राज्य की जलवायु- राजस्थान की जलवायु निर्धारण में निम्नांकित कारक प्रमुख है- 1. अक्षांक्षीय स्थिति 2. समुद्र तल से ऊँचाई 3. धरातलीय स्वरूप 4. समुद्र तल से औसत ऊँचाई 5. वायु की दिशा व गति * राज्य में 50 सेमी समवर्षा के पूर्व में अर्धशुष्क जलवायु पाई जाती है। * 50 सेमी समवर्षा के दक्षिण व दक्षिण पूर्व में आर्द्र और उपआर्द्र जलवायु पाई जाती है। * 50 सेमी समवर्षा के पश्चिमी भाग में शुष्क जलवायु पाई जाती है। * कर्क रेखा राजस्थान के दक्षिणी भाग में बाँसवाड़ा के समीप से गुजरती है। * राजस्थान में 21 जून को कर्क रेखा पर प्रकाश की अवधि 13 घंटे 27 मिनट होती है तथा सूर्य की किरणों का कोण 90 डिग्री होता है (सूर्य की किरणे सीधी पड़ती है) इसीलिए राज्य में 21 जून को दिन की अवधि सबसे लंबी होती है। सूर्य की किरणे सीधी पड़ने के कारण जून माह में गर्मी अधिक पड़ती है। * राज्य में ग्रीष्म ऋतु मार्च से जून के मध्य होती है। * राज्य में जून माह में तापमान उत्तर से दक्षिण पश्चिम की ओर कम होता जाता है। * जून माह में राज्य में अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस से 44 डिग्री के मध्
राजस्थान की कला, संस्कृति, इतिहास, भूगोल व समसामयिक तथ्यों के विविध रंगों से युक्त प्रामाणिक एवं मूलभूत जानकारियों की वेब पत्रिका "The web magazine of various colours of authentic and basic information of Rajasthan's Art, Culture, History, Geography and Current affairs