राजस्थान के मेले एवं महोत्सव -
पर्यटन विभाग के अनुसार
(i)
ऊँट महोत्सव , बीकानेर, 18 - 19 जनवरी, 2011 पोष शुक्ल चतुर्दशी व पूर्णिमा
(ii)
रामदेवजी का पशु मेला, नागौर,
10 - 13 फरवरी, 2011 माघ शुक्ल चतुर्दशी से फाल्गुन कृष्ण तृतीया
(iii)
मरू महोत्सव, जैसलमेर,
16 से 18 फरवरी, 2011 माघ शुक्ल त्रयोदशी से पूर्णिमा
(iv)
बेणेश्वर मेला, बेणेश्वर धाम, डूंगरपुर,
14 से 18 फरवरी, 2011 माघ शुक्ल 11 से पूर्णिमा
(v)
ब्रज महोत्सव भरतपुर,
प्रतिवर्ष 2 से 4 फरवरी
(vi)
हाथी महोत्सव, जयपुर,
19 मार्च, 2011 फाल्गुन पूर्णिमा
(vii)
कैलादेवी मेला, करौली,
31 मार्च, 2011
(viii)
गणगौर मेला, जयपुर,
6 से 7 अप्रैल, 2011 चैत्र शुक्ल तृतीया से चतुर्थी
(ix)
मेवाड़ महोत्सव, उदयपुर,
6 से 8 अप्रैल, 2011 चैत्र शुक्ल तृतीया से पंचमी
(x)
महावीरजी मेला, श्रीमहावीरजी, जिला-करौली,
12 से 18 अप्रैल, 2011 चैत्र शुक्ल नवमी से पूर्णिमा
(xi)
ग्रीष्म महोत्सव, माउंट आबू,
15 से 17 मई, 2011
(xii)
तीज महोत्सव, जयपुर,
2 से 3 अगस्त, 2011 श्रावण शुक्ल तृतीया से चतुर्थी
(xiii)
कजली तीज मेला, बूँदी,
15 से 16 अगस्त, 2011 भाद्रपद कृष्ण 3 से 4 तक
(xiv)
दशहरा मेला, कोटा,
4 से 6 अक्टूबर, 2011
अश्विन शुक्ल 8 से 10
(xv)
मत्स्य महोत्सव, अलवर,
4 से 5 अक्टूबर, 2011
(xvi)
मारवाड उत्सव, जोधपुर,
10 से 11 अक्टूबर, 2011 अश्विन शुक्ल चतुर्दशी से पूर्णिमा
(xvii)
पुष्कर मेला, अजमेर,
13 से 21 नवंबर, 2011
(xviii)
चंद्रभागा मेला, झालावाड़
9 से 11 नवंबर, 2011 कार्तिक शुक्ल 14 से मार्गशीर्ष कृष्ण 1
(xix)
शीत महोत्सव, माउंट आबू, प्रतिवर्ष 29 से 31 दिसंबर
(xx)
बूँदी महोत्सव, बूँदी
14 से 16 नवंबर, 2011
राजस्थान के प्रसिद्ध पशु मेले
1. मल्लीनाथ पशु मेला - तिलवाड़ा, बाड़मेर
2. तेजाजी पशु मेला - परबतसर, नागौर
3. गोगामेड़ी पशु मेला - गोगामेड़ी हनुमानगढ़
4. जसवंत प्रदर्शनी एवं पशु मेला - भरतपुर
5. गोमती सागर पशु मेला - झालरापाटन, झालावाड़
6. रामदेव पशु मेला - नागौर
7. कार्तिक पशु मेला - पुष्कर
8. बहरोड पशु मेला - बहरोड, अलवर
9. चंद्रभागा पशु मेला - झालरापाटन, झालावाड़
10. महाशिवरात्रि पशु मेला - करौली
11. बलदेव पशु मेला - मेड़ता सिटी, नागौर
राजस्थान के पशु मेलों से संबंधित विशेष तथ्य
1. राजस्थान का सबसे बड़ा रंगीन मेला - पुष्कर मेला
2. मुस्लिमों का सबसे बड़ा मेला - अजमेर का ख्वाजा साहब का उर्स
3. जैनियों का सबसे बड़ा मेला - महावीरजी का मेला
4. आदिवासियों का सबसे बड़ा मेला - बेणेश्वर मेला
5. सिखों का सबसे बड़ा मेला - साहबा मेला
6. जाँगल प्रदेश का सबसे बड़ा मेला - कोलायत जी का मेला बीकानेर
7. मेरवाड़ा का सबसे बड़ा मेला - पुष्कर मेला
8. वृक्षों से संबंधित सबसे बड़ा मेला - खेजड़ली मेला, खेजड़ली जोधपुर
9. हाड़ौती का सबसे बड़ा मेला - सीताबाड़ी मेला
10. हिन्दू जैन सद्भाव का मेला - ऋषभदेव जी का मेला, उदयपुर
11. मत्स्य प्रदेश का सबसे बड़ा मेला - भर्तृहरि मेला, अलवर
12. सांप्रदायिक सद्भाव का सबसे बड़ा मेला - रामदेवरा मेला, जैसलमेर
Wow Very nice, thank you.
ReplyDeleteOdia Spiritual Book Amrutabanee
Order Odia Books
Odia Books Online