Skip to main content

Posts

Showing posts with the label राजस्थान समसामयिक घटनाचक्र

राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष एवं राज्यसभा संसद श्री मदन लाल सैनी का निधन

राजस्थान भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अध्यक्ष एवं राज्यसभा संसद श्री मदन लाल सैनी का फेफड़ों में संक्रमण के कारण नई दिल्ली में निधन हो गया। 75 वर्षीय श्री मदन लाल सैनी की पिछले कई दिनों से सेहत खराब थी तथा इसी के चलते उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था, जहां 24 जून को उनका आज निधन हो गया। ज्ञातव्य है कि श्री मदन लाल सैनी को पिछले साल जून में ही राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष के रूप में चुना गया था। उस वक्त के अध्यक्ष श्री अशोक परनामी के पार्टी प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने बाद पार्टी में हुए ढाई महीने तक के गहन मंथन के बाद आखिर में मदन लाल सैनी को पार्टी अध्यक्ष बनाने पर सहमति बनी थी। 1952 में राष्ट्रीय स्वयंसेवक से जुड़े श्री सैनी जनसंघ के समय से ही राजनीति में सक्रिय रहे हैं। उन्होंने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् (एबीवीपी) के प्रदेश मंत्री का पद भी संभाला था। विद्यार्थी यूनियन, श्री कल्याण कालेज, सीकर के अध्यक्ष निर्वाचित हुए। वे 1990 में झुंझुनूं जिले के उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहे हैं तथा तथा 1991 व 1996 में लोकसभा में भाजपा के झुंझु

Current GK Rajasthan-Februuary, March 2019

राजस्थान को बेस्ट हैरिटेज डेस्टिनेशन  कैटेगरी में राव जोधा डेजर्ट रॉक पार्क, जोधपुर के लिए अवार्ड’’ नई दिल्ली, 25 फरवरी। राजस्थान के पर्यटन मंत्री श्री विश्वेन्द्र सिंह ने सोमवार को नई दिल्ली के होटल ताज महल में एक प्रतिष्ठित मैगज़ीन समूह द्वारा आयोजित पर्यटन अवार्ड समारोह में राजस्थान को ’बेस्ट हैरिटेज डेस्टिनेशन’ कैटेगरी में ’राव जोधा डेजर्ट रॉक पार्क, जोधपुर’ के लिए प्रदत्त अवार्ड ग्रहण किया।’  थेवा कलाकार प्रतापगढ़ के पद्मश्री महेश राज सोनी का निधन प्रतापगढ़ के पद्मश्री महेश राज सोनी का निधन जयपुर में ह्रदय गति रुकने से हो गया।  12 अगस्त 1954 को जन्मे महेश राज सोनी को  थेवा कला क्षेत्र में  8 अप्रेल 2015  को  पद्मश्री पुरस्कार प्राप्त हुआ।  देश-दुनिया में प्रतापगढ़ की थेवा कला के लोग कायल है। इस कला को ख्याति दिलाने वाले स्थानीय राजसोनी परिवार के ही पद्मश्री महेशराज सोनी इस उम्र में भी थेवा कला के प्रति अपने प्रेम के चलते कार्यरत थे। इस कला का काम पूरी दुनिया में कहीं होता है तो वह राजस्थान के प्रतापगढ़ में ही। महेशराज सोनी को पद्मश्री के अलावा भी कई बड़े पु

पोकरण मे पिनाका मिसाइल का सफल परीक्षण

पोकरण में 120 किमी तक मारने की क्षमता रखने वाली पिनाका मिसाइल का सफल परीक्षण- पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में सोमवार को डीआरडीओ ने देश में विकसित की गई पिनाका मिसाइल के तीसरे व एडवांस वर्जन का सफल परीक्षण किया। पिनाका मिसाइल में पहली बार एडवांस नेवीगेशन व कंट्रोल सिस्टम लगाया गया। इनकी सहायता से अब यह अपने लक्ष्य को पहचान कर एकदम सटीक प्रहार करने में सक्षम हो गई है। परीक्षण में यह अपने दोनों नए मानकों पर एकदम खरी उतरी। डीआरडीओ की ओर से बताया गया कि आज के परीक्षण में पिनाका मिसाइल ने अपने लक्ष्य पर पहले से निर्धारित मानक के अनुरूप प्रहार कर उसे ध्वस्त कर दिया। टेलीमीटरी सिस्टम के माध्यम से पिनाका मिसाइल का दागने के बाद से पूरी नजर रखी गई। इस दौरान उसे लक्ष्य तक पहुंचने के रास्ते की गति और घुमाव को परखा गया। डीआरडीओ की तरफ से कहा गया कि आशा के अनुरूप ही इसने अपना रास्ता तय कर लक्ष्य पर प्रहार किया। इस प्रकार सभी मानकों पर यह एकदम सही रही। इस मिसाइल के पहले दो वर्जन की मारक क्षमता 40 व 75 किमी. थी। इस तीसरे वर्जन की क्षमता 120 किमी. की गई है। क्या है पिनाका का अर्थ- पिनाक भग

राजस्थान में लोकसभा चुनाव दो चरणों में 29 अप्रेल और 6 मई को

राज्य में लोकसभा चुनाव का कार्यक्रम घोषित  29 अप्रेल और 6 मई को होगा मतदान, मतगणना 23 मई को - राज्य भर में आज से प्रभावी होगी आचार संहिता - 4 करोड़ 86 लाख से ज्यादा मतदाता कर सकेंगे मताधिकार का इस्तेमाल  जयपुर, 10 मार्च। भारत निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव-2019 के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। चुनाव कार्यक्रम के अनुसार प्रदेश की सभी 25 सीटों के लिए दो चरणों में मतदान कराया जाएगा। पहले चरण में 29 अप्रेल और दूसरे चरण में 6 मई को मतदान कराया जाएगा। सभी सीटों के लिए मतगणना 23 मई को करवाई जाएगी। राज्य में कुल 4 करोड़ 86 लाख 3 हजार 329 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। चुनाव घोषणा के साथ ही राज्य में आदर्श आचार संहिता भी तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है।  मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री आनंद कुमार ने रविवार को शासन सचिवालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने के साथ ही प्रदेश में स्थानान्तरण एवं नियुक्तियों पर रोक लग गई है। अति आवश्यक होने पर राज्य सरकार निर्वाचन आयोग से मंजूरी लेने के बाद ही अधिकारियों एवं कर्

राजस्थान को मिला बर्लिन में सर्वश्रेष्ठ हेरिटेज डेस्टिनेशन का पुरस्कार

राजस्थान को मिला बर्लिन में सर्वश्रेष्ठ हेरिटेज डेस्टिनेशन का पुरस्कार  जयपुर, 8 मार्च। बर्लिन (जर्मनी) में चल रहे अन्तर्राष्ट्रीय पर्यटन सम्मेलन, आई.टी.बी. में राजस्थान पर्यटन को सर्वश्रेष्ठ हेरिटेज डेस्टिनेशन पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार पेसेफिक एरिया ट्रैवल राइटर्स एसोसिएशन के बर्लिन में आयोजित वार्षिक पुरस्कार समारोह के दौरान राज्य की प्रमुख शासन सचिव, पर्यटन श्रीमती श्रेया गुहा ने प्राप्त किया। उल्लेखनीय है कि राजस्थान पर्यटन द्वारा बर्लिन, जर्मनी में 6 से 10 मार्च तक चल रहे अन्तर्राष्ट्रीय पर्यटन सम्मेलन में भाग लिया जा रहा है। यह सम्मेलन विश्व का सबसे बड़ा पर्यटन मेला है, जिसमें 180 देशों के प्रतिनिधियों द्वारा भाग लिया जाता है। उम्मीद है आपको ये लेख पसंद आया होगा, कैसा लगा आप जरुर नीचे comment करके बताइएगा। अगर कोई सुझाव देना चाहते हो तो जरुर दीजिये जिससे हम आपके लिए कुछ नया कर सके। हमारे Blog को अभी तक अगर आप Subscribe नहीं किया है तो जरुर Subscribe करें।  जय हिंद, जय भारत, धन्यवाद।

बाड़मेर की रुमा देवी को नारी शक्ति पुरस्कार, राष्ट्रपति ने किया सम्मानित

नारी शक्ति पुरस्कार से नवाजी गई बाड़मेर की रुमा देवी, राष्ट्रपति ने किया सम्मानित जयपुर 08 मार्च। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर सरहदी रेगिस्तानी जिले बाड़मेर की  ग्रामीण विकास एवं चेतना संस्थान की अध्यक्ष रुमा देवी को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा राष्ट्रपति भवन में भारत में महिलाओं के सर्वोच्च नागरिक सम्मान “ नारी शक्ति पुरस्कार ” प्रदान कर सम्मानित किया गया द्य पुरस्कार में उन्हें प्रशस्ति पत्र के साथ एक लाख रुपये की राशि प्रदान की गई । राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा राष्ट्रपति भवन में आयोजित सम्मान समारोह में देशभर की चुनिदा 41 महिलाओं व 3 संस्थानों को यह सम्मान प्रदान किया गया। महिला व बाल विकास मंत्रालय महिला शक्तिकरण के क्षेत्र में विशेष योगदान देने वाली महिलाओं को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर नारी शक्ति पुरस्कार प्रदान करती है। इस अवसर पर सम्मानित रुमा देवी ने कहा कि यह मेरे लिए बहुत गौरव का क्षण है । देश के प्रथम व्यक्ति के हाथों यह सम्मान पाकर मैं अभिभूत हूं। ऎसा लग रहा है जैसे हस्तशिल्प का कार्य करने वाली हजारों महिलाएं इस सम्मान को पाकर गौरवान

प्रदेश में सहकारी क्षेत्र में सुपर स्टोर की श्रंखला होगी शुरू, ग्रामीण क्षेत्र में भी खुलेंगे सुपर स्टोर

प्रदेश में सहकारी क्षेत्र में सुपर स्टोर की श्रंखला होगी शुरू, ग्रामीण क्षेत्र में भी खुलेंगे सुपर स्टोर जयपुर में स्वेज फार्म पर शुरू हुआ सहकारी सुपर स्टोर जयपुर, 4 फरवरी। सहकारिता मंत्री श्री उदय लाल आंजना ने कहा कि हम प्रदेश के सहकारी क्षेत्र में सुपर स्टोर की श्रंखला शुरू करने जा रहे हैं ताकि उपभोक्ताओं को उच्च गुणवत्ता युक्त उत्पाद एक ही छत के नीचे उचित मूल्य पर मुहैया कराये जा सकें। उन्होंने कहा कि इसी कड़ी में जयपुर में न्यू सांगानेर रोड स्थित स्वेज फार्म पर सुपर स्टोर की शुरूआत की गई है। अकेले जयपुर में ही ऎसे 13 और स्टोर खोले जायेंगे। सुपर स्टोर के कन्सेप्ट को ग्राम स्तर पर ले जाया जाएगा ताकि ग्रामीण क्षेत्र में ब्राण्डेड उत्पाद उपलब्ध हो सके। इस दो मंजिला सुपर स्टोर के माध्यम से 4 हजार से अधिक उत्पाद उपलब्ध होंगे। यहां प्रतिष्ठित कम्पनियों के उत्पादों के अलावा कॉनफैड के स्वयं के मसाला प्लाण्ट में उत्पादित शु़द्ध उपहार एगमार्क मसाले, रेडी टू ईट उत्पाद, किचन वेयर व टूल्स, सौन्दर्य प्रसाधन की पूरी रेंज, तथा टॉयलेटरीज व स्टेशनरी आईटम्स उपलब्ध होंगे।  अभी प्रदेश म

Rajasthan Current Affairs - January- 2019

राजस्थान समसामयिक घटनाचक्र -जनवरी 2019 ‘काम मांगों' विशेष अभियान 5 जनवरी से महात्मा गांधी नरेगा योजना अन्तर्गत प्रदेश की सभी ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर नवीन जॉब कार्ड जारी करने, जारी जॉब कार्ड का सत्यापन के लिए 5 से 20 जनवरी तक प्रत्येक ग्राम मुख्यालय पर काम मांगों का विशेष अभियान के रूप में दो दिवसीय रोजगार दिवस का आयोजन किया गया।  रोजगार दिवस में महात्मा गांधी नरेगा योजना के अन्तर्गत फार्म नं. 6 उपलब्ध कराना एवं फार्म नं. 6 की दिनांकित रसीद भी आवश्यक रूप से आवेदनकर्ता को उपलब्ध कराई गई। वंचित ग्रामीण परिवार जो अकुशल कार्य करने के इच्छुक है, के नवीन जॉब कार्ड जारी करना तथा दो दिवसीय शिविर के पश्चात प्रत्येक गुरूवार को भी नियमित रूप से रोजगार दिवस मनाया जाना सुनिश्चित करने एवं रोजगार दिवस आयोजन किए जाने की प्रगति की भी समीक्षा करने के निर्देश हैं। विशेष शिविरों के दौरान निम्नांकित कार्य का प्रावधान है- श्रमिकों को महात्मा गांधी नरेगा योजना से संबंधित अधिकारों की जानकारी देना रोजगार के इच्छुक परिवारों को फार्म नं. 6 भरवाकर रसीद प्रदान करना  श्रमि