Skip to main content

Posts

Showing posts with the label मसाला विकास एजेंसी

मसाला विकास एजेंसी जोधपुर

मसाला विकास एजेंसी ( एस डी ए ), जोधपुर भारत सरकार ने प्रमुख मसाला उत्पादक क्षेत्रों में वहाँ के मसालों के समग्र विकास हेतु दस मसाला विकास एजेंसियों का गठन अधिसूचित किया है। इन एजेंसियों की अध्यक्षता संबंधित राज्य सरकार के मुख्य सचिव करेंगे और वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय, राज्य/केंद्रीय कृषि/बागवानी मंत्रालय, अन्य संबंधित केंद्रीय/राज्य संगठनों, कृषि विश्वविद्यालय, उस क्षेत्र के स्पाइसेस बोर्ड सदस्य और मसाला कृषकों, व्यापारियों तथा निर्यातकों जैसे उद्योग के विभिन्न पणधारी इसके सदस्य होंगे। यह एजेंसी इस क्षेत्र के मसालों के उत्पादन, घरेलू विपणन, गुणवत्ता और निर्यात संवर्धन से जुड़े मामलों को पहचान लेगी और कार्यक्रम बनाएगी। एस ड़ी ए के गठन को सुकर बनाने और एसडीए द्वारा रूपायित विभिन्न कार्यक्रमों के प्रभावी कार्यान्वयन हेतु स्पाइसेस बोर्ड के कार्यालयों का पुन:गठन किया गया है। तदनुसार, देश के प्रमुख मसाला उत्पादन केन्द्रों में बोर्ड के 11 प्रादेशिक कार्यालय स्थापित किए गए हैं। एसडीए द्वारा पहचान लिए गए कार्यों का कार्यान्वयन उस एसडीए से जुड़े बोर्ड के प्रादेशिक कार्यालय