Skip to main content

Posts

Showing posts with the label लेपटॉप योजना

राजीव गांधी डिजिटल विद्यार्थी योजना की घोषणा के अनुरूप क्रियान्वयन हेतु कार्य आरंभ-

मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा प्रदेश के विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण स्कूली शिक्षा सुलभ करवाने तथा मेरिट में आने वाले प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को समुचित प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से पहली बार बजट में ’राजीव गांधी डिजिटल विद्यार्थी योजना’ के तहत लेपटॉप देने की घोषणा को मूर्तरूप देने के लिये शिक्षा विभाग द्वारा कार्य आरम्भ कर दिया गया है। इस योजना पर लगभग 70 करोड़ रूपये व्यय होंगे तथा आगामी 6-7 महीनों में इस योजना का लाभ प्रतिभावान विद्यार्थियों को मिलने लगेगा। उल्लेखनीय है कि श्री गहलोत ने वर्ष 2012-13 के अपने बजट भाषण में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10 वीं और 12 वीं कक्षा के मेरिट में आने वाले प्रथम 10-10 हजार छात्र-छात्राओं को लेपटॉप तथा समस्त उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 8 वीं कक्षा में प्रथम आने वाले 24 हजार विद्यार्थियों को ’विशेष लर्निंग लेपटॉप’ का तोहफा देने की घोषणा की थी। इन लेपटॉप में पाठ्यक्रम संबंधी जानकारियों के साथ अन्य तकनीकी एवं देश और दुनिया के संदर्भ में जानकारी समाहित होगी। इससे विद्यार्थी अपनी जिज्ञासाओं के हल ढूंढ सकेंगे। इस योजना से भविष्य में 10 वीं, 12 वीं