राजस्थान सामान्य ज्ञान-प्रतिदिन एक प्रश्न- 7 मिनी खजुराहो- "भंडदेवरा" Rajasthan GK-One Question Daily
भंड देवरा राजस्थान के हाड़ौती अंचल में बारां जिले के रामगढ़ में स्थित है। रामगढ़ के इस 10 वीं सदी के खजुराहो शैली के प्राचीन मंदिर को यहाँ के लोग "भंडदेवरा" कहते हैं। इसे यह नाम शायद इस मंदिर में मैथुन मूर्तियों के कारण दिया गया। प्राप्त अभिलेख के अनुसार नागवंशीय राजा मलय वर्मा द्वारा अपनी विजय के उपलक्ष्य में इसे निर्मित कराया गया था। इस मंदिर का जीर्णोद्वार 12 वीं सदी में राजा तृषा वर्मा द्वारा कराया गया था। वास्तुशिल्प की दृष्टि से यह एक बड़ा तथा महत्वपूर्ण मंदिर है। यह मंदिर एक तालाब के किनारे है तथा वर्तमान में यह पुरातत्व विभाग के अधीन है। यहाँ सुर-सुंदरियाँ, गंधर्व तथा देवलोकपाल की प्रतिमाएँ अत्यंत कलात्मक और मनोहारी है। कुछ प्रतिमाएँ जोड़ों में रतिमग्न है जिसके कारण ही इस मंदिर को "हाड़ौती का खजुराहो या राजस्थान का मिनी खजुराहो" की संज्ञा प्रदान की जाती है। रामगढ़ के पहाड़ पर कासनी तथा अन्नपूर्णा देवी के मंदिर प्राकृतिक गुफाओं में स्थित है। इस मंदिर तक जाने के लिए झाला जालिम सिंह द्वारा लगभग 750 सीढ़ियाँ बनवाई गई थी। प्रश्न- भंडदेवरा के मंदिर में किस मुख्य द