Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Geography of Rajasthan

Major peaks of the Aravalli ranges अरावली पर्वतमाला की प्रमुख चोटियाँ

10 Major peaks of the Aravalli - अरावली की शीर्ष 10 चोटियां - 1. गुरु शिखर ( सिरोही ) - 1727 मीटर 2. सैर ( सिरोही ) - 1597 मीटर 3. दिलवाड़ा ( सिरोही ) - 1442 मीटर 4. जरगा ( राजसमन्द ) - 1431 मीटर 5. अचल गढ़ ( सिरोही ) - 1380 मीटर 6. कुम्भल गढ़ ( राजसमंद ) - 1224 मीटर 7. धोनिया - 1183 मीटर 8. रघुनाथ गढ़ ( सीकर ) - 1055 मीटर 9. ऋषिकेश - 1017 मीटर 10 कमलनाथ (उदयपुर) - 1001 मीटर   ये भी पढ़े- राजस्थान का भूगोल -  राजस्थान के धरातलीय प्रदेश 100 important facts about geography of Rajasthan Rivers of Rajasthan– राजस्थान की नदियाँ   राजस्थान की वन सम्पदा- वनों के प्रकार राजस्थान की भौगोलिक स्थिति एवं विस्तार   राजस्थान की नदियों की लम्बाई- (स्रोत- जल संसाधन विकास विभाग)   जिला वार खनिज उत्पादन (2012-13)   राजस्थान के खनिजवार अधिकतम खनिज उत्पादक जिले (वर्ष 2012-13)        

प्राकृतिक आपदा भूकंप-

भूकंप का अर्थ - साधारण भाषा में भूकंप का अर्थ है - पृथ्वी का कंपन । यह एक प्राकृतिक घटना है। ऊर्जा के निकलने के कारण तरंगें उत्पन्न होती हैं , जो सभी दिशाओं में फैलकर भूकंप लाती हैं। ''पृथ्वी के भूपटल में उत्पन्न तनाव का , उसकी सतह पर अचानक मुक्त होने के कारण पृथ्वी की सतह का हिलना या कांपना , भूकंप कहलाता है।'' भूकंप विज्ञान ( सिस्मोलॉजी ) - विज्ञान की वह शाखा जिसके अंतर्गत भूकंप का अध्ययन किया जाता है , भूकंप विज्ञान (सिस्मोलॉजी) कहलाती है और भूकंप विज्ञान का अध्ययन करने वाले वैज्ञानिकों को भूकंपविज्ञानी कहते हैं। अंग्रेजी शब्द ‘ सिस्मोलॉजी ’ में ‘ सिस्मो ’ उपसर्ग ग्रीक शब्द है जिसका अर्थ भूकंप है तथा लोजी का अर्थ विज्ञान है। भूकंपविज्ञानी भूकंप के परिमाण को आधार मानकर पता लगते है कि इसकी व्यापकता कितनी हैं। पृथ्वी में कंपन क्यों होता है ? विवर्तनिक भूकंप या टैक्टोनिक प्लेट सिद्धांत- इसे समझने के लिए हमें पृथ्वी की संरचना को समझना होगा। पूरी धरती 12 टैक्टोनिक प्लेटों पर स्थित है। इन प्लेटों के नीचे तरल पदार्थ