1. लूणी नदी- लूणी नदी अजमेर के निकट की अरावली पहाड़ियों (नाग पहाड़ियों) के पश्चिमी ढाल से 550 मीटर की ऊँचाई से निकलती है। यह दक्षिण-पश्चिमी दिशा में 495 किमी बहने के बाद कच्छ के रण में विलीन हो जाती है। लूणी नदी का जलग्रहण क्षेत्र राजस्थान के अजमेर , पाली , जोधपुर , नागौर , बाड़मेर , जालौर तथा सिरोही में 37,363 वर्ग किमी है। जलग्रहण क्षेत्र- 37,363 वर्गकिमी 2. गुहिया नदी- गुहिया नदी पाली जिले के खारियानिव व थरासनी गाँव की पहाड़ियों से निकलती है। यह पाली जिले के फेकरिया गाँव के पास बांडी नदी में मिल जाती है। इसका जलग्रहण क्षेत्र पाली जिले में स्थित है। जलग्रहण क्षेत्र- 3,835 वर्गकिमी सहायक नदियाँ- रायपुर लूणी , राडिया नदी , गुरिया नदी , लीलड़ी नदी , सूकड़ी नदी एवं फुन्फाड़िया बाला। 3. खारी (हेमावास) नदी- खारी (हेमावास) नदी सोमेश्वर तथा खारी खेरवा की छोटी धाराओं के प्रवाह से बनती है। सोमेश्वर नदी (मूलतः सुमेर के नाम से जानी जाती है) पाली जिले के सोमेश्वर गाँव के निकट अरावली श्रृंखला की पहाड़ियों के पश्चिमी ढाल से निकलती ह