37वाँ महाराणा मेवाड़ फाउण्डेशन अलकंरण
- महाराणा मेवाड़ फाउण्डेशन का 37 वाँ वार्षिक सम्मान समारोह 10 मार्च,2019 को उदयपुर के सिटी पैलेस में सम्पन्न हुआ।
- इसमें कला,साहित्य,संस्कृति,शिक्षा,समाज सेवा,आदि के क्षेत्र में अनूठे काम करने वाली अंतर्राष्ट्रीय, राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय हस्तियों को विभिन्न अलंकरणों से नवाजा गया।
कर्नल जेम्स टाॅड अलकंरण (अंतर्राष्ट्रीय) रू. 1,11,001 - डाॅ. पाॅल टी. क्रैडाॅक को (मेवाड़ की चित्रकारी पर शोध एवं लेखन के लिए)
हकीम खां सूर सम्मान (राष्ट्रीय) (रू.51,001) - गायक सुरेश वाडेकर को (कौमी एकता, राष्ट्रीय अखण्डता, देशप्रेम एवं साम्प्रदायिक सद्भाव)
हल्दीघाटी पुरस्कार (रू.51,001) - स्वाति चतुर्वेदी को (गंभीर पत्रकारिता तथा साम्प्रदायिक सौहार्द्र के लिए)
पन्नाधाय अंलकरण (रू.51,001) - सपन देबबर्मा और सुमा देबबर्मा को (त्याग एवं बलिदान के लिए)
महाराणा उदयसिंह सम्मान (रू.51,001) - गीता शेषमणि और कार्तिक सत्यनारायण को (पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्द्धन के उल्लेखनीय कार्य के लिए)
महाराणा सज्जनसिंह सम्मान (राज्य स्तरीय) (रू. 25,001)- जमना लाल कुम्हार (ललित कला के क्षेत्र में )
महाराणा पूंजा सम्मान (रु. 25,001) - झालम चन्द अंगारी (मेवाड़ आदिवासी समाज के उत्थान हेतु )
महाराणा कुम्भा सम्मान - इतिहासकार डाॅ. गिरिश नाथ माथुर और डाॅ. जितेन्द्र कुमार सिंह ‘संजय’ को (इतिहास लेखन क्षेत्र में )
अरावली सम्मान (रू. 25,001)- संदीप सिंह मान (खेल के क्षेत्र में पैरा एथलेटिक )
मेवाड़ फाउण्डेशन का विशेष अलकंरण (रु. 25,001) - समाज में शैक्षिक, नैतिक एवं आर्थिक उत्थान के लिए पुलिस थाना मकबरा, कोटा शहर को
डागर घराना-सम्मान (रु. 25,001) - संगीत क्षेत्र में रूद्र वीणा वादक उस्ताद बहुद्दीन डागर
महर्षि हारीत ऋषि सम्मान (रु. 25,001) - डाॅ. हेमन्त कृष्ण मिश्र एवं डाॅ. नरोत्तम पुजारी को (ज्योतिष, वेद एवं कर्मकाण्ड क्षेत्र में )
13. महाराणा मेवाड़ सम्मान - मालिनी अवस्थी को (शिक्षा एवं साहित्य द्वारा लोककला एवं जीवित विरासत के संरक्षण के लिए)
इस वेब पेज पर आने के लिए आपका हार्दिक धन्यवाद और आभार.
ReplyDeleteये आलेख आपको कैसा लगा ?
कृपया अपनी टिप्पणी द्वारा अवगत कराएँ.