Skip to main content

PM Rashtriya Bal Puraskar 2023 List : जानिए किन 11 बच्चों को मिला प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2023

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2023 जानिए किन 11 बच्चों को मिला पुरस्कार
प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2023
प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2023
   

राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने आज (23 जनवरी, 2023) नई दिल्ली में आयोजित एक पुरस्कार समारोह में 11 बच्चों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार, 2023 (Pradhan Mantri Rashtriya Bal Puraskar) प्रदान किए। पुरस्कार पाने वाले बच्चे इन केटेगरी में शामिल हैं- 

  • कला और संस्कृति से 4 बच्चे

  • बहादुरी से 1

  • नवाचार से 2 बच्चे

  • समाज सेवा से 1 और खेल से 3 बच्चे

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार Pradhan Mantri Rashtriya Bal Puraskar पाने वाले बच्चे निम्नांकित हैं-

  1. गायक आदित्य सुरेश,

  2. नर्तक एम गौरवी रेड्डी - एम.गौरवी रेड्डी को कला और संस्कृति के क्षेत्र में उनकी उत्कृष्टता के लिए

  3. बारह वर्षीय तबला कलाकार श्रेया भट्टाचार्जी,

  4. वीरता श्रेणी में रोहन रामचंद्र बहिर,

  5. नवाचार की श्रेणी में आदित्य प्रताप सिंह चौहान

  6. नवाचार की श्रेणी में ऋषि शिव प्रसन्ना- सबसे कम उम्र के प्रमाणित एंड्रॉइड एप्लिकेशन डेवलपर, रिषि सबसे कम उम्र के ' यूट्यूबर' भी हैं, जो एक चैनल चलाते हैं तथा प्रत्येक एपिसोड में वे विज्ञान से संबंधित विषयों पर अंतरदृष्टि साझा करते हैं. रिषि एलीमेंट्स ऑफ अर्थ नामक एक पुस्तक के लेखक भी है. इन्हें 2021 में 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भारत के 40 यूथ आइकॉन में उन्हें शामिल किया गया.

  7. राष्ट्रीय स्तर के मल्लखंभ खिलाड़ी 10 वर्षीय शौर्यजीत रंजीतकुमार खैरे

  8. SQAY मार्शल आर्ट खिलाड़ी हनाया निसार - ये पिछले 7 वर्षों से मार्शल आर्ट खिलाड़ी हैं. उन्होंने 12 साल की छोटी उम्र में चिंगजू, दक्षिण कोरिया (अक्टूबर 2018 ) में तीसरी विश्व मार्शल आर्ट चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व किया और स्वर्ण पदक जीता.

  9. कुमारी अनुष्का जौली- इन्होंने एंटी-बुलिंग स्क्वाड कवच' नाम से एक ऐप विकसित किया है, जो पिछले 4 वर्षों से विद्यार्थियों को मानसिक स्वास्थ्य परामर्श प्रदान कर रहा है. अनुष्का ने डराने-धमकाने एवं साइबर अपराध से निपटने के लिए 10 लघु वीडियो वाला एक स्वयं गतिमान शैक्षिक ऑनलाइन कार्यक्रम विकसित किया है. उन्होंने भारत के भीतर और बाहर विभिन्न गैर सरकारी संगठनों के साथ भी सहयोग किया है.

  10. संभव मिश्रा : मास्टर संभव मिश्रा ने प्रसिद्ध प्रकाशनों के लिए उल्लेखनीय लेख लिखे हैं. उन्हें प्रतिष्ठित रॉयल एशियाटिक सोसाइटी, लंदन की फेलोशिप से सम्मानित किया गया है और वह इस सोसाइटी के 200 वर्षों के इतिहास में अब तक के सबसे कम उम्र के सदस्य बने. इन्होंने भारत सरकार के डाक विभाग से दीन दयाल स्पर्श योजना छात्रवृत्ति प्राप्त की एवं अभी हाल ही में उन्हें कॅटकी के गर्वनर द्वारा सर्वोच्च उपाधि माननीय कॅटकी कर्नल से सम्मानित किया गया. उनके डिजाइन किए गए पैच को एक आधिकारिक लोगो के रूप में प्रयुक्त किया गया तथा नासा वॉलॉप्स फ्लाइट सेंटर, वर्जीनिया, अमेरिका से रफ-7 रॉकेट के माध्यम से अंतरिक्ष में लॉन्च किया गया.

  11. अलाना मीनाक्षी-खेल की श्रेणी में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार. विशाखापट्टनम की 11 वर्षीय अलाना मीनाक्षी ने 2022 में आयोजित ऑनलाइन एशियन नेशंस चेस चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए अंडर 14 गर्ल्स टीम में खिताब जीता था.

भारत सरकार बच्चों को उनकी असाधारण उपलब्धियों के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार (पीएमआरबीपी) पुरस्कार प्रदान करती है। यह पुरस्कार 5 से 18 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों को छह श्रेणियों - कला और संस्कृति, बहादुरी, नवाचार, शैक्षिक, सामाजिक सेवा और खेल में उनकी उत्कृष्टता के लिए प्रदान किया जाता है, जो राष्ट्रीय मान्यता के पात्र हैं। पीएमआरबीपी के प्रत्येक पुरस्कार विजेता को एक पदक, एक लाख रुपये का नकद पुरस्कार और एक प्रमाणपत्र दिया जाता है।

Comments

Popular posts from this blog

Civilization of Kalibanga- कालीबंगा की सभ्यता-
History of Rajasthan

कालीबंगा टीला कालीबंगा राजस्थान के हनुमानगढ़ ज़िले में घग्घर नदी ( प्राचीन सरस्वती नदी ) के बाएं शुष्क तट पर स्थित है। कालीबंगा की सभ्यता विश्व की प्राचीनतम सभ्यताओं में से एक है। इस सभ्यता का काल 3000 ई . पू . माना जाता है , किन्तु कालांतर में प्राकृतिक विषमताओं एवं विक्षोभों के कारण ये सभ्यता नष्ट हो गई । 1953 ई . में कालीबंगा की खोज का पुरातत्वविद् श्री ए . घोष ( अमलानंद घोष ) को जाता है । इस स्थान का उत्खनन कार्य सन् 19 61 से 1969 के मध्य ' श्री बी . बी . लाल ' , ' श्री बी . के . थापर ' , ' श्री डी . खरे ', के . एम . श्रीवास्तव एवं ' श्री एस . पी . श्रीवास्तव ' के निर्देशन में सम्पादित हुआ था । कालीबंगा की खुदाई में प्राक् हड़प्पा एवं हड़प्पाकालीन संस्कृति के अवशेष प्राप्त हुए हैं। इस उत्खनन से कालीबंगा ' आमरी , हड़प्पा व कोट दिजी ' ( सभी पाकिस्तान में ) के पश्चात हड़प्पा काल की सभ्यता का चतुर्थ स्थल बन गया। 1983 में काली

राजस्थान का जनगणना- 2011 के Provisional data अनुसार लिंगानुपात -

वर्ष 2011 की जनगणना के के Provisional data के अनुसार राजस्थान का कुल लिंगानुपात 926 स्त्रियाँ प्रति 1000 पुरुष है। वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार राजस्थान में 0-6 वर्ष की लिंगानुपात 888 स्त्रियाँ प्रति 1000 पुरुष है।   इसमें ग्रामीण क्षेत्र का लिंगानुपात (0-6 वर्ष ) 892 स्त्री प्रति 1000 पुरुष है तथा ग्रामीण क्षेत्र का लिंगानुपात (0-6 वर्ष ) 874 स्त्रियाँ प्रति 1000 पुरुष है। राजस्थान के सर्वोच्च लिंगानुपात वाले 5 जिले- 1 Dungarpur 990 2 Rajsamand 988 3 Pali 987 4 Pratapgarh* 982 5 Banswara 979 राजस्थान के न्यूनतम लिंगानुपात वाले 5 जिले- 1 Ganganagar 887 2 Bharatpur 877 3 Karauli 858 4 Jaisalmer 849 5 Dhaulpur 845 राजस्थान के सर्वोच्च लिंगानुपात (0-6 वर्ष ) वाले 5 जिले- 1. Banswara        934 2. Pratapgarh          933 3. Bhilwara            928 4. Udaipur             924 5. Dungarpur          922   राजस्

Rajasthan's position and extent - राजस्थान की भौगोलिक स्थिति एवं विस्तार

Rajasthan's position and extent - राजस्थान की भौगोलिक स्थिति एवं विस्तार 1.      राजस्थान भारत के पश्चिमी भाग में 23 डिग्री 3 मिनट उत्तरी अक्षांश से लेकर 30 डिग्री 12 मिनट उत्तरी अक्षांश के मध्य तथा 69 डिग्री 30 मिनट पूर्वी देशांतर से 78 डिग्री 17 मिनट पूर्वी देशांतर के मध्य स्थित है । 2.       राजस्थान की पश्चिमी सीमा पाकिस्तान से लगी है। 3.    राजस्थान के उत्तर में पंजाब , पूर्व में उत्तर प्रदेश , उत्तर - पूर्व में हरियाणा , दक्षिण - पूर्व में मध्य प्रदेश और दक्षिण पश्चिम में गुजरात राज्य स्थित है। 4.       राजस्थान राज्य का क्षेत्रफल लगभग 3 , 42,239 वर्ग किलोमीटर है। 5.      भौगोलिक दृष्टि से राजस्थान के पूर्व में गंगा - यमुना नदियों के मैदान , दक्षिण - पश्चिम में गुजरात के उपजाऊ मैदान , दक्षिण में मालवा का पठार तथा उत्तर एवं उत्तर - पूर्व में सतलज व्यास नदियों के मैदान से घिरा है। 6.       इसका पूर्व से पश्चिम का विस्तार 869 किलोमीटर और उत्तर से दक्षिण