Skip to main content

Posts

Showing posts with the label क्विज

दालों और खाद्य सुरक्षा के लिए अंतर्राष्ट्रीय वर्ष से संबंधित क्विज-

1. संयुक्त राष्ट्र संघ ने किस वर्ष को दालों और खाद्य सुरक्षा के लिए अंतर्राष्ट्रीय वर्ष घोषित किया है ?           1. वर्ष 2015 को           2. वर्ष 2016 को           3. वर्ष 2017 को           4. वर्ष 2018 को 2. खाद्य सुरक्षा में शामिल है-           1. पर्याप्त खाद्यान्न उत्पादन           2. खाद्यान्नों की सुरक्षा करना           3. खाद्यान्न की प्रत्येक को उपलब्धता           4. उपर्युक्त सभी 3. दालें किसका सबसे अच्छा स्रोत है ?           1. वसा का           2. प्रोटीन का           3. कार्बोहाइड्रेट का           4 फाइबर का 4. बेरीबेरी रोग किस विटामिन की कमी से होता है ?           1. विटामिन ए           2. विटामिन बी           3. विटामिन सी           4. विटामिन ई 5. अमीनो एसिड किसमें पाया जाता है ?           1. वसा में           2. कार्बोहाइड्रेट में           3. प्रोटीन में           4 फाइबर में 6. प्रतिवर्ष 7 अप्रेल को कौनसा दिवस मनाया जाता है ?           1. विश्व पर्यावरण द

Rajasthan Current Affairs Quiz - राजस्थान समसामयिक घटनाचक्र क्विज -

1. प्रदेश में नौकरी के लिए आवेदन में किस दिनांक से नोटरी से सत्यापित शपथ-पत्र और न ही राजपत्रित अधिकारी से सत्यापन की आवश्यकता है तथा नागरिक द्वारा स्व प्रमाणित दस्तावेजों को मान्यता दी गई है। (1) 1 जनवरी, 2015 (2) 1 फरवरी, 2015 (3) 1 मार्च, 2015 (4) 1 मई, 2015 उत्तर- 1 2. राज्य में "ज्योतिबा फुले फल एवं सब्जी मंडी, मुहाना, जयपुर" के परिसर में पृथक से किस की मंडी के प्रागंण की भी स्थापना की गई है? (1) सोयाबीन मंडी के (2) धान मंडी के (3) पुष्प मंडी के (4) ड्राई फ्रूट मंडी के उत्तर- 3 3. राजस्थान के डेयरी विभाग के नाम बदल कर क्या कर दिया गया है? (1) गौ-धन विभाग (2) गोपालन विभाग (3) गौ-संरक्षण विभाग (4) गौ-उत्पाद विभाग उत्तर- 2 4. अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस कब मनाया जाता है? (1) 22 मई (2) 21 जून (3) 24 जुलाई (4) 26 मई उत्तर- 2 5. जयपुर में 3 जून, 2015 को मेट्रो रेल सेवा का प्रारंभ करके जयपुर देश का मेट्रो रेल सेवा वाला कौनसे स्थान का शहर बन गया है ? (1) पांचवां (2) छठा (3) सातवाँ (4) आठवां उत्तर- 2 6. राजस्थान के आयुष विभाग द्वारा 13-16 फरवरी,

Rajasthan GK Quiz- राजस्थान सामान्य ज्ञान क्विज

title Quiz Question 1 'राजस्थान नहर' को किसके नाम से भी जाना जाता है? महात्मा गाँधी इंदिरा गाँधी राजीव गांधी जवाहर लाल नेहरु सरदार पटेल Question 2 बेणेश्वर और गलियाकोट किस नदी के किनारे बसे है? नर्मदा चम्बल बनास माही सुकड़ी Question 3 राजस्थान का कौनसा शहर 'कोठारी नदी के किनारे बसा है? जयपुर अजमेर राजसमन्द उदयपुर भीलवाड़ा

प्रतियोगी परीक्षा महत्वपूर्ण राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी- 19 मई, 2015

1. राजस्थान का पहला बाघ परियोजना क्षेत्र (टाईगर प्रोजेक्ट) कौनसा है ? a. सरिस्का b. रणथंभौर c. कान्हा-किस्ली d. रावली-टाडगढ़ उत्तर- b रणथंभौर 2. राजस्थान का प्रथम राष्ट्रीय उद्यान कौनसा है ? a. सरिस्का b. रणथंभौर c. कान्हा-किस्ली d. रावली-टाडगढ़ उत्तर- b रणथंभौर 3. राजस्थान का सबसे बड़ा आखेट निषिद्ध क्षेत्र कौनसा है ? a. सैथलसागर (दौसा) b. साथीन (जोधपुर) c. संवत्सर-कोटसर (बीकानेर) d. धावा डोली (जोधपुर) उत्तर- c. संवत्सर-कोटसर (बीकानेर) 4. सीतामाता अभयारण्य किन दो जिलों में विस्तृत है - a. प्रतापगढ व उदयपुर b. डूंगरपुर व उदयपुर c. प्रतापगढ व चित्तौड़गढ़ d. प्रतापगढ व बाँसवाड़ा उत्तर- a. प्रतापगढ व उदयपुर 5. राजस्थान का कौनसा अभयारण्य जलीय पक्षियों की प्रजनन स्थली के रूप में प्रसिद्ध अभयारण्य है ? a. सरिस्का b. रणथंभौर c. केवलादेव d. चंबल अभयारण्य उत्तर- d. चंबल अभयारण्य 6. राजस्थान का कौनसा अभयारण्य जंगली मुर्गे के लिए प्रसिद्ध है ? a. रणथम्भौर अभयारण्य b. माऊंट आबू अभयारण्य c. सीतामाता अभयारण्य d. तालछापर अभयारण्