Skip to main content

Posts

Showing posts with the label सांख्यिकी दिवस

सांख्यिकी सार पोर्टल तथा राज्य की पहली चैट सेवा ‘‘निकी’’ की लॉन्चिग

  13वें राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस के आयोजन में सरकारी क्षेत्र की पहली चैट सेवा एवं सार पोर्टल की लॉंचिंग जयपुर, 29 जून। राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस (Statistics Day) भारत में प्रत्येक वर्ष '29 जून' को मनाया जाता है। यह महत्त्वपूर्ण दिवस प्रसिद्ध भारतीय वैज्ञानिक एवं सांख्यिकीविद प्रो. प्रशान्त चंद्र महालनोबिस के आर्थिक योजना और सांख्‍यि‍की विकास के क्षेत्र में उल्‍लेखनीय योगदान के सम्‍मान में मनाया जाता है। साल 2018 में सांख्यिकी दिवस का विषय "आधिकारिक सांख्यिकी में गुणवत्ता विश्वास' है। जयपुर में 29 जून को 13वें राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस के आयोजन में सरकारी क्षेत्र की पहली चैट सेवा " निकी" एवं " सांख्यिकी सार पोर्टल" की लॉंचिंग की गई। सरकारी क्षेत्र में राज्य की पहली चैट सेवा ‘‘निकी’’ की लॉन्चिग- क्या है निकी - प्रमुख शासन सचिव आयोजना एवं सांख्यिकी श्री अभय कुमार ने राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस पर जन्म मृत्यु पंजीकरण के लिए राज्य सरकार ''पहचान पोर्टल'' के लिए आर्टिफिशिएल इंटेलिजेंस आधारित सरकारी क्षेत्र में