।   हुरडा सम्मेलन की अध्यक्षता किसने की थी- हुरडा सम्मेलन की अध्यक्षता मेवाड महाराणा जगतसिंह द्वितीय ने की।     हुरडा सम्मेलन में एक प्रतिज्ञापत्र (अहदनामा) तैयार किया गया, जिसके अनुसार सभी शासक एकता बनाये रखेंगे। एक का अपमान सभी का अपमान समझा जायेगा , कोई राज्य, दूसरे राज्य के विद्रोही को अपने राज्य में शरण नही देगा ।   वर्षा ऋतु के बाद मराठों के विरूद्ध क

Civilization of Kalibanga- कालीबंगा की सभ्यता-
History of Rajasthan

कालीबंगा टीला कालीबंगा राजस्थान के हनुमानगढ़ ज़िले में घग्घर नदी ( प्राचीन सरस्वती नदी ) के बाएं शुष्क तट पर स्थित है। कालीबंगा की सभ्यता विश्व की प्राचीनतम सभ्यताओं में से एक है। इस सभ्यता का काल 3000 ई . पू . माना जाता है , किन्तु कालांतर में प्राकृतिक विषमताओं एवं विक्षोभों के कारण ये सभ्यता नष्ट हो गई । 1953 ई . में कालीबंगा की खोज का पुरातत्वविद् श्री ए . घोष ( अमलानंद घोष ) को जाता है । इस स्थान का उत्खनन कार्य सन् 19 61 से 1969 के मध्य ' श्री बी . बी . लाल ' , ' श्री बी . के . थापर ' , ' श्री डी . खरे ', के . एम . श्रीवास्तव एवं ' श्री एस . पी . श्रीवास्तव ' के निर्देशन में सम्पादित हुआ था । कालीबंगा की खुदाई में प्राक् हड़प्पा एवं हड़प्पाकालीन संस्कृति के अवशेष प्राप्त हुए हैं। इस उत्खनन से कालीबंगा ' आमरी , हड़प्पा व कोट दिजी ' ( सभी पाकिस्तान में ) के पश्चात हड़प्पा काल की सभ्यता का चतुर्थ स्थल बन गया। 1983 में काली