37वाँ महाराणा मेवाड़ फाउण्डेशन अलकंरण महाराणा मेवाड़ फाउण्डेशन का 37 वाँ वार्षिक सम्मान समारोह 10 मार्च,2019 को उदयपुर के सिटी पैलेस में सम्पन्न हुआ। इसमें कला,साहित्य,संस्कृति,शिक्षा,समाज सेवा,आदि के क्षेत्र में अनूठे काम करने वाली अंतर्राष्ट्रीय, राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय हस्तियों को विभिन्न अलंकरणों से नवाजा गया। कर्नल जेम्स टाॅड अलकंरण (अंतर्राष्ट्रीय) रू. 1,11,001 - डाॅ. पाॅल टी. क्रैडाॅक को (मेवाड़ की चित्रकारी पर शोध एवं लेखन के लिए) हकीम खां सूर सम्मान (राष्ट्रीय) (रू.51,001) - गायक सुरेश वाडेकर को (कौमी एकता, राष्ट्रीय अखण्डता, देशप्रेम एवं साम्प्रदायिक सद्भाव) हल्दीघाटी पुरस्कार (रू.51,001) - स्वाति चतुर्वेदी को (गंभीर पत्रकारिता तथा साम्प्रदायिक सौहार्द्र के लिए) पन्नाधाय अंलकरण (रू.51,001) - सपन देबबर्मा और सुमा देबबर्मा को (त्याग एवं बलिदान के लिए) महाराणा उदयसिंह सम्मान (रू.51,001) - गीता शेषमणि और कार्तिक सत्यनारायण को (पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्द्धन के उल्लेखनीय कार्य के लिए) महाराणा सज्जनसिंह सम्मान (राज्य स्तरीय) (रू. 25,001)- जमना ला
राजस्थान की कला, संस्कृति, इतिहास, भूगोल व समसामयिक तथ्यों के विविध रंगों से युक्त प्रामाणिक एवं मूलभूत जानकारियों की वेब पत्रिका "The web magazine of various colours of authentic and basic information of Rajasthan's Art, Culture, History, Geography and Current affairs