Skip to main content

राज्य के बजट की प्रमुख घोषणाएं

राजस्थान बजट 2011-12



>50 हजार शिक्षकों की भर्ती की घोषणा, जिनमें संस्कृत शिक्षा के शिक्षक भी।
इसके लिए राइट टू एजूकेशन एक्ट तहत अध्यापक पात्रता परीक्षा { टी. ई. टी. } के लिए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अधिकृत किया गया।

> राज्य में उच्च माध्यमिक विद्यालयों के प्रथम ग्रेड शिक्षक व लैब टेक्नीशियनों के 25406 पदों की भर्ती होगी।

> रहवास वाले गाँवों के अतिरिक्त अन्य स्थानों पर छात्राओं के लिए 8 वीं कक्षा की शिक्षा प्राप्त करने पर साइकिल उपलब्ध कराने का प्रावधान। इसके लिए अंशदान राशि 300 से घटाकर 100 रुपए किया। 142 हजार छात्राएं लाभान्वित होंगी।

> विद्यार्थी सुरक्षा बीमा योजना में सभी स्कूली विद्यार्थियों का 1 लाख रुपए तक का बीमा किया जाएगा।

> जनजातीय क्षेत्र में एन. टी. टी. प्रशिक्षितों को नियुक्ति दी जाएगी।

> अध्यापक ग्रेड तीन के उर्दू शिक्षकों के 500 पदों पर नियुक्ति देने की घोषणा।

> आगामी वर्ष में प्रयोगशाला सहायकों के 200 पद भरे जाएंगे।

> कोटा में आई. आई. आई. टी. खोले जाने की घोषणा।

> इसके लिए निशुल्क भूमि व 45 करोड़ रुपए का अनुदान दिया जाएगा। इसकी सैद्धांतिक स्वीकृति केंद्र को भेजी गई है।

> ऊर्जा उत्पादन के लिए 12 हजार 600 करोड़ रुपए की योजना।

> सड़क निर्माण के लिए 4 हजार करोड़ रुपए का प्रावधान।

> 65 हजार किसानों को बिजली के कनेक्शन दिए जाने का प्रावधान।

> रेलवे लाइन के निर्माण पर राज्य द्वारा सहयोग पर जोर।

> जल प्रबंधन को बेहतर करने के लिए राजस्थान जल प्रबंधन व नियामक प्राधिकरण गठित करने की घोषणा।

> बीकानेर में हाइड्रोलॉजी व वाटर मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट बनाए जाने का प्रस्ताव।

> 30 हजार सैक्टर सिंचित क्षेत्र का विस्तार करना।

> 205 लघु सिंचाई परियोजना के लिए बाँध का निर्माण करने तथा पाँच लघु परियोजनाएं लाई जाएंगी।

> पंजाब स्थित इंदिरा गांधी नहर परियोजना के लिए भी योजना, 952 करोड़ रुपए दिए जाएंगे। फीडर की मरम्मत के लिए भी राशि स्वीकृत।

> 3400 करोड़ रुपए की मुख्यमंत्री आवास योजना की घोषणा। इस योजना में इंदिरा आवास योजना के अंतर्गत निर्मित आवासों के अतिरिक्त 2 लाख 80 हजार आवास बनाए जाने का प्रावधान। वर्ष 2012 व 2013 में दो - दो लाख अतिरिक्त आवास स्वीकृत किए जाएंगे। इसके लिए हुडको से ऋण लिया जाएगा।

> आगामी तीन वर्षों में 10 लाख ग्रामीण बीपीएल परिवारों को आवास दिए जाने का प्रावधान।


>1 लाख 58 हजार इंदिरा आवासों के निर्माण का प्रावधान।

> महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करने के लिए महिला अत्याचार निवारण संरक्षण विधेयक लाए जाने की घोषणा।

> 45 करोड़ रुपए महिलाओं संबंधी परियोजनाओं पर व्यय का प्रावधान।

> महिलाओं को निःशुल्क कंप्यूटर शिक्षा देने की घोषणा।

> पोषाहार के लिए 177 करोड़ रुपए का प्रावधान।

> विशेष पिछड़ा वर्ग के कल्याण के लिए पैकेज लागू किया जाएगा।

> मुख्यमंत्री हुनर विकास योजना प्रारंभ होगी।

> एस. सी., एस. टी. और पिछड़ा वर्ग के लिए छात्रवृत्ति 750 से बढ़ाकर 1250 रुपए की जाएगी।

> अल्पसंख्यकों के लिए राष्ट्रीय अल्पसंख्यक विकास निगम में राज्य की हिस्सा पूंजी 11 करोड़ 71 लाख रुपए की गई।

> संभागीय मुख्यालयों पर अल्पसंख्यक कन्या छात्रावास बनाए जाने की योजना।

> 4 लाख से अधिक बी. पी. एल. परिवारों के लिए सस्ता आटा दिए जाने की योजना।

> अल्पसंख्यकों को उद्योग स्थापित करने के लिए प्रशिक्षण दिए जाने की योजना।

> 200 मदरसों को उच्च प्राथमिक स्कूलों में बदला जाएगा। कंप्यूटर शिक्षा भी उपलब्ध कराई जाएगी।

> मदरसा बोर्ड के लिए नए भवन बनवाए जाएंगे।

> अजमेर भाषाई शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान पुन: खोला जाएगा।

> हज यात्रियों की सुविधाओं के लिए योजना में वक्फ बोर्ड को 50 लाख रुपए देने की घोषणा।

> उदयपुर व सहरिया क्षेत्र में पॉलीटेक्निक कॉलेज खोले जाने की घोषणा।


ये हुआ सस्ता :

पशु आहार, यूएचटी मिल्क, वेल्डिंग होल्डर व ग्लास, हस्त निर्मित ऊनी गलीचे, नमदे व हाथकती ऊन, जयपुरी रजाइयां, लाइमस्टोन, डेजर्ट कूलर, सीएफएल, एलईडी लैम्प, प्लास्टिक टंकियां, 500 तक के स्कूल बैग, डीटीएच व केबल टीवी , सिनेमा हॉल में मूवी देखना, गेहूं, दाल, चावल, केरोसीन, सब्जियां, गैस लाइटर, चकला, बेलन, चिमटा, इमाम दस्ता, मूसली, छलनी, थ्री स्टार होटल में खाना,धार्मिक संस्थाओं द्वारा संचालित भोजनालय में खाना सस्ता।

ये हुआ महंगा :

मोटर वाहन व पार्ट्स, मिनरल वाटर, तीन लाख से अधिक के वाहन, नवीन वाहनों पर ग्रीन टैक्स, स्टाम्प डयूटी पर सरचार्ज, हवाई जहाज के लिए एविएशन टर्बाइन फ्यूल पर कर बढ़ा, डीएलसी की दरों में पन्द्रह फीसदी की बढ़ोतरी, पान मसाला, तंबाकू उत्पादों पर चालीस फीसदी कर।

Comments

Popular posts from this blog

Civilization of Kalibanga- कालीबंगा की सभ्यता-
History of Rajasthan

कालीबंगा टीला कालीबंगा राजस्थान के हनुमानगढ़ ज़िले में घग्घर नदी ( प्राचीन सरस्वती नदी ) के बाएं शुष्क तट पर स्थित है। कालीबंगा की सभ्यता विश्व की प्राचीनतम सभ्यताओं में से एक है। इस सभ्यता का काल 3000 ई . पू . माना जाता है , किन्तु कालांतर में प्राकृतिक विषमताओं एवं विक्षोभों के कारण ये सभ्यता नष्ट हो गई । 1953 ई . में कालीबंगा की खोज का पुरातत्वविद् श्री ए . घोष ( अमलानंद घोष ) को जाता है । इस स्थान का उत्खनन कार्य सन् 19 61 से 1969 के मध्य ' श्री बी . बी . लाल ' , ' श्री बी . के . थापर ' , ' श्री डी . खरे ', के . एम . श्रीवास्तव एवं ' श्री एस . पी . श्रीवास्तव ' के निर्देशन में सम्पादित हुआ था । कालीबंगा की खुदाई में प्राक् हड़प्पा एवं हड़प्पाकालीन संस्कृति के अवशेष प्राप्त हुए हैं। इस उत्खनन से कालीबंगा ' आमरी , हड़प्पा व कोट दिजी ' ( सभी पाकिस्तान में ) के पश्चात हड़प्पा काल की सभ्यता का चतुर्थ स्थल बन गया। 1983 में काली

Baba Mohan Ram Mandir and Kali Kholi Dham Holi Mela

Baba Mohan Ram Mandir, Bhiwadi - बाबा मोहनराम मंदिर, भिवाड़ी साढ़े तीन सौ साल से आस्था का केंद्र हैं बाबा मोहनराम बाबा मोहनराम की तपोभूमि जिला अलवर में भिवाड़ी से 2 किलोमीटर दूर मिलकपुर गुर्जर गांव में है। बाबा मोहनराम का मंदिर गांव मिलकपुर के ''काली खोली''  में स्थित है। काली खोली वह जगह है जहां बाबा मोहन राम रहते हैं। मंदिर साल भर के दौरान, यात्रा के दौरान खुला रहता है। य ह पहाड़ी के शीर्ष पर स्थित है और 4-5 किमी की दूरी से देखा जा सकता है। खोली में बाबा मोहन राम के दर्शन के लिए आने वाली यात्रियों को आशीर्वाद देने के लिए हमेशा “अखण्ड ज्योति” जलती रहती है । मुख्य मेला साल में दो बार होली और रक्षाबंधन की दूज को भरता है। धूलंड़ी दोज के दिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु बाबा मोहन राम जी की ज्योत के दर्शन करने पहुंचते हैं। मेले में कई लोग मिलकपुर मंदिर से दंडौती लगाते हुए काली खोल मंदिर जाते हैं। श्रद्धालु मंदिर परिसर में स्थित एक पेड़ पर कलावा बांधकर मनौती मांगते हैं। इसके अलावा हर माह की दूज पर भी यह मेला भरता है, जिसमें बाबा की ज्योत के दर्शन करन

राजस्थान का जनगणना- 2011 के Provisional data अनुसार लिंगानुपात -

वर्ष 2011 की जनगणना के के Provisional data के अनुसार राजस्थान का कुल लिंगानुपात 926 स्त्रियाँ प्रति 1000 पुरुष है। वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार राजस्थान में 0-6 वर्ष की लिंगानुपात 888 स्त्रियाँ प्रति 1000 पुरुष है।   इसमें ग्रामीण क्षेत्र का लिंगानुपात (0-6 वर्ष ) 892 स्त्री प्रति 1000 पुरुष है तथा ग्रामीण क्षेत्र का लिंगानुपात (0-6 वर्ष ) 874 स्त्रियाँ प्रति 1000 पुरुष है। राजस्थान के सर्वोच्च लिंगानुपात वाले 5 जिले- 1 Dungarpur 990 2 Rajsamand 988 3 Pali 987 4 Pratapgarh* 982 5 Banswara 979 राजस्थान के न्यूनतम लिंगानुपात वाले 5 जिले- 1 Ganganagar 887 2 Bharatpur 877 3 Karauli 858 4 Jaisalmer 849 5 Dhaulpur 845 राजस्थान के सर्वोच्च लिंगानुपात (0-6 वर्ष ) वाले 5 जिले- 1. Banswara        934 2. Pratapgarh          933 3. Bhilwara            928 4. Udaipur             924 5. Dungarpur          922   राजस्