Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Science Quiz

Science Quiz 16 June, 2015 विज्ञान प्रश्नोत्तरी 16 June, 2015 -

1. अंतःदहन इंजन में कौन-सा उपकरण हवा व पैट्रोल (गैस) को मिलाता है? (अ) कार्बुरेटर (ब) चोक (स) क्रेंक शाफ्ट (द) सिलेंडर उत्तर- द 2. वाॅट/घंटा किस भौतिक राशि की इकाई है? (अ) विद्युत धारा की (ब) विभव की (स) ऊर्जा की (द) शक्ति की उत्तर- स 3. रक्त का वह महत्त्वपूर्ण घटक कौनसा है, जो स्कंदन में सहायता करता है? (अ) प्लेटलेट्स (ब) प्लाज्मा (स) हीमोग्लोबिन (द) सीरम उत्तर- अ 4. ‘प्रकाश वर्ष’ किसकी इकाई है? (अ) समय की (ब) दूरी की (स) प्रकाश की तीव्रता की (द) गुरुत्वाकर्षण की उत्तर- ब 5. बाॅल पेन किस सिद्धांत पर काम करता है? (अ) पृष्ठ तनाव के (ब)  श्यानता के (स) विद्युत् विभव के (द) गुरुत्वाकर्षण के उत्तर- द 6. सामान्य ताप पर द्रव अवस्था में पाई जाने वाली धातु कौनसी  है? (अ) पारा (ब)  सोडियम (स) कैल्शियम (द) ऑस्मियम उत्तर-अ  7.  सबसे पुराना स्तनी जीव है- (अ) गिब्बन (ब)  मगरमच्छ (स) एकडीना (द) ब्लू व्हेल उत्तर- स 8.  N 2 + 3H 2    →    2NH 3 किस प्रकार की अभिक्रिया है? (अ) विस्थापन (ब) द्वि-विस्थापन (स) ऊष्मीय व...

परीक्षा उपयोगी सामान्य विज्ञान क्विज
RAS Exam Important GK

1. मानव गुर्दे में बनने वाली 'पथरी' प्रायः बनी होती है- (IAS Pre परीक्षा- 2000) (a) कैल्शियम ऑक्जेलेट (b) सोडियम एसीटेट (c) मैग्नीशियम सल्फेट (d) कैल्शियम की उत्तर-  a 2. खदानों में अधिकांश विस्फोट का कारण है- (IAS Pre परीक्षा- 2000) (a)ऑक्सीजन के साथ हाइड्रोजन के मिश्रण से (b) ऑक्सीजन के साथ एसीटिलीन के मिश्रण से (c) हवा के साथ मीथेन  के मिश्रण से (d) एथेन के साथ कार्बन डाइ ऑक्साइड के मिश्रण से उत्तर- c 3. निम्नलिखित में से कौनसा एक जीव चावल की फसल के लिए जैव उर्वरक का कार्य करता है-  (IAS Pre परीक्षा- 2000) (a) नील हरित शैवाल (b) राइजोबियम sp (c)  कवकमूल कवक (d) एजीटोबेक्टर sp उत्तर- b 4. ब्लीचिंग पाउडर में उपस्थित तत्व है-  (IAS Pre परीक्षा- 2000) (a) स्ट्रोंशियम (b) सोडियम (c) मैग्नीशियम (d) क्लोरीन उत्तर- d 5. निम्नलिखित में से कौनसा एक पदार्थ बहुत कठोर एवं बहुत तन्य है?  (IAS Pre परीक्षा- 2000) (a) कार्बोरन्डम (b) टंग्स्टन (c) कास्ट आयरन (d) नाईक्रोम उत्तर- b  6. हाइड्रोकार्बन...

आज की क्विज - 08.05.2015

Todays Online Quiz-05.05.2015 1. सेल्सियस और फॉरेनहाइट पैमाने में निम्न ताप सामान होता है ?   (A) - 40°   (B) 40°   (C) 80° 2. एस.आई. पद्धति में गुप्त ऊष्मा का मात्रक है ?   (A) जूल प्रति ग्राम   (B) जूल प्रति कैलोरी   (C) जूल प्रति किलोग्राम 3. बंद कमरे में एक विद्युत् पंखा चलाया जाता है, तो कमरे की वायु-   (A) गर्म होती है   (B) ठंडा होती है   (C) अपना तापमान बनाये रखती है 4. ठोस में ऊष्मा का संचरण किस विधि द्वारा होता है ?   (A) चालन   (B) संवहन   (C) विकिरण Score = Correct answers:

विज्ञान क्विज दिनांक - 28 अप्रैल, 2015

प्रश्न - 1 सागरीय भूकम्पों द्वारा उत्पन्न होने वाली समुद्री लहरों को क्या कहा जाता है ? उत्तर- सुनामी प्रश्न - 2 पृथ्वी सतह से प्रारम्भ होकर अनंत दूरी तक विस्तृत स्थान को क्या कहते हैं ? उत्तर- अंतरिक्ष प्रश्न - 3 कम्प्यूटर के डिजिटल संकेतों को एनालॉग संकेतों में बदलने वाली युक्ति को क्या कहते है ? उत्तर- मॉडेम प्रश्न - 4 इंटरनेट डॉट ओआरजी संगठन के संस्थापक कौन हैं ? उत्तर- मार्क जुकेर बर्ग प्रश्न - 5 किस भूकम्पीय तरंग की गति सबसे कम होती है ? उत्तर- L- तरंगों की प्रश्न - 6 पशुओं की आंखों में रतौंधी रोग किस विटामिन की कमी से होता है ? उत्तर- विटामिन A प्रश्न - 7 अंतरिक्ष से संबंधित अध्ययन को क्या कहते हैं ? उत्तर- एस्ट्रोनोमी ( अंतरिक्ष विज्ञान) प्रश्न - 8 पृथ्वी के निचले वायुमंडल का अध्ययन हेतु छोड़े जाने वाले छोटे रॉकेटों को क्या कहते हैं ? उत्तर- ...

भारत के प्रमुख वैज्ञानिक व तकनीकी संस्थान प्रश्नोत्तरी

प्रश्न उत्तर 1. वैज्ञानिक तथा औद्योगि क अनुसंधान परिषद् ( सी . एस . आई . आर .) कहाँ स्थित है ? → 1. नई दिल्ली 2. सी . एस . आई . आर .- केन्द्रीय भवन अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित है ? → 2. रुड़की 3. सी . एस . आई . आर .- कोशिकीय एवं आणविक जीवविज्ञान केन्द्र कहाँ स्थित है ? → 3. हैदराबाद 4. सी . एस . आई . आर .- केन्द्रीय औषधि अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित है ? → 4. लखनऊ 5. सी . एस . आई . आर .- केन्द्रीय वैद्युत रसायन अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित है ? → 5. कारैकुड़ी 6. सी . एस . आई . आर .- केन्द्रीय इलेक्ट्रॉनिकी अभियांत्रिकी अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित है ? → 6. पिलानी 7. सी . एस . आई . आर .- केन्द्रीय खनन एवं ईंधन अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित है ? → 7. धनबाद 8. सी . एस . आई . आर .- जैवरसायन प्रौद्योगिकी केन्द्र कहाँ स्थित है ? → 8. दिल्ली 9. सी . एस . आई . आर .- केन्द्रीय ...