Skip to main content

Posts

Showing posts with the label DESERT MEDICINE RESEARCH CENTRE

जानिए क्या है DESERT MEDICINE RESEARCH CENTRE, JODHPUR - मरुस्थलीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान केन्द्र

मरुस्थलीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान केन्द्र (डीएमआरसी) जोधपुर में स्थित है। यह भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के 33 स्था ई संस्थानों में से एक है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) देश में जैव चिकित्सकीय अनुसंधान करने, उसके समन्वयन एवं विकास हेतु एक शीर्ष स्‍वायतशासी संस्था है।  मरुस्थलीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान केन्द्र (डीएमआरसी) की स्‍थापना 27 जून 1984 को की गई। इस केन्‍द्र ने जोधपुर, जयपुर तथा बीकानेर स्थित अपनी तीन इकाइयों के साथ कार्य करना प्रारम्‍भ किया था। इसके अंतर्गत जोधपुर जिले को मरूस्‍थल, जयपुर को गैर मरूस्‍थल तथा बीकानेर को नहर द्वारा सिंचित जिले के रूप में अनुसन्धान के लिए लिया गया। केंद्र द्वारा एक व्‍यापक प्रारम्भिक स्‍वास्‍थ्‍य सर्वेक्षण किया गया, जिससे क्षेञ की स्‍वास्‍थ्‍य तथा अस्‍वस्‍थता से जुडे कारकों की रूपरेखा तैयार की जा सके। प्रारम्भिक सर्वेक्ष्‍ाण की समाप्ति के पश्‍चात, वर्ष 1992 में उक्त तीनों इकाइयां मिलकर जोधपुर में एकरूप हो गई। तब से यह केन्‍द्र इस क्ष्‍ोञ की मुख्‍य स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याओं के शोध व अनुसंधान कार्यो, जैसे म