भारतीय रत्न एवं आभूषण संस्थान जयपुर
Indian Institute of gem & Jewellery Jaipur
भारतीय रत्न एवं आभूषण संस्थान (IIGJ) जयपुर में स्थित है। यह संस्थान भारत सरकार के वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के ''रत्न और आभूषण निर्यात संवर्धन परिषद (GJEPC)'' एवं राजस्थान सरकार (RIICO) के समर्थन से भारत सरकार की एक परियोजना है। यह रत्न और आभूषण क्षेत्र में इनकी डिजाइन, प्रौद्योगिकी व प्रबंधन करने के मजबूत फोकस के साथ भारत का एक अग्रणी संस्थान है। यह रत्न व आभूषण के क्षेत्र में शिक्षा तथा प्रशिक्षण में उत्कृष्टता के लिए प्रतिबद्ध एकमात्र गैर-लाभकारी संगठन है। आज रत्नों की दुनियाँ में सौंदर्यशास्त्र के एक मील के पत्थर के रूप में खड़ा होने वाले इस संस्थान को प्रायोजित करने में ''रत्न और आभूषण निर्यात संवर्धन परिषद'' के साथ-साथ जयपुर के नामी-गिरामी ज्वैलर्स का परोपकारी दृष्टिकोण सहायक रहा है। नवीनतम तकनीक, मशीनरी उपकरणों की सामग्री और सक्षम संकाय संसाधन से लैस यह अत्याधुनिक संस्थान आभूषण व्यापार व रत्न डिजाईन शिक्षा की दिशा में समग्र रूप से गहन व महत्वपूर्ण कार्य कर रहा है। अपने पाठ्यक्रमों एवं प्रशिक्षणों द्वारा यह संस्थान आभूषण व्यापार व रत्न डिजाईन के क्षेत्र में महसूस की जा रही कुशल जनशक्ति की कमी की आवश्यकता को पूरा करने के लिए पूरी तरह से तत्पर है। संस्थान के पास रूबी और नीलम के परिष्करण के लिए भारत में अपनी तरह का एक अनुसंधान और विकास केंद्र है। संस्थान अब तक विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से विभिन्न पाठ्यक्रमों में 10,000 से अधिक छात्रों को प्रशिक्षित कर चुका है। रत्न व आभूषण सेक्टर के विभिन्न कौशलों में क्षेत्र के प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु यह संस्थान ''राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (NSDC)'' का प्रथम प्रशिक्षण पार्टनर होने के साथ साथ अन्य प्रतिष्ठित एजेंसियां जैसे राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम (RSLDC) तथा भारतीय रत्न और आभूषण कौशल परिषद (GJSCI) के साथ भी जुड़ा हुआ है।
IIGJJ को रत्न एवं आभूषण कौशल परिषद (GJSCI) द्वारा रत्न व आभूषण क्षेत्र में एक राष्ट्रीय 'उत्कृष्टता केंद्र' के रूप में स्वीकार किया जाता है। इसके लिए शिक्षा व प्रशिक्षण की गुणवत्ता के उन्नयन के लिए GJII की सभी योजनाओं एवं कार्यक्रमों में सक्रिय रूप से भाग लेना अनिवार्य किया गया है। राष्ट्रीय कौशल विकास निगम इस संस्थान को रत्न एवं आभूषण के क्षेत्र में सबसे बड़ा प्रशिक्षण भागीदार तथा उत्कृष्ट प्रशिक्षण दाता या कुशल भागीदार के रूप में स्वीकार करता है।
संस्थान का मिशन और दृष्टि -
संस्थान का मिशन और दृष्टि यह है कि यह अपने दृष्टि, रणनीति तथा नीतियों के द्वारा आधुनिक वैश्विक अर्थव्यवस्था में प्रशिक्षण, शिक्षा और कौशल विकास के माध्यम से रत्न एवं आभूषण क्षेत्र की बदलती जरूरतों की सेवा करके सामाजिक प्रभाव बनाने में सक्षम बन सके।
कार्यस्थल के परिदृश्य में मानवीय मूल्यों और हमारी संस्कृति की नैतिकता के कम होने के सम्बन्ध में और आम जनता में रत्न व आभूषण के क्षेत्र की छवि को बेहतर बनाने के लिए युवा पीढ़ी को शिक्षित करने का कार्य करें ताकि वह रत्न व आभूषण के क्षेत्र में संलग्न होने के लिए युवा प्रतिभा को आकर्षित करे।
संस्थान के प्रमुख अकादमिक कार्यक्रम -
1 . स्नातक डिग्री कार्यक्रम -यह संस्थान राजस्थान ILD कौशल विश्वविद्यालय के मध्यम से निम्नांकित बेचलर डिग्री कार्यक्रम संचालित करता है -
क्र.सं. | पाठ्यक्रम का नाम | अवधि | प्रवेश हेतु योग्यता |
1. | B. Voc. आभूषण डिजाईन में | 3 वर्ष | 12 वीं में 50 % |
2. | B. Voc. आभूषण उत्पादन और विनिर्माण प्रौद्योगिकी | 3 वर्ष | 12 वीं में 50 % |
2. स्नातकोत्तर डिग्री कार्यक्रम -
1. | M. Voc. रत्न एवं आभूषण कौशल आधारित उद्यमिता | 2 Years | बेचलर डिग्री |
2. | M. Voc. कुंदन मीनाकारी आभूषण डिजाइन और निर्माण | 2 Years | बेचलर डिग्री |
3. | M. Voc. कंप्यूटर एडेड डिजाइन | 2 Years | बेचलर डिग्री |
4. | M. Voc. रत्न एवं आभूषण क्षेत्र के लिए शिक्षक प्रशिक्षण | 2 Years | बेचलर डिग्री |
5. | MBA रत्न एवं आभूषण कौशल आधारित उद्यमिता | 2 Years | बेचलर डिग्री |
इसके अलावा कई दीर्घावधि व अल्पावधि कोर्स भी संचालित किए जाते हैं। जिनमे से कुछ निम्नांकित हैं -
If you are confused about from Where to buy jewellery in Jaipur, this store is just amazing. Loved the blog.
ReplyDelete(h) (h) (h)
DeleteNice and good article.
ReplyDeleteBest Gemologists in Delhi
(h)
Delete