Skip to main content

Posts

Showing posts with the label लोहार्गल तीर्थ

राजस्थान का प्रसिद्ध तीर्थ स्थल 'लोहार्गल धाम'

राजस्थान का प्रसिद्ध तीर्थ स्थल 'लोहार्गल' शेखावाटी क्षेत्र में झुन्झुनू जिले में उदयपुरवाटी कस्बे से करीब दस किमी की दूरी पर आड़ावल पर्वत की घाटी में स्थित है। नवलगढ़ तहसील में स्थित इस तीर्थ 'लोहार्गल जी' को स्थानीय अपभ्रंश भाषा में लुहागरजी कहा जाता है। लोहार्गल का अर्थ वह स्थान जहाँ लोहा गल जाए । पुराणों में भी इस स्थान का वर्णन है। झुन्झुनू जिले में अरावली पर्वत की शाखाएँ उदयपुरवाटी तहसील से प्रवेश कर खेतड़ी व सिंघाना तक निकलती हैं, जिसकी सबसे ऊँची पर्वत चोटी (1050 मीटर) लोहार्गल में ही है। पांडवों की प्रायश्चित स्थली है लोहार्गल- महाभारत युद्ध समाप्ति के पश्चात पाण्डव जब आपने भाई बंधुओं और अन्य स्वजनों की हत्या करने के पाप से अत्यंत दुःखी थे, तब भगवान श्रीकृष्ण की सलाह पर वे पाप मुक्ति के लिए विभिन्न तीर्थ स्थलों के दर्शन करने के लिए गए। श्रीकृष्ण ने उन्हें बताया था कि जिस तीर्थ में तुम्हारे हथियार पानी में गल जाए, वहीं तुम्हारा पाप मुक्ति का मनोरथ पूर्ण होगा। घूमते-घूमते पाण्डव लोहार्गल आ पहुँचे तथा जैसे ही उन्होंने यहाँ के सूर्यकुण्ड में स्नान किया, उ