राजस्थान में पीएनजी से घरेलू व औद्योगिक गैस आपूर्ति और सीएनजी स्टेशनों की स्थापना Gas supplies from PNG and Installation of CNG stations in Rajasthan
Domestic and Industrial Gas supplies from PNG and Installation of CNG stations in Rajasthan राजस्थान में पीएनजी से घरेलू व औद्योगिक गैस आपूर्ति और सीएनजी स्टेशनों की स्थापना प्रमुख शासन सचिव माइंस व राजस्थान स्टेट गैस लि . (आरएसजीएल) के चेयरमेन श्री अजिताभ शर्मा ने सोमवार को सचिवालय में राजस्थान गैस लि. और गैल इण्डिया लि. गैल के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में प्रमुख शासन सचिव माइन्स एवं पेट्रोलियम श्री अजिताभ शर्मा ने कहा है कि राज्य में पाइप लाईन के माध्यम से गैस आपूर्ति व्यवस्था के लिए आधारभूत संरचना व वितरण कार्य में लगी कंपनियों के साथ प्रभावी मॉनिटरिंग व समन्वय स्थापित किया जाएगा। इस समय राज्य के 19 जिलों में अलग-अलग कंपनियां इस कार्य को कर रही है। राजस्थान स्टेट गैस लि. कोटा के साथ ही मध्यप्रदेश के ग्वालियर व श्योपुर में शहरी गैस वितरण नेटवर्क विकसित करने में जुटी है। पीएनजी और सीएनजी वितरण नेटवर्क विकसित होने से लागत में कमी व निर्बाध गैस आपूर्ति संभव होने के साथ ही वायु प्रदूषण को भी कम किया जा सकेगा। प्रदेश में इस कार्य को गति देने के लिए जल्दी ही राज्य स