1. राजस्थान में मुख्यमंत्री सड़क योजना कब लागू की गई?
उत्तर- 7 अक्टूबर 2005 को
2. शहरी विकास से संबंधित JNNURM परियोजना का पूरा नाम क्या है?
उत्तर- Jawahar lal Nehru National Urban Rennovation Mission
3. राजस्थान में मगरा क्षेत्र विकास कार्यक्रम (MRDP) किन जिलों में संचालित किया गया?
उत्तर- राजसमंद, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, अजमेर व पाली
4. राज्य में महिला विकास कार्यक्रम कब शुरू किया गया?
उत्तर- 1984 में
5. राजस्थान में बालिकाओं के विकास के लिए किशोर बालिका योजना किस वर्ष में लागू की गई?
उत्तर- 1997-98
6. राजस्थान में स्कूल नहीं जाने वाली बालिकाओं के विकास के लिए कौनसी योजना लागू की गई?
उत्तर- किशोरी शक्ति योजना
7. किस योजना में किसी परिवार में दो या अधिक विकलांग होने पर राज्य सरकार द्वारा उसे बीपीएल परिवार की सुविधाएँ दिए जाने का प्रावधान है?
उत्तर- आस्था योजना में
8. राजस्थान में कॅरियर डे परियोजना के तहत माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में प्रतिवर्ष किस दिन कॅरियर डे मनाया जाने का प्रावधान है?
उत्तर- राष्ट्रीय युवा दिवस 12 जनवरी को
9. शिक्षा विभाग की कॅरियर डे योजना की राज्य स्तरीय नोडल एजेंसी कौनसा संस्थान है?
उत्तर- राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान (एसआईईआरटी) उदयपुर को
10. राजस्थान में अनिमिया नियंत्रण कार्यक्रम किसके सहयोग से संचालित है?
उत्तर- यूनिसेफ के
उत्तर- 7 अक्टूबर 2005 को
2. शहरी विकास से संबंधित JNNURM परियोजना का पूरा नाम क्या है?
उत्तर- Jawahar lal Nehru National Urban Rennovation Mission
3. राजस्थान में मगरा क्षेत्र विकास कार्यक्रम (MRDP) किन जिलों में संचालित किया गया?
उत्तर- राजसमंद, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, अजमेर व पाली
4. राज्य में महिला विकास कार्यक्रम कब शुरू किया गया?
उत्तर- 1984 में
5. राजस्थान में बालिकाओं के विकास के लिए किशोर बालिका योजना किस वर्ष में लागू की गई?
उत्तर- 1997-98
6. राजस्थान में स्कूल नहीं जाने वाली बालिकाओं के विकास के लिए कौनसी योजना लागू की गई?
उत्तर- किशोरी शक्ति योजना
7. किस योजना में किसी परिवार में दो या अधिक विकलांग होने पर राज्य सरकार द्वारा उसे बीपीएल परिवार की सुविधाएँ दिए जाने का प्रावधान है?
उत्तर- आस्था योजना में
8. राजस्थान में कॅरियर डे परियोजना के तहत माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में प्रतिवर्ष किस दिन कॅरियर डे मनाया जाने का प्रावधान है?
उत्तर- राष्ट्रीय युवा दिवस 12 जनवरी को
9. शिक्षा विभाग की कॅरियर डे योजना की राज्य स्तरीय नोडल एजेंसी कौनसा संस्थान है?
उत्तर- राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान (एसआईईआरटी) उदयपुर को
10. राजस्थान में अनिमिया नियंत्रण कार्यक्रम किसके सहयोग से संचालित है?
उत्तर- यूनिसेफ के
Comments
Post a Comment
Your comments are precious. Please give your suggestion for betterment of this blog. Thank you so much for visiting here and express feelings
आपकी टिप्पणियाँ बहुमूल्य हैं, कृपया अपने सुझाव अवश्य दें.. यहां पधारने तथा भाव प्रकट करने का बहुत बहुत आभार