Skip to main content

Posts

Showing posts with the label राजस्थान के विविध रंग का रिकार्ड

"राजस्थान के विविध रंग"वेब पत्रिका ने एक वर्ष में 1 लाख पेज प्रिव्यू के जादुई आँकड़े को छुआ

आज अत्यंत हर्ष का विषय है कि इस ब्लॉग ने 1 लाख पेज प्रिव्यू के आँकड़े को पार किया है। हमने यह प्रयास गत वर्ष दिसंबर माह में उस समय प्रारंभ किया था जब हमने ये पाया कि राजस्थान के बारे में इंटरनेट पर हिंदी में सामग्री का अभाव है। धीरे धीरे हम प्रयास करते गए और एक वर्ष में लगभग 400 पोस्ट आपके लिए लिखे जिसमें राजस्थान की कला व संस्कृति के अतिरिक्त राजस्थान सामान्य ज्ञान, राजस्थान समसामयिक घटना चक्र, राजस्थान की कल्याणकारी योजनाएँ तथा क्विज पर पोस्ट प्रकाशित किए गए। कंप्यूटर के अभाव के कारण ये लगभग सभी पोस्ट मोबाइल से ही तैयार किए गए। मोबाइल से तैयार करने के इस कार्य में अत्यंत श्रम लगा। इस बीच उस समय हमें नकारात्मक उत्प्रेरणा मिली जब कतिपय वेबसाइटस और ब्लॉग ने हमारी अत्यंत मेहनत से तैयार की गई तथा इस ब्लॉग पर प्रकाशित सामग्री को कॉपी करके अपने वहाँ प्रकाशित कर दिया। इसने मानसिक रूप से हमें उद्वेलित कर दिया किंतु कुछ ही दिनों बाद इससे उबर कर हमने पुनः लिखना जारी किया तथा आज इस मुकाम पर कदम रखा है। एक लाख की पेज प्रिव्यू के जादुई आँकड़े को पार करने में आप सभी पाठकों का स्नेह परिलक्षित हो रहा ह