Skip to main content

Posts

पंचायती राज में सुधार के लिए राजस्थान को एक करोड़ का पुरस्कार
(Rajasthan current GK.)

प्रदेश में पंचायती राज व्यवस्थाओं में सुधार तथा पांच विषयों को पूर्णरूपेण पंचायती राज में हस्तांतरित करने संबंधी लिए गए ऐतिहासिक निर्णय करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा राजस्थान को एक करोड़ रूपए का नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। नई दिल्ली के विज्ञान भवन में 24 अप्रैल 2012 को तीसरे पंचायती राज दिवस पर आयोजित एक दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन में केंद्रीय जनजाति मामलों एवं पंचायती राज मंत्री श्री वी. किशोर चंद्र देव एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री जयराम रमेश से यह पुरस्कार राजस्थान के ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री श्री महेन्द्रजीत सिंह मालवीय ने प्राप्त किया। इस के साथ ही सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए दौसा जिले की सैंथल ग्राम पंचायत की सरपंच विमला देवी मीणा को राष्ट्रीय गौरव ग्राम सभा पुरस्कार-2012 से भी सम्मानित किया गया। पुरस्कार स्वरूप उन्हें पांच लाख रूपए नगद दिए गए, जो पंचायत के विकास में खर्च किए जाएंगे। इस सम्मेलन में प्रदेश की ओर से 8 जिला प्रमुख, 15 प्रधान और 22 सरपंच भी शामिल हुए। इसके साथ ही पंचायत सशक्तिकरण एवं प्रोत्साहन योजना (प्यास) के तहत नकद पुरस्कार पाने वाले जनप

राजस्थान समसामयिक घटनाचक्र-
उस्ताद कमरुद्दीन खां प्रतिष्ठित राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार से सम्मानित

राजस्थान की मरूधरा में सोने की भाँति दैदीप्यमान स्वर्ण नगरी जैसलमेर कला व साहित्य के स्वर्ण से भी कीमती रत्नों की अनमोल खान के रूप में भी पहचानी जाती है। यहाँ की विश्व प्रसिद्ध चित्रकला के साथ साथ पारंपरिक लोकसंगीत , लोक गायन व नृत्य ने पूरी दुनिया में अपना परचम फहरा कर मरूप्रदेश का नाम रोशन किया है। रेत के महासागर से सात समन्दर पार तक अपने लोक संगीत की सरिताएँ बहाने वाले कई मशहूर कलाकारों ने इस वीर धरा को गौरवांवित किया है। विश्व के कला परिदृश्य में प्रसिद्ध राजस्थानी कलाकारों में एक लोक कलाकार कमरूद्दीन खाँ भी अपनी अनूठी पहचान रखते हैं। आलमखाना घराने की सांगीतिक परम्परा के वाहक तथा लम्बे समय से राजस्थानी लोकसंगीत के लिए समर्पित विश्वविख्यात लोक कलाकार उस्ताद कमरुद्दीन खां को 7 मार्च को गुजरात लोक कला फाउण्डेशन , अहमदाबाद ने सन् 2012 के प्रतिष्ठित राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया है। इसके तहत उन्हें 11 हजार रुपए नकद पुरस्कार , स्मृति चिह्न , सम्मान-पत्र शॉल आदि से दिए गए। कमरुदीन खां का परिचय- उस्ताद कमरुदीन खां का जन्म 1 जनवरी सन् 1961 को प्रस