Skip to main content

राजस्थान साहित्य अकादमी के वर्ष 2011-12 के वार्षिक पुरस्कारों की घोषणा

राजस्थान साहित्य अकादमी उदयपुर द्वारा 2 अप्रैल 2012 को वर्ष 2011-12 के वार्षिक अकादमी पुरस्कारों की घोषणा की गई है। अकादमी के अध्यक्ष श्री वेद व्यास ने इन पुरस्कारों की घोषणा की। ये पुरस्कार निम्नलिखित है-

1. सर्वोच्च मीरा पुरस्कार (पुरस्कार राशि 31 हजार रुपए) -
कोटा के श्री अम्बिका दत्त को उनकी काव्यकृति ’’आवों में बारहों मास’’ पर।

2. कविता विधा का ’’सुधीन्द्र पुरस्कार (राशि 15 हजार रुपए) -
श्री नरेन्द्र शर्मा ’’कुसुम’’, जयपुर को उनकी क्राफट ’’अन्तराल’’ पर

3. कथा उपन्यास विधा का डॉ. रांगेय राधव पुरस्कार (राशि 15 हजार रुपए)-
श्री चरण सिंह पथिक, करौली को उनकी कथा कृति ’’पीपल के फूल’’ पर।

4. आलोचना विधा का देवराज उपाध्याय पुरस्कार (राशि 15 हजार रुपए)-
श्री कुन्दन माली, उदयपुर को उनकी आलोचना कृति ’’वस्तुतः’’ पर

5. विविध विधाओं का कन्हैया लाल सहल पुरस्कार (राशि 15 हजार रुपए)-
श्री जितेन्द्र निर्मोही, कोटा को उनकी संस्मरण कृति ’’उजाले अपनी यादों के’’ पर।

6. ’’सुमनेश जोशी’’ प्रथम प्रकाशित कृति पुरस्कार (राशि 7500 रुपए)-
श्री बनज कुमार ’’बनज’’, जयपुर को उनकी काव्य कृति ’’फैली फैली धूप है’’ पर।

7. बाल साहित्य का ’’शम्भूदयाल सक्सेना’’ पुरस्कार (राशि 7500 रुपए)-
श्री उमेश कुमार चौरसिया, अजमेर को नाट्यकृति ’’विद्यालय रंगमंच के देशभक्तिपूर्ण नाटक’’ पर।


अकादमी की नवोदित प्रतिभा पुरस्कार योजना में इस वर्ष के पुरस्कार-

1. डॉ. सुधा गुप्ता पुरस्कार (कविता विधा)-
सुश्री नेहा चौहान, महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय, बीकानेर को

2. चन्द्रदेव शर्मा पुरस्कार (कविता विधा)-
सुश्री रूपल सोनी, राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय, उदयपुर को

3. ’’चन्द्रदेव शर्मा पुरस्कार" (कहानी विधा)-
श्री नरेन्द्र अग्रावत, सनातन धर्म राजकीय महाविद्यालय, ब्यावर को

4. ’’चन्द्रदेव शर्मा पुरस्कार (निबंध विधा) का-
सुश्री एकता राठौड राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय बीकानेर को
(उक्त सभी चारों पुरस्कार ढाई हजार रुपए के हैं)


विद्यालय स्तरीय पुरस्कार-

1. कविता विद्या पर-
सुश्री भानुप्रिया गौड राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, रेजीडेन्सी, उदयपुर को (पुरस्कार राशि डेढ हजार रुपए)

Comments

Popular posts from this blog

Baba Mohan Ram Mandir and Kali Kholi Dham Holi Mela

Baba Mohan Ram Mandir, Bhiwadi - बाबा मोहनराम मंदिर, भिवाड़ी साढ़े तीन सौ साल से आस्था का केंद्र हैं बाबा मोहनराम बाबा मोहनराम की तपोभूमि जिला अलवर में भिवाड़ी से 2 किलोमीटर दूर मिलकपुर गुर्जर गांव में है। बाबा मोहनराम का मंदिर गांव मिलकपुर के ''काली खोली''  में स्थित है। काली खोली वह जगह है जहां बाबा मोहन राम रहते हैं। मंदिर साल भर के दौरान, यात्रा के दौरान खुला रहता है। य ह पहाड़ी के शीर्ष पर स्थित है और 4-5 किमी की दूरी से देखा जा सकता है। खोली में बाबा मोहन राम के दर्शन के लिए आने वाली यात्रियों को आशीर्वाद देने के लिए हमेशा “अखण्ड ज्योति” जलती रहती है । मुख्य मेला साल में दो बार होली और रक्षाबंधन की दूज को भरता है। धूलंड़ी दोज के दिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु बाबा मोहन राम जी की ज्योत के दर्शन करने पहुंचते हैं। मेले में कई लोग मिलकपुर मंदिर से दंडौती लगाते हुए काली खोल मंदिर जाते हैं। श्रद्धालु मंदिर परिसर में स्थित एक पेड़ पर कलावा बांधकर मनौती मांगते हैं। इसके अलावा हर माह की दूज पर भी यह मेला भरता है, जिसमें बाबा की ज्योत के दर्शन करन

राजस्थान का प्रसिद्ध हुरडा सम्मेलन - 17 जुलाई 1734

हुरडा सम्मेलन कब आयोजित हुआ था- मराठा शक्ति पर अंकुश लगाने तथा राजपूताना पर मराठों के संभावित आक्रमण को रोकने के लिए जयपुर के सवाई जयसिंह के प्रयासों से 17 जुलाई 1734 ई. को हुरडा (भीलवाडा) नामक स्थान पर राजपूताना के शासकों का एक सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसे इतिहास में हुरडा सम्मेलन के नाम  जाता है।   हुरडा सम्मेलन जयपुर के सवाई जयसिंह , बीकानेर के जोरावर सिंह , कोटा के दुर्जनसाल , जोधपुर के अभयसिंह , नागौर के बख्तसिंह, बूंदी के दलेलसिंह , करौली के गोपालदास , किशनगढ के राजसिंह के अलावा के अतिरिक्त मध्य भारत के राज्यों रतलाम, शिवपुरी, इडर, गौड़ एवं अन्य राजपूत राजाओं ने भाग लिया था।   हुरडा सम्मेलन की अध्यक्षता किसने की थी- हुरडा सम्मेलन की अध्यक्षता मेवाड महाराणा जगतसिंह द्वितीय ने की।     हुरडा सम्मेलन में एक प्रतिज्ञापत्र (अहदनामा) तैयार किया गया, जिसके अनुसार सभी शासक एकता बनाये रखेंगे। एक का अपमान सभी का अपमान समझा जायेगा , कोई राज्य, दूसरे राज्य के विद्रोही को अपने राज्य में शरण नही देगा ।   वर्षा ऋतु के बाद मराठों के विरूद्ध क

Civilization of Kalibanga- कालीबंगा की सभ्यता-
History of Rajasthan

कालीबंगा टीला कालीबंगा राजस्थान के हनुमानगढ़ ज़िले में घग्घर नदी ( प्राचीन सरस्वती नदी ) के बाएं शुष्क तट पर स्थित है। कालीबंगा की सभ्यता विश्व की प्राचीनतम सभ्यताओं में से एक है। इस सभ्यता का काल 3000 ई . पू . माना जाता है , किन्तु कालांतर में प्राकृतिक विषमताओं एवं विक्षोभों के कारण ये सभ्यता नष्ट हो गई । 1953 ई . में कालीबंगा की खोज का पुरातत्वविद् श्री ए . घोष ( अमलानंद घोष ) को जाता है । इस स्थान का उत्खनन कार्य सन् 19 61 से 1969 के मध्य ' श्री बी . बी . लाल ' , ' श्री बी . के . थापर ' , ' श्री डी . खरे ', के . एम . श्रीवास्तव एवं ' श्री एस . पी . श्रीवास्तव ' के निर्देशन में सम्पादित हुआ था । कालीबंगा की खुदाई में प्राक् हड़प्पा एवं हड़प्पाकालीन संस्कृति के अवशेष प्राप्त हुए हैं। इस उत्खनन से कालीबंगा ' आमरी , हड़प्पा व कोट दिजी ' ( सभी पाकिस्तान में ) के पश्चात हड़प्पा काल की सभ्यता का चतुर्थ स्थल बन गया। 1983 में काली