राजस्थान सरकार ने बनाई IPL -4 हेतु समन्वय समिति इंडियन प्रीमियर लीग { आई.पी. एल. } के चौथे संस्करण के तहत राजस्थान के सवाई मानसिंह स्टेडियम में होने वाले सात मैचों की व्यवस्था विशेषकर सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी करने के लिए राज्य सरकार ने एक समन्वय समिति का गठन किया है जिसके अध्यक्ष राज्य सरकार के अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) पी. के. देब होंगे। राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (आरसीए) के अधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधिकारी इस समिति के सदस्य होंगे और मैचों के दौरान प्रबंधन से सम्बंधित कोई भी निर्णय सभी के साथ विचार विमर्श के बाद ही लिया जाएगा। गौरतलब है कि 8 अप्रैल से शुरू हुए आईपीएल के कुल 7 मैच जयपुर में 12 अप्रैल से 11 मई तक खेले जाएंगे। प्रतापगढ़ वनमंडल को मिलेगा अमृतादेवी विश्नोई पुरस्कार राज्य सरकार ने वन एवं वन्यजीव संरक्षण के क्षेत्र में सराहनीय कामों के लिए दिए जाने वाले अमृतादेवी विश्नोई स्मृति पुरस्कारों समेत अन्य वानिकी पुरस्कारों की घोषणा कर दी है। इसके तहत 50 हजार रूपए की राशि का अमृता देवी विश्नोई स्मृति पुरस्कार प्रतापगढ़ वनमंडल की वन सुरक्षा एवं प्रबंध समिति बलिचा ब
राजस्थान की कला, संस्कृति, इतिहास, भूगोल व समसामयिक तथ्यों के विविध रंगों से युक्त प्रामाणिक एवं मूलभूत जानकारियों की वेब पत्रिका "The web magazine of various colours of authentic and basic information of Rajasthan's Art, Culture, History, Geography and Current affairs