Skip to main content

Indian Institute of gem & Jewellery Jaipur भारतीय रत्न एवं आभूषण संस्थान जयपुर

भारतीय रत्न एवं आभूषण संस्थान जयपुर

Indian Institute of gem & Jewellery Jaipur


भारतीय रत्न एवं आभूषण संस्थान (IIGJ) जयपुर में स्थित है। यह संस्थान भारत सरकार के वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के ''रत्न और आभूषण निर्यात संवर्धन परिषद (GJEPC)'' एवं राजस्थान सरकार (RIICO) के समर्थन से भारत सरकार की एक परियोजना है। यह रत्न और आभूषण क्षेत्र में इनकी डिजाइन, प्रौद्योगिकी व  प्रबंधन करने के मजबूत फोकस  के साथ भारत का एक अग्रणी संस्थान है। यह रत्न व आभूषण के क्षेत्र में  शिक्षा तथा प्रशिक्षण में उत्कृष्टता के लिए प्रतिबद्ध एकमात्र गैर-लाभकारी संगठन है। आज रत्नों की दुनियाँ में सौंदर्यशास्त्र के एक मील के पत्थर के रूप में खड़ा होने वाले इस संस्थान को प्रायोजित करने में ''रत्न और आभूषण निर्यात संवर्धन परिषद'' के साथ-साथ जयपुर के नामी-गिरामी ज्वैलर्स का परोपकारी दृष्टिकोण सहायक रहा है। नवीनतम तकनीक, मशीनरी उपकरणों की सामग्री और सक्षम संकाय संसाधन से लैस यह अत्याधुनिक संस्थान आभूषण व्यापार व रत्न डिजाईन शिक्षा की दिशा में समग्र रूप से गहन व महत्वपूर्ण कार्य कर रहा है। अपने पाठ्यक्रमों एवं प्रशिक्षणों द्वारा यह संस्थान आभूषण व्यापार व रत्न डिजाईन के क्षेत्र में महसूस की जा रही कुशल जनशक्ति की कमी की आवश्यकता को पूरा करने के लिए पूरी तरह से तत्पर है। संस्थान के पास रूबी और नीलम के परिष्करण के लिए भारत में अपनी तरह का एक अनुसंधान और विकास केंद्र है। संस्थान अब तक विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से विभिन्न पाठ्यक्रमों में 10,000 से अधिक छात्रों को प्रशिक्षित कर चुका है। रत्न व आभूषण सेक्टर के विभिन्न कौशलों में क्षेत्र के प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु यह संस्थान ''राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (NSDC)'' का प्रथम प्रशिक्षण पार्टनर होने के साथ साथ अन्य प्रतिष्ठित एजेंसियां जैसे राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम (RSLDC) तथा भारतीय रत्न और आभूषण कौशल परिषद (GJSCI) के साथ भी जुड़ा हुआ है।

IIGJJ को रत्न एवं आभूषण कौशल परिषद (GJSCI) द्वारा रत्न व आभूषण क्षेत्र में एक राष्ट्रीय 'उत्कृष्टता केंद्र' के रूप में स्वीकार किया जाता है। इसके लिए शिक्षा व प्रशिक्षण की गुणवत्ता के उन्नयन के लिए GJII की सभी योजनाओं एवं कार्यक्रमों में सक्रिय रूप से भाग लेना अनिवार्य किया गया है। राष्ट्रीय कौशल विकास निगम इस संस्थान को रत्न एवं आभूषण के क्षेत्र में सबसे बड़ा प्रशिक्षण भागीदार तथा उत्कृष्ट प्रशिक्षण दाता या कुशल भागीदार के रूप में स्वीकार करता है।

संस्थान का मिशन और दृष्टि -


संस्थान का मिशन और दृष्टि यह है कि यह अपने दृष्टि, रणनीति तथा नीतियों के द्वारा आधुनिक वैश्विक अर्थव्यवस्था में प्रशिक्षण, शिक्षा और कौशल विकास के माध्यम से रत्न एवं आभूषण क्षेत्र की बदलती जरूरतों की सेवा करके सामाजिक प्रभाव बनाने में सक्षम बन सके।
कार्यस्थल के परिदृश्य में मानवीय मूल्यों और हमारी संस्कृति की नैतिकता के कम होने के सम्बन्ध में और आम जनता में रत्न व आभूषण के क्षेत्र की छवि को बेहतर बनाने के लिए युवा पीढ़ी को शिक्षित करने का कार्य करें ताकि वह रत्न व आभूषण के क्षेत्र में संलग्न होने के लिए युवा प्रतिभा को आकर्षित करे।

संस्थान के प्रमुख अकादमिक कार्यक्रम -

1 . स्नातक डिग्री कार्यक्रम -
यह संस्थान राजस्थान ILD कौशल विश्वविद्यालय के मध्यम से निम्नांकित बेचलर डिग्री कार्यक्रम संचालित करता है -
क्र.सं.     पाठ्यक्रम का नाम        अवधि            प्रवेश हेतु योग्यता
1.     B. Voc. आभूषण डिजाईन में        3  वर्ष  12 वीं में 50 %
2.     B. Voc. आभूषण उत्पादन और विनिर्माण प्रौद्योगिकी   3  वर्ष  12 वीं में 50 %

2. स्नातकोत्तर डिग्री कार्यक्रम -


1.M. Voc. रत्न एवं आभूषण कौशल आधारित उद्यमिता 2 Years       बेचलर डिग्री
2. M. Voc. कुंदन मीनाकारी आभूषण डिजाइन और निर्माण 2 Years      बेचलर डिग्री
3.M. Voc. कंप्यूटर एडेड डिजाइन 2 Years       बेचलर डिग्री
4. M. Voc. रत्न एवं आभूषण क्षेत्र के लिए शिक्षक प्रशिक्षण2 Years       बेचलर डिग्री
5. MBA  रत्न एवं आभूषण कौशल आधारित उद्यमिता2 Years       बेचलर डिग्री


इसके अलावा कई दीर्घावधि व अल्पावधि कोर्स भी संचालित किए जाते हैं।  जिनमे से कुछ निम्नांकित हैं -

Certificate in Gems &Jewellery Concepts - 6 माह 

Professional Certificate in Jewellery Design - 1 वर्ष 

Diploma in Jewellery Design - 2 वर्ष

Advance Certificate In Cad - 5 माह 

Diploma In Gem Identification -3 माह 

Navratna Identification - 20 दिन    

अन्य संचालित कोर्स के लिए संस्थान से संपर्क किया जा सकता है। 

संपर्क सूत्र-

Indian Institute Of Gems and Jewellery Jaipur (IIGJJ)

RK Derewala Tower, KGK Campus SP-111A, EPIP Near SEZ Phase-1 Sitapura Industrial Area, Jaipur 302022(Raj) INDIA

फ़ोन- 0141-2771577, 0141-2771588, 9636377888

ईमेल- iigjjaipur@gmail.com / info@iigjjaipur.com



Comments

Post a Comment

Your comments are precious. Please give your suggestion for betterment of this blog. Thank you so much for visiting here and express feelings
आपकी टिप्पणियाँ बहुमूल्य हैं, कृपया अपने सुझाव अवश्य दें.. यहां पधारने तथा भाव प्रकट करने का बहुत बहुत आभार

Popular posts from this blog

Baba Mohan Ram Mandir and Kali Kholi Dham Holi Mela

Baba Mohan Ram Mandir, Bhiwadi - बाबा मोहनराम मंदिर, भिवाड़ी साढ़े तीन सौ साल से आस्था का केंद्र हैं बाबा मोहनराम बाबा मोहनराम की तपोभूमि जिला अलवर में भिवाड़ी से 2 किलोमीटर दूर मिलकपुर गुर्जर गांव में है। बाबा मोहनराम का मंदिर गांव मिलकपुर के ''काली खोली''  में स्थित है। काली खोली वह जगह है जहां बाबा मोहन राम रहते हैं। मंदिर साल भर के दौरान, यात्रा के दौरान खुला रहता है। य ह पहाड़ी के शीर्ष पर स्थित है और 4-5 किमी की दूरी से देखा जा सकता है। खोली में बाबा मोहन राम के दर्शन के लिए आने वाली यात्रियों को आशीर्वाद देने के लिए हमेशा “अखण्ड ज्योति” जलती रहती है । मुख्य मेला साल में दो बार होली और रक्षाबंधन की दूज को भरता है। धूलंड़ी दोज के दिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु बाबा मोहन राम जी की ज्योत के दर्शन करने पहुंचते हैं। मेले में कई लोग मिलकपुर मंदिर से दंडौती लगाते हुए काली खोल मंदिर जाते हैं। श्रद्धालु मंदिर परिसर में स्थित एक पेड़ पर कलावा बांधकर मनौती मांगते हैं। इसके अलावा हर माह की दूज पर भी यह मेला भरता है, जिसमें बाबा की ज्योत के दर्शन करन

राजस्थान का प्रसिद्ध हुरडा सम्मेलन - 17 जुलाई 1734

हुरडा सम्मेलन कब आयोजित हुआ था- मराठा शक्ति पर अंकुश लगाने तथा राजपूताना पर मराठों के संभावित आक्रमण को रोकने के लिए जयपुर के सवाई जयसिंह के प्रयासों से 17 जुलाई 1734 ई. को हुरडा (भीलवाडा) नामक स्थान पर राजपूताना के शासकों का एक सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसे इतिहास में हुरडा सम्मेलन के नाम  जाता है।   हुरडा सम्मेलन जयपुर के सवाई जयसिंह , बीकानेर के जोरावर सिंह , कोटा के दुर्जनसाल , जोधपुर के अभयसिंह , नागौर के बख्तसिंह, बूंदी के दलेलसिंह , करौली के गोपालदास , किशनगढ के राजसिंह के अलावा के अतिरिक्त मध्य भारत के राज्यों रतलाम, शिवपुरी, इडर, गौड़ एवं अन्य राजपूत राजाओं ने भाग लिया था।   हुरडा सम्मेलन की अध्यक्षता किसने की थी- हुरडा सम्मेलन की अध्यक्षता मेवाड महाराणा जगतसिंह द्वितीय ने की।     हुरडा सम्मेलन में एक प्रतिज्ञापत्र (अहदनामा) तैयार किया गया, जिसके अनुसार सभी शासक एकता बनाये रखेंगे। एक का अपमान सभी का अपमान समझा जायेगा , कोई राज्य, दूसरे राज्य के विद्रोही को अपने राज्य में शरण नही देगा ।   वर्षा ऋतु के बाद मराठों के विरूद्ध क

Civilization of Kalibanga- कालीबंगा की सभ्यता-
History of Rajasthan

कालीबंगा टीला कालीबंगा राजस्थान के हनुमानगढ़ ज़िले में घग्घर नदी ( प्राचीन सरस्वती नदी ) के बाएं शुष्क तट पर स्थित है। कालीबंगा की सभ्यता विश्व की प्राचीनतम सभ्यताओं में से एक है। इस सभ्यता का काल 3000 ई . पू . माना जाता है , किन्तु कालांतर में प्राकृतिक विषमताओं एवं विक्षोभों के कारण ये सभ्यता नष्ट हो गई । 1953 ई . में कालीबंगा की खोज का पुरातत्वविद् श्री ए . घोष ( अमलानंद घोष ) को जाता है । इस स्थान का उत्खनन कार्य सन् 19 61 से 1969 के मध्य ' श्री बी . बी . लाल ' , ' श्री बी . के . थापर ' , ' श्री डी . खरे ', के . एम . श्रीवास्तव एवं ' श्री एस . पी . श्रीवास्तव ' के निर्देशन में सम्पादित हुआ था । कालीबंगा की खुदाई में प्राक् हड़प्पा एवं हड़प्पाकालीन संस्कृति के अवशेष प्राप्त हुए हैं। इस उत्खनन से कालीबंगा ' आमरी , हड़प्पा व कोट दिजी ' ( सभी पाकिस्तान में ) के पश्चात हड़प्पा काल की सभ्यता का चतुर्थ स्थल बन गया। 1983 में काली