Skip to main content

Posts

Showing posts with the label राजस्थान के आभूषण

rajasthani ornaments- Ear ornaments - राजस्थान में कान में पहने जाने वाले आभूषण -

राजस्थान में पहने जाने वाले कर्ण आभूषण -  बेडला, लेर, ओगनियां, झुतना और जुबी: बेडला गोल या लंबा दोनों होता है और कान के ऊपरी भाग में पहना जाता है। शादीशुदा महिलाएं दो या तीन बेडले एक साथ पहनती है। बेडला हुक के साथ छोटे तार होते हैं, जो अंतिम सिरे पर दिल के आकार के रूप में समाप्त होता है। कुछ थोड़े से बेडला के बदलाव कारण इसे लेर, ओगनियां, झुतना और जुबी के नाम से भी जाना जाता है। कानों के ऊपरी हिस्से पर पहना जाने वाला पान के पत्ते की आकृति के समान सोने में चांदी का आभूषण ओगनिया कहलाता है। Bedla:  The bedla is both round or lengthy and is worn on the higher area of the ear. Two or three are worn collectively by means of married females. Bedla are small hooked wires, with heart formed ends. Variations of the bedla are often referred to as lair, oganiya, jhutna and jubi. झुमका; झूमर या झुमरी: झुमका, झूमर या झुमरी राजस्थान के सबसे लोकप्रिय कर्ण आभूषणों में आते हैं। झुमके घंटी के आकार के एअरिंग्स होते हैं, जो सोने या चांदी में निर्मित किए जाते हैं। झुम्का लगभग 2.5 स

राजस्थान में महिलाओं के सिर में पहने जाने वाले आभूषण-

राजस्थान में महिलाओं के सिर में पहने जाने वाले आभूषण- राजस्थान में महिलाओं की जीवन-शैली में आभूषण एक महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते है । यूं तो राजस्थानी आभूषण महिलाओं की प्रतिदिन की साज-सज्जा का अंग है, किन्तु ये उनकी वर्तमान स्थिति (वैवाहिक स्थिति) को भी अभिव्यक्त करती है। राजस्थान में महिलाओं के सर से पाँव तक पारंपरिक आभूषण से सजने में उनकी वैवाहिक स्थिति का कड़ाई से पालन किया जाता है। राजस्थान की महिलाएं सिर ले कर पाँव तक स्वयं को सज्जित करती है । राजस्थान में ललाट के आभूषणों की एक दीर्घ परंपरा है । इनमें से एक आभूषण बोर है । बोर को स्त्रियाँ अपनी ललाट के ठीक मध्य में पहनती है , या सर-माँग के रूप में केवल बालों के विभाजन के स्थान में पहना जाता है, अथवा यह एक माथा-पट्टी की तरह एक सिर-बंधन (हेड-बैंड) के रूप में हो सकता है।   बोर या रखड़ी जिसे घुंडी या बोरला भी कहा जाता है, केश-रेखा पर ललाट के मध्य स्थल पर भूषित किया जाता है । इसे सोने या चांदी का बनाया जाता है तथा इसकी आकृति सामान्यतः गोलाकार होती है यद्यपि यह कभी-कभी समतल-शीर्ष आकार का भी रखा जाता है । इसकी सतह प

राजस्थान सामान्य ज्ञान आभूषण क्विज ( Rajasthan GK jewelry Quiz)

1. सटका शरीर के किस अंग का आभूषण है? अ. गला ब. कमर स. नाक द. पैर उत्तर- ब 2. कंदौरा शरीर के किस अंग पर पहना जाता है? अ. सिर ब. कमर स. उँगली द. पैर उत्तर- ब 3. निम्नांकित में से सिर पर पहने जाने वाला आभूषण है- अ. बोर या बोरला ब. नथ स. बिछिया द. टड्डा उत्तर- अ 4. रखड़ी आभूषण किस अंग का है? अ. कमर ब. सिर स. हाथ द. गला उत्तर- ब 5. निम्नांकित में से पैर में पहने जाने वाले आभूषण हैं- अ. हंसली, सूरलिया, बाली ब. करधनी, कड़ा, बंगड़ी स. टनका, हिरना, पैंजनी द. मोली, सूरमा, बंगड़ी उत्तर- स 6. निम्नांकित में से पुरुषों द्वारा पहने जाने वाला आभूषण है- अ. बोरला ब. मुरकिया स. बंगड़ी द. टड्डा उत्तर- ब 7. पंचलड़ी, हंसुली, हाली व तिणणिया किस अंग पर पहने जाते हैं- अ. सिर ब. गला स. कमर द. बाजू उत्तर- ब 8. राजस्थान का मशहूर लोकगीत गोरबंद किस पशु के गले में पहने जाने वाले आभूषण से संबंधित है? अ. घोड़ा ब. बैल स. ऊँट द. बकरी उत्तर- स 9. गले में बाँधी जाने वाली देवी देवताओं की प्रतिमा को कहते हैं- अ. नावा ब. चौकी स. उपर्युक्त दोनों द. इनमें से कोई नहीं उत्त