Vedaranya Heritage and Healing Festival will be held at Ramgarh Shekhawati रामगढ़ शेखावाटी में 12 से 15 फरवरी, 2021 तक आयोजित होगा वेदारण्या हेरिटेज एंड हीलिंग फेस्टिवल
रामगढ़ शेखावाटी में 12 से 15 फरवरी, 2021 तक आयोजित होगा वेदारण्या हेरिटेज एंड हीलिंग फेस्टिवल जयपुर में एक प्रेस कार्यक्रम में प्रमुख आवासीय आयुक्त श्रीमती रोली सिंह ने बताया कि राजस्थान सरकार और श्रुति फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान से राजस्थान के रामगढ़ शेखावाटी में 12 से 15 फरवरी, 2021 तक “वेदारण्या हेरिटेज एंड हीलिंग फेस्टिवल ( VHAH Fest 2021)'' आयोजित किया जायेगा। सीकर जिले का रामगढ़ शेखावाटी देश और दुनिया में वहां के सेठों की बनाई गई हवेलियों के लिए प्रसिद्ध है। इस क्षेत्र को ‘वर्ल्ड कैपिटल ऑफ वॉल पेंटिंग’ के लिए जाना जाता है तथा इसे दुनिया की सबसे बड़ी ओपन-एयर आर्ट गैलरी भी कहा जाता है। इस क्षेत्र में उस दौर के सेठों द्वारा बनाई गई हवेलियां राजस्थान की कला और संस्कृति का जीता जागता उदाहरण है। इस फेस्टीवल के माध्यम से शेखावाटी की सांस्कृतिक और ऎतिहासिक धरोहरों को बचाने और संरक्षित करने में मदद मिलेगी। श्रुति फाउंडेशन राज्य सरकार से मिलकर रामगढ़ शेखावाटी में वर्ष 2016 से इस उत्सव का आयोजन कर रहा है। यह फाउंडेशन शेखावाटी क्षेत्र के कलाकारों की कला और इस क्षेत्र की ऎतिहासि