Skip to main content

राजस्थान के कला एवं संगीत संस्थान -
नाम और स्थान



1. रवीन्द्र मंच - जयपुर , स्थापना 1963

2. भारतीय लोक कला मंडल - उदयपुर , स्थापना 1952

3. राजस्थान संगीत नाटक अकादमी - जोधपुर , स्थापना 1957

4. राजस्थान संगीत संस्थान - जयपुर , स्थापना 1950

5. पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र - उदयपुर , स्थापना 1986

6. रूपायन संस्थान - बोरून्दा , जोधपुर

7. जवाहर कला केन्द्र - जयपुर

8. राजस्थान स्कूल ऑफ आर्टस - जयपुर

9. कत्थक केन्द्र - जयपुर , स्थापना 1978

10. पं झाब्बरमल शोध संस्थान - जयपुर

11. राजस्थान ललित कला अकादमी - जयपुर , स्थापना 1957

12. महाराणा कुंभा संगीत संस्थान - उदयपुर

13. मीरा कला मंदिर - उदयपुर

14. गुरु नानक संस्थान - जयपुर

15. नाट्य विभाग , राजस्थान विश्वविद्यालय - जयपुर , स्थापना 1977

Comments

Popular posts from this blog

Civilization of Kalibanga- कालीबंगा की सभ्यता-
History of Rajasthan

कालीबंगा टीला कालीबंगा राजस्थान के हनुमानगढ़ ज़िले में घग्घर नदी ( प्राचीन सरस्वती नदी ) के बाएं शुष्क तट पर स्थित है। कालीबंगा की सभ्यता विश्व की प्राचीनतम सभ्यताओं में से एक है। इस सभ्यता का काल 3000 ई . पू . माना जाता है , किन्तु कालांतर में प्राकृतिक विषमताओं एवं विक्षोभों के कारण ये सभ्यता नष्ट हो गई । 1953 ई . में कालीबंगा की खोज का पुरातत्वविद् श्री ए . घोष ( अमलानंद घोष ) को जाता है । इस स्थान का उत्खनन कार्य सन् 19 61 से 1969 के मध्य ' श्री बी . बी . लाल ' , ' श्री बी . के . थापर ' , ' श्री डी . खरे ', के . एम . श्रीवास्तव एवं ' श्री एस . पी . श्रीवास्तव ' के निर्देशन में सम्पादित हुआ था । कालीबंगा की खुदाई में प्राक् हड़प्पा एवं हड़प्पाकालीन संस्कृति के अवशेष प्राप्त हुए हैं। इस उत्खनन से कालीबंगा ' आमरी , हड़प्पा व कोट दिजी ' ( सभी पाकिस्तान में ) के पश्चात हड़प्पा काल की सभ्यता का चतुर्थ स्थल बन गया। 1983 में काली

राजस्थान का जनगणना- 2011 के Provisional data अनुसार लिंगानुपात -

वर्ष 2011 की जनगणना के के Provisional data के अनुसार राजस्थान का कुल लिंगानुपात 926 स्त्रियाँ प्रति 1000 पुरुष है। वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार राजस्थान में 0-6 वर्ष की लिंगानुपात 888 स्त्रियाँ प्रति 1000 पुरुष है।   इसमें ग्रामीण क्षेत्र का लिंगानुपात (0-6 वर्ष ) 892 स्त्री प्रति 1000 पुरुष है तथा ग्रामीण क्षेत्र का लिंगानुपात (0-6 वर्ष ) 874 स्त्रियाँ प्रति 1000 पुरुष है। राजस्थान के सर्वोच्च लिंगानुपात वाले 5 जिले- 1 Dungarpur 990 2 Rajsamand 988 3 Pali 987 4 Pratapgarh* 982 5 Banswara 979 राजस्थान के न्यूनतम लिंगानुपात वाले 5 जिले- 1 Ganganagar 887 2 Bharatpur 877 3 Karauli 858 4 Jaisalmer 849 5 Dhaulpur 845 राजस्थान के सर्वोच्च लिंगानुपात (0-6 वर्ष ) वाले 5 जिले- 1. Banswara        934 2. Pratapgarh          933 3. Bhilwara            928 4. Udaipur             924 5. Dungarpur          922   राजस्

Rajasthan's position and extent - राजस्थान की भौगोलिक स्थिति एवं विस्तार

Rajasthan's position and extent - राजस्थान की भौगोलिक स्थिति एवं विस्तार 1.      राजस्थान भारत के पश्चिमी भाग में 23 डिग्री 3 मिनट उत्तरी अक्षांश से लेकर 30 डिग्री 12 मिनट उत्तरी अक्षांश के मध्य तथा 69 डिग्री 30 मिनट पूर्वी देशांतर से 78 डिग्री 17 मिनट पूर्वी देशांतर के मध्य स्थित है । 2.       राजस्थान की पश्चिमी सीमा पाकिस्तान से लगी है। 3.    राजस्थान के उत्तर में पंजाब , पूर्व में उत्तर प्रदेश , उत्तर - पूर्व में हरियाणा , दक्षिण - पूर्व में मध्य प्रदेश और दक्षिण पश्चिम में गुजरात राज्य स्थित है। 4.       राजस्थान राज्य का क्षेत्रफल लगभग 3 , 42,239 वर्ग किलोमीटर है। 5.      भौगोलिक दृष्टि से राजस्थान के पूर्व में गंगा - यमुना नदियों के मैदान , दक्षिण - पश्चिम में गुजरात के उपजाऊ मैदान , दक्षिण में मालवा का पठार तथा उत्तर एवं उत्तर - पूर्व में सतलज व्यास नदियों के मैदान से घिरा है। 6.       इसका पूर्व से पश्चिम का विस्तार 869 किलोमीटर और उत्तर से दक्षिण