Skip to main content

राजस्थान को मिला 2016 का राज्‍य/केन्‍द्र शासित प्रदेश श्रेणी का डिजिटल इंडिया वेब रत्न प्लेटिनम पुरस्कार -

श्री रवि शंकर प्रसाद ने प्रदान किए 2016 के डिजिटल इंडिया पुरस्कार

राजस्थान रहा  राज्‍य/केन्‍द्र शासित प्रदेश श्रेणी में अव्वल- जीता प्लेटिनम पुरस्कार


भारत सरकार ने न्‍यूनतम सरकार और अधिकतम शासन के अपने सिद्धांत के मद्देनजर महत्‍वाकांक्षी कार्यक्रम डिजिटल इंडि‍या शुरू किया है, जिसके अंतर्गत संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी और विधि एवं न्‍याय मंत्री श्री रवि शंकर प्रसाद ने 19 दिसम्बर को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित एक समारोह में में विशिष्‍ट विजेताओं को डिजिटल इंडिया पुरस्‍कार प्रदान किए। राजस्थान के लिए गौरव की बात है कि उसने राज्‍य/केन्‍द्र शासित प्रदेश श्रेणी में पहले स्थान पर रह कर वेब रत्न का प्लेटिनम पुरस्कार जीता है
देश भर में फैले सरकारी मंत्रालयों एवं विभागों की ई-गवर्नेंस पहलों के साथ-साथ डिजिटल संबंधी नवाचार का मूल्‍यांकन विभिन्‍न श्रेणियों के तहत किया गया। हर श्रेणी में तीन पुरस्‍कार अर्थात प्‍लेटिनम, स्‍वर्ण एवं रजत पुरस्‍कार उन विजेताओं को प्रदान किये गये, जिनका चयन प्रत्‍येक श्रेणी में प्राप्‍त नामांकनों से किया गया था। इन श्रेणियों में अनुकरणीय ऑनलाइन सेवा, ओपन डाटा चैंपियन, सबसे अभिनव नागरिक भागीदारी, स्थानीय निकाय की उत्‍कृष्‍ट डिजिटल पहल, सर्वोत्तम मोबाइल एप, वेब रत्न - मंत्रालय/विभाग, वेब रत्न - राज्य/केन्‍द्र शासित प्रदेश, वेब रत्न-जिला शामिल हैं।

1. अनुकरणीय ऑनलाइन सेवा श्रेणी (Exemplary Online Service) - 

1. अनुकरणीय ऑनलाइन सेवा श्रेणी प्‍लेटिनम पुरस्‍कार- उत्तर प्रदेश के वाणिज्यिक कर विभाग से 
                                          जुड़े व्‍यास- वर्नीज याकर ऑटोमेशन सिस्‍टम को।
2. अनुकरणीय ऑनलाइन सेवा श्रेणी स्‍वर्ण पुरस्‍कार- गुजरात के वाणिज्यिक कर विभाग के
                                           ई-परमिट को 
3. अनुकरणीय ऑनलाइन सेवा श्रेणी रजत पुरस्‍कार- पंजाब निवेश संवर्धन ब्‍यूरो के  
                                            वन स्‍टॉप क्‍लीयरेंस सिस्‍टम को।

2. ओपन डाटा चैंपियन श्रेणी (Open Data Champion)

1. ओपन डाटा चैंपियन श्रेणी प्‍लेटिनम पुरस्‍कार- भारत के महापंजीयक कार्यालय को

2. ओपन डाटा चैंपियन श्रेणी स्‍वर्ण पुरस्‍कार- स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण और विपणन एवं 

                                     निरीक्षण निदेशालय को 

3. ओपन डाटा चैंपियन श्रेणी रजत पुरस्‍कार-  राज्‍य सभा और राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो को

3. सबसे अभिनव नागरिक भागीदारी के लिए (Most Innovative Citizen Engagement) -

1. प्‍लेटिनम पुरस्‍कार - माईगव (MyGov) को। 

2. स्वर्ण पुरस्‍कार - प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) से जुड़ी ऑनलाइन प्रबंधन, 
                 निगरानी एवं लेखांकन प्रणाली (ओएमएमएएस) को 
3. रजत पुरस्‍कार - कोयंबटूर शहर नगर निगम को
4. ज्‍यूरी च्वाइस पुरस्‍कार - सिंहस्‍थ कुंभ, उज्जैन की आईटी पहल को

4. स्‍थानीय निकाय की उत्‍कृष्‍ट डिजिटल पहल श्रेणी (Outstanding Digital initiative by Local body) -

1. प्‍लेटिनम पुरस्‍कार - सूरत नगर निगम को। 
2. स्वर्ण पुरस्‍कार - ग्रेटर विशाखापत्तनम नगर निगम को
3. रजत पुरस्‍कार - वेब एवं मोबाइल आधारित एकीकृत शिकायत संलेखन एवं समाधान 
                ट्रैकिंग सिस्टम - मदुरै निगम को।

5. सर्वोत्तम मोबाइल एप श्रेणी (Best Mobile App) -

1. प्‍लेटिनम पुरस्‍कार - सिटीजन कॉप मोबाइल एप छत्तीसगढ़ को। 
2. स्वर्ण पुरस्‍कार -    मिड-डे मील मोबाइल एप, हिमाचल प्रदेश को। 
3. रजत पुरस्‍कार -    विद्युत मंत्रालय के गर्व अर्थात ग्रामीण विद्युतीकरण एप को

6. मंत्रालय/विभाग श्रेणी वेब रत्‍न पुरस्कार (Web Ratna - MINISTRY / DEPT.) -  

1. प्‍लेटिनम पुरस्‍कार - मानव संसाधन विकास मंत्रालय को।
2. स्वर्ण पुरस्‍कार -  स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय को।
3. रजत पुरस्‍कार -  विदेश मंत्रालय को।

7. राज्‍य/केन्‍द्र शासित प्रदेश श्रेणी वेब रत्‍न पुरस्कार (Web Ratna - STATE / UT ) - 

1. प्‍लेटिनम पुरस्‍कार - राजस्‍थान को।
2. स्वर्ण पुरस्‍कार -   तमिलनाडु को।
3. रजत पुरस्‍कार -   हरियाणा को।  

8. जिला श्रेणी वेब रत्‍न पुरस्कार (Web Ratna District) -

1. प्‍लेटिनम पुरस्‍कार - कलेक्ट्रेट, उत्तरी गोवा की वेबसाइट को।
2. स्वर्ण पुरस्‍कार -  जम्‍मू-कश्‍मीर के कुपवाड़ा जिले की ई-गवर्नेंस अनुकूल वेबसाइट एवं पहलों को।
3. रजत पुरस्‍कार -  उत्तराखण्‍ड के उधम सिंह नगर जिला प्रशासन की वेबसाइट को

भारत को एक ‘डिजिटल महाशक्ति’ बनाने के कार्य में शामिल विभिन्न हितधारकों को प्रोत्साहित करने के लिए नेशनल पोर्टल ऑफ इंडिया ने डिजिटल इंडिया पुरस्कार 2016 (इसे पहले वेबरत्न पुरस्कार के नाम से जाना जाता था) दिए जाते हैं। ये अवार्ड मुख्य रूप से की गई डिजिटल पहलों और नागरिक सहभागिता कार्यक्रमों पर केंद्रित है। इसके अंतर्गत निम्नलिखित आठ श्रेणियों में प्लेटिनम, स्वर्ण, तथा रजत आइकॉन में तीन-तीन पुरस्कार प्रदान किये जाते हैं-
  1. Web Ratna - MINISTRY / DEPT.

  2. Web Ratna - STATE / UT

  3. Web Ratna District

  4. Exemplary Online Service

  5. Open Data Champion

  6. Outstanding Digital initiative by Local body

  7. Best Mobile App

  8. Most Innovative Citizen Engagement

    जमीनी स्तर पर किए जा रहे प्रयासों को पुरस्कृत करने के लिए पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष इस अवार्ड में 3 अतिरिक्त श्रेणियों को शामिल किया गया है।

    1. जिला वेब रत्न: ज़िला परिषद जिन्होंने नागरिकों को ऑनलाइन सेवाएं तथा सूचनाएं उपलब्ध कराने के लिए अनुकरणीय कार्य किया है, उन्हें इस श्रेणी के तहत सम्मानित किया जाता है।

    2. स्थानीय निकाय द्वारा उत्कृष्ट डिजिटल पहल: किसी स्थानीय निकाय द्वारा सूचना और सेवाओं की गुणवत्ता के हिसाब से किये गये उत्कृष्ट कार्य का मूल्यांकन सेवा की परिपक्वता के स्तर, सेवा सूची, पारदर्शिता, लागत प्रभावशीलता और सेवा प्रदान करने में कार्यकुशलता बढ़ाने के आधार पर किया जाता है।

    3. सर्वश्रेष्ठ मोबाइल ऐप: तेजी से बढ़ते मोबाइल उपयोग के मद्देनजर, इस पुरस्कार का लक्ष्य किसी सरकारी संस्था द्वारा लॉन्च किये गये सर्वश्रेष्ठ मोबाइल ऐप को सम्मानित करना है। इसके लिए सबसे महत्वपूर्ण मानदंडों से एक यह है कि उक्त मोबाइल ऐप को अच्छी तरह से डिजाइन किया गया हो और उसका मोबाइल इंटरफेस आसान हो।

Comments

Popular posts from this blog

Baba Mohan Ram Mandir and Kali Kholi Dham Holi Mela

Baba Mohan Ram Mandir, Bhiwadi - बाबा मोहनराम मंदिर, भिवाड़ी साढ़े तीन सौ साल से आस्था का केंद्र हैं बाबा मोहनराम बाबा मोहनराम की तपोभूमि जिला अलवर में भिवाड़ी से 2 किलोमीटर दूर मिलकपुर गुर्जर गांव में है। बाबा मोहनराम का मंदिर गांव मिलकपुर के ''काली खोली''  में स्थित है। काली खोली वह जगह है जहां बाबा मोहन राम रहते हैं। मंदिर साल भर के दौरान, यात्रा के दौरान खुला रहता है। य ह पहाड़ी के शीर्ष पर स्थित है और 4-5 किमी की दूरी से देखा जा सकता है। खोली में बाबा मोहन राम के दर्शन के लिए आने वाली यात्रियों को आशीर्वाद देने के लिए हमेशा “अखण्ड ज्योति” जलती रहती है । मुख्य मेला साल में दो बार होली और रक्षाबंधन की दूज को भरता है। धूलंड़ी दोज के दिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु बाबा मोहन राम जी की ज्योत के दर्शन करने पहुंचते हैं। मेले में कई लोग मिलकपुर मंदिर से दंडौती लगाते हुए काली खोल मंदिर जाते हैं। श्रद्धालु मंदिर परिसर में स्थित एक पेड़ पर कलावा बांधकर मनौती मांगते हैं। इसके अलावा हर माह की दूज पर भी यह मेला भरता है, जिसमें बाबा की ज्योत के दर्शन करन

राजस्थान का प्रसिद्ध हुरडा सम्मेलन - 17 जुलाई 1734

हुरडा सम्मेलन कब आयोजित हुआ था- मराठा शक्ति पर अंकुश लगाने तथा राजपूताना पर मराठों के संभावित आक्रमण को रोकने के लिए जयपुर के सवाई जयसिंह के प्रयासों से 17 जुलाई 1734 ई. को हुरडा (भीलवाडा) नामक स्थान पर राजपूताना के शासकों का एक सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसे इतिहास में हुरडा सम्मेलन के नाम  जाता है।   हुरडा सम्मेलन जयपुर के सवाई जयसिंह , बीकानेर के जोरावर सिंह , कोटा के दुर्जनसाल , जोधपुर के अभयसिंह , नागौर के बख्तसिंह, बूंदी के दलेलसिंह , करौली के गोपालदास , किशनगढ के राजसिंह के अलावा के अतिरिक्त मध्य भारत के राज्यों रतलाम, शिवपुरी, इडर, गौड़ एवं अन्य राजपूत राजाओं ने भाग लिया था।   हुरडा सम्मेलन की अध्यक्षता किसने की थी- हुरडा सम्मेलन की अध्यक्षता मेवाड महाराणा जगतसिंह द्वितीय ने की।     हुरडा सम्मेलन में एक प्रतिज्ञापत्र (अहदनामा) तैयार किया गया, जिसके अनुसार सभी शासक एकता बनाये रखेंगे। एक का अपमान सभी का अपमान समझा जायेगा , कोई राज्य, दूसरे राज्य के विद्रोही को अपने राज्य में शरण नही देगा ।   वर्षा ऋतु के बाद मराठों के विरूद्ध क

Civilization of Kalibanga- कालीबंगा की सभ्यता-
History of Rajasthan

कालीबंगा टीला कालीबंगा राजस्थान के हनुमानगढ़ ज़िले में घग्घर नदी ( प्राचीन सरस्वती नदी ) के बाएं शुष्क तट पर स्थित है। कालीबंगा की सभ्यता विश्व की प्राचीनतम सभ्यताओं में से एक है। इस सभ्यता का काल 3000 ई . पू . माना जाता है , किन्तु कालांतर में प्राकृतिक विषमताओं एवं विक्षोभों के कारण ये सभ्यता नष्ट हो गई । 1953 ई . में कालीबंगा की खोज का पुरातत्वविद् श्री ए . घोष ( अमलानंद घोष ) को जाता है । इस स्थान का उत्खनन कार्य सन् 19 61 से 1969 के मध्य ' श्री बी . बी . लाल ' , ' श्री बी . के . थापर ' , ' श्री डी . खरे ', के . एम . श्रीवास्तव एवं ' श्री एस . पी . श्रीवास्तव ' के निर्देशन में सम्पादित हुआ था । कालीबंगा की खुदाई में प्राक् हड़प्पा एवं हड़प्पाकालीन संस्कृति के अवशेष प्राप्त हुए हैं। इस उत्खनन से कालीबंगा ' आमरी , हड़प्पा व कोट दिजी ' ( सभी पाकिस्तान में ) के पश्चात हड़प्पा काल की सभ्यता का चतुर्थ स्थल बन गया। 1983 में काली