Skip to main content

Posts

Rajasthan Current GK-
राजस्थान समसामयिक सामान्य ज्ञान

उदयपुर के भूपेंद्र व्यास ने जीते कॉमनवेल्थ पावर लिफ्टिँग में 7 स्वर्ण उदयपुर के खिलाड़ी भूपेंद्र व्यास ने दमदार प्रदर्शन करते हुए लंदन में दिसंबर माह में आयोजित हुई कॉमनवेल्थ इक्यूप्ड एवं अनइक्यूप्ड पावर लिफ्टिँग तथा बैंचप्रेस चैम्पियनशिप-2011 में 7 स्वर्ण और एक रजत पदक हासिल कर भारतीय टीम का नाम रोशन किया है। राजस्थान पुलिस में कार्यरत श्री व्यास ने 74 किलोग्राम वर्ग में व्यक्तिगत स्पर्धा में 5 स्वर्ण तथा 1 रजत जीती जबकि टीम स्पर्धा में 2 स्वर्ण जीतने में भी उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है। इससे पूर्व श्री व्यास ने पिछले वर्ष मंगोलिया में आयोजित हुई एशियन पावर लिफ्टिँग चैम्पियनशिप में भी व्यक्तिगत स्पर्धा में दो स्वर्ण, एक कांस्य तथा टीम स्पर्धा में एक रजत सहित कुल 4 पदक जीते थे। लंदन में हुई इस चैम्पियनशिप में राजस्थान पुलिस में हैड कांस्टेबल जोधपुर के मनोहरसिंह भी चार रजत पदक जीत कर लौटे हैं। मनोहर सिंह ने वहां ऑवर ऑल, स्क्वेट, बेंच प्रेस और डेड लिफ्ट में रजत पदक जीते। गौरतलब है कि 42 सदस्यीय भारतीय पॉवर लिफ्टिंग टीम में राजस्थान से मनोहर सिंह और उदयपुर के भूपेंद्र कुमार व्यास

राजस्थानी भाषा के अतुल कनक को 2011 का केन्द्रीय साहित्य अकादमी पुरस्कार मिलेगा
Current GK

हिन्दी के लोकप्रिय कथाकार काशीनाथ सिंह सहित 22 भारतीय भाषाओं के रचनाकारों को 21 दिसंबर को वर्ष 2011 के साहित्य अकादमी पुरस्कार के लिए चुना गया। साहित्य अकादमी के उपाध्यक्ष विश्वनाथ तिवारी के अनुसार अकादमी अध्यक्ष सुनील गंगोपाध्याय की अध्यक्षता में कार्यकारी मंडल की बैठक में अकादमी द्वारा मान्यता प्राप्त 24 भाषाओं में से 22 भाषाओं की पुस्तकों को उनके निर्णायक मंडलों द्वारा वर्ष 2011 के साहित्य अकादमी पुरस्कार के लिए चुना गया। मैथिली के पुरस्कार की घोषणा बाद में की जाएगी तथा नेपाली के लिए किसी रचनाकार को नहीं चुना गया है। मैथिली भाषा के निर्णायक मंडल की बैठक नहीं हो पाने के कारण इसके लिए किसी पुस्तक का चयन नहीं किया जा सका तथा शीघ्र ही इसकी घोषणा कर दी जाएगी जबकि तकनीकी कारणों से नेपाली भाषा के लिए किसी पुस्तक को नहीं चुना गया है। हिन्दी में काशीनाथ सिंह के उपन्यास ‘रेहन पर रग्घू’ को अकादमी पुरस्कार के लिए चुना गया। इसके अतिरिक्त निम्नांकित छह भाषाओं के उपन्यासकारों को पुरस्कृत किया गया- 1. राजस्थानी के लिए अतुल कनक (जून जातरा) 2. मणिपुरी- क्षेत्री बीर (नंगबु डगाईबाड़ा) 3. उड़िय

"राजस्थान के विविध रंग"वेब पत्रिका ने एक वर्ष में 1 लाख पेज प्रिव्यू के जादुई आँकड़े को छुआ

आज अत्यंत हर्ष का विषय है कि इस ब्लॉग ने 1 लाख पेज प्रिव्यू के आँकड़े को पार किया है। हमने यह प्रयास गत वर्ष दिसंबर माह में उस समय प्रारंभ किया था जब हमने ये पाया कि राजस्थान के बारे में इंटरनेट पर हिंदी में सामग्री का अभाव है। धीरे धीरे हम प्रयास करते गए और एक वर्ष में लगभग 400 पोस्ट आपके लिए लिखे जिसमें राजस्थान की कला व संस्कृति के अतिरिक्त राजस्थान सामान्य ज्ञान, राजस्थान समसामयिक घटना चक्र, राजस्थान की कल्याणकारी योजनाएँ तथा क्विज पर पोस्ट प्रकाशित किए गए। कंप्यूटर के अभाव के कारण ये लगभग सभी पोस्ट मोबाइल से ही तैयार किए गए। मोबाइल से तैयार करने के इस कार्य में अत्यंत श्रम लगा। इस बीच उस समय हमें नकारात्मक उत्प्रेरणा मिली जब कतिपय वेबसाइटस और ब्लॉग ने हमारी अत्यंत मेहनत से तैयार की गई तथा इस ब्लॉग पर प्रकाशित सामग्री को कॉपी करके अपने वहाँ प्रकाशित कर दिया। इसने मानसिक रूप से हमें उद्वेलित कर दिया किंतु कुछ ही दिनों बाद इससे उबर कर हमने पुनः लिखना जारी किया तथा आज इस मुकाम पर कदम रखा है। एक लाख की पेज प्रिव्यू के जादुई आँकड़े को पार करने में आप सभी पाठकों का स्नेह परिलक्षित हो रहा ह

Rajasthan GK Quiz
राजस्थान सामान्य ज्ञान क्विज- 22 दिसंबर 2011

1. धौलपुर जिले के बाड़ी कस्बे से 2 किमी दूरी पर धौलपुर बाड़ी रोड पर एक विशाल पक्की झील स्थित है, जिसे बादशाह जहांगीर के मनसबदार सुलेहखां ने 1622 ई. बनवाया था। यह झील विदेशी पक्षियों का नया शीतकालीन बसेरा बन गया है। इस झील का नाम क्या है? उत्तर- तालाब -ए - शाही 2. सभी तीर्थों का भान्जा कहा जाने वाले धौलपुर जिले में स्थित इस तीर्थ स्थल पर प्रतिवर्ष भादों की देवछट को बहुत बड़ा मेला लगता है, जिसमें हजारों की संख्या में दूर-दूर से श्रद्धालु आते हैं। इसका नाम क्या है? उत्तर- मचकुण्ड 3. जयानक भट्ट रचित पुस्तक ‘पृथ्वीराज विजय’ किस भाषा में है? उत्तर- संस्कृत 4. हिन्दू मुस्लिम एकता की प्रतीक मौनी सिद्ध बाबा की मजार कहाँ स्थित है? उत्तर- धौलपुर में 5. बाला किला कहाँ स्थित है? उत्तर- अलवर में 6. कवि पृथ्वीराज राठौड़ की रचनाएं किस भाषा में थी? उत्तर-​ डिंगल 7. आहाड़ के संस्कृत भाषा के 977 ईस्वी के किस शिलालेख में मेवाड़ के तीन राजाओं अल्लट, नरवाहन तथा शक्तिकुमार के नामों के उल्लेख है? उत्तर- देवकुलिका शिलालेख 8. राजस्थानी के किस लेखक को राजस्थानी जुबान की मशाल कहा जाता है?

Rajasthan GK Quiz-
राजस्थान सामान्य ज्ञान क्विज- 21 दिसंबर 2011

1. झुंझुनूं जिले के एक कस्बे में पोद्दारों की सोने की दुकान पर्यटकों के प्रमुख आकर्षण का केन्द्र है जिसके दीवारोँ पर राम व कृष्ण की लीलाओं का नयनाभिराम चित्रण किया गया है। यहाँ के भित्ति चित्रों पर स्वर्णिम पालिश होने के कारण ही यह दुकान सोने की दुकान कहलाती है। यह कहाँ स्थित है? उत्तर- महनसर में 2. कौनसा शहर भारत की ताम्र नगरी के नाम से जाना जाता है? उत्तर- खेतड़ी (झुंझुनू से 70 किमी की दूर) 3. झुंझुनू से 40 किमी दूर जयपुर-पिलानी मार्ग पर चिडावा से 8 किमी दूरी पर स्थित इस स्थान पर प्रतिवर्ष कृष्ण जन्माष्टमी पर शक्कर पीर बाबा का मेला भरता है। इस स्थान का नाम क्या है? उत्तर- नरहड़ 4. भारत सरकार के एक संस्थान "केन्द्रीय इलेक्ट्रोनिकी आभियांत्रिकी अनुसन्धान संस्थान (सीरी)" राजस्थान में कहाँ स्थित है? उत्तर- पिलानी में 5. अपनी समकालीन सभी इमारतों में सबसे उच्च कोटि का 5 मंजिला फ़तहगंज का मक़बरा राजस्थान के किस शहर में स्थित है? उत्तर- अलवर में 6. राजसमन्द के कुंभलगढ़ तहसील में रीछेड़ के पास किस लोक देवी का भव्य मंदिर है जहाँ ज्येष्ठ शुक्ल अष्टमी को यहाँ भीलों का व

राजस्थान की प्रसिद्ध दरगाहें | Rajasthan GK

राजस्थान की प्रसिद्ध दरगाहें | Rajasthan GK 1. ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह -अजमेर 2. संत हमीदुद्दीन/ सुल्ताने तारकीन शाह की दरगाह- नागौर 3. काकाजी की दरगाह- प्रतापगढ़ 4. संत हजरत हमीदुद्दीन चिश्ती/ मिट्ठे शाह/ महाबली सरकार/ शहंशाहे मालवा की दरगाह- गागरोण किला (झालावाड़) 5. पीर फखरुद्दीन की दरगाह (दाउदी बोहरा संप्रदाय)- गलियाकोट (डूंगरपुर) 6. पीर शक्कर बाबा की दरगाह- नरहड़ (झुंझुनूं) 7. कयामखानियों के पीर कमरुद्दीन शाह की दरगाह- झुंझुनूं 8. सैयद बादशाह की दरगाह- शिवगंज (सिरोही) 9. हजरत दीवान शाह की दरगाह- कपासन (चित्तौड़गढ़) 10. बड़े पीर की दरगाह- नागौर 11. कबीर शाह की दरगाह-करौली

राजस्थान सामान्य ज्ञान क्विज ( Rajasthan GK Quiz)- 20 दिसंबर 2011

1. राजस्थान में राज्य मानवाधिकार आयोग की स्थापना किस अधिनियम के तहत की गई थी? उत्तर- मानव अधिकार संरक्षण अधिनियम 1993 2. राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग की प्रथम अध्यक्ष किसे बनाया गया था? उत्तर- मद्रास उच्च न्यायालय की पूर्व मुख्य न्यायाधीश कांता भटनागर 3. राजस्थान अनुसूचित जाति/जनजाति आयोग का गठन किस वर्ष किया गया था? उत्तर- 2001 4. राजस्थान में समाज कल्याण बोर्ड की स्थापना कब की गई? उत्तर- 1954 में 5. किस अधिनियम के अंतर्गत राजस्थान में राज्य महिला आयोग की स्थापना की गई? उत्तर- राजस्थान राज्य महिला आयोग अधिनियम 1999 6. राजस्थान राज्य महिला आयोग की प्रथम अध्यक्ष कौन थी? उत्तर- बीकानेर की विधि विशेषज्ञ एवं पूर्व विधायक कांता कथूरिया 7. राजस्थान साहित्य अकादमी की स्थापना कब की गई थी? उत्तर- 28 जनवरी, 1958 ई. को 8. राज्य लोक सेवा आयोग के प्रथम अध्यक्ष कौन थे? उत्तर- एस. के. घोष 9. राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान की स्थापना कब हुई? उत्तर- 11 नवंबर, 1978 10. राजस्थान राज्य अल्पसंख्यक आयोग की स्थापना किस वर्ष हुई? उत्तर- 1993 में