Skip to main content

Posts

राजस्थान सामान्य ज्ञान-
समसामयिक घटनाचक्र 02/07/2011

राजस्थानी भाषा को मान्यता दिलाने की माँग फिर जोरों से उठी "अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति" के अंतरराष्ट्रीय संयोजक व "राजस्थान एसोसिएशन ऑफ नॉर्थ अमेरिका, कनाडा व कैलिफोर्निया के मीडिया चेयरमैन प्रेम भंडारी ने राज्य सरकार को राजस्थानी भाषा को मान्यता दिलाने के लिए 17 सूत्री मांग पत्र भेजा है। भंडारी ने अपने पत्र में सरकार से निम्नांकित सुझाव दिए हैं- > मायड़ भाषा राजस्थानी को संविधान की 15 वीं अनुसूची में स्थान देने के लिए केंद्र सरकार को पत्र लिखा जाए। > शिक्षा का अधिकार कानून के तहत राज्य की प्राथमिक शिक्षा का माध्यम राजस्थानी किया जाए। > राजस्थानी भाषा शिक्षकों के खाली पदों को भरा जाए। > आरपीएससी में अनिवार्य व ऐच्छिक के रूप में राजस्थानी शुरू की जाए। > सरकारी खरीद में राजस्थानी की पुस्तकों का प्रतिशत तय किया जाए। > सरकारी आयोजनों में राजवुड व अन्य राजस्थानी कलाकारों व कवियों को ही बुलाया जाए। > रोडवेज की बसों पर पधारो सा व पधारो म्हारे देस जैसे वाक्य लिखे जाएं। > राजस्थानी भाषा अकादमी को सिरमौर अकादमी

आज की क्विज- 2 जुलाई 2011

प्रिय पाठकों आज हम क्विज में पाँच प्रश्न दे रहें हैं? कमेंट में अपने उत्तर दीजिए। इसमें प्रत्येक सही उत्तर के लिए 3 अंक हैं तथा प्रत्येक गलत उत्तर का ऋण 1 अंक है। बताइए आपने कितने प्रश्न सही किए हैं। उत्तर आ गए दिए गए हैं। तो मित्रों हो जाइए शुरू..... 1. चित्रकला की मथैरण शैली कहाँ से संबंधित है? (A) मेवाड़ (B) किशनगढ़ (C) बूँदी (D) बीकानेर 2. राजस्थान के किस जिले में किराडू के प्राचीन मंदिर स्थित है? (A) बारां (B) बाड़मेर (C) बूँदी (D) भीलवाड़ा 3. निम्न में कौनसा राजस्थानी नृत्य प्रेम कहानी पर आधारित है? (A) घुड़ला (B) गैर (C) चरी (D) शंकरिया 4. चित्तौड़गढ़ जिले का आकोला गाँव प्रसिद्ध है- (A) काँच की चूड़ी निर्माण के लिए (B) गलीचा निर्माण के लिए (C) रंगाई छपाई के लिए (D) मिट्टी के खिलौनों के लिए 5. राज्य सरकार द्वारा 1985 में गठित R.E.D.A. है- (A) राजस्थान शिक्षा विभाग संघ (B) राजस्थान इलेक्ट्रॉनिक्स विकास संगठन (C) राजस्थान ऊर्जा विकास अभिकरण (D) राजस्थान रोजगार विकास संगठन ANSWERS- 1. D 2. B 3. D 4. C 5. C

Rajasthan GK Quiz-30 जून, 2011
राजस्थान सामान्य ज्ञान क्विज-30 जून, 2011
(IMPORTANT GK FOR RAS, III GRADE, II GRADE TEACHERS AND OTHER EXAMS)

1. अकबर ने चित्तौड़ पर कब आक्रमण कर कब्जा किया ? Ans. 1567 ई . में 2. अकबर के चित्तौड़ पर आक्रमण के समय किसके नेतृत्व में हजारों राजपूतों ने मुगल सेना का मुकाबला किया ? Ans. वीर जयमल और पत्ता ने 3. महाराणा प्रताप का राजतिलक कब व कहाँ हुआ ? Ans. 1572 ई . में गोगुंदा में 4. राणा प्रताप और अकबर की सेना के मध्य हल्दीघाटी का प्रसिद्ध युद्ध किस दिन प्रारंभ हुआ ? Ans. 18 जून 1576 को 5. हल्दीघाटी के युद्ध में किस मैदान में राणा प्रताप मुगल सेना से घिर गए थे ? Ans. खमनोर गाँव के रक्त तलाई के मैदान में 6. हल्दीघाटी युद्ध में शहीद हुए राणा प्रताप के सेनापति पठान हकीम खाँ सूरी की समाधि ( मजार ) कहाँ स्थित है ? Ans. खमनोर गाँव के रक्त तलाई के मैदान में 7. हल्दीघाटी के पास स्थित खमनोर गाँव के रक्त तलाई के मैदान में ग्वालियर के किस राजकुमार ने अपने प्राण उत्सर्ग किए जिसकी समाधि ( छतरी ) भी वहाँ स्थित है ? Ans. राम सिंह तंवर 8. हल्दीघाटी युद्ध के श