Skip to main content

Posts

आज की क्विज- 28 जून 2011

आज से हम एक नई क्विज शुरू कर रहे हैं जिसमें हमारी पिछली पोस्ट से प्रश्न से या और कहीं से प्रश्न दिया जाएगा। आप कृपया कमेन्ट में अपना उत्तर दें। प्रश्न- नाथद्वारा की पिछवाई चित्रकला में चित्र किस पर बनाए जाते हैं? (अ) कागज पर (ब) लकड़ी पर (स) कपड़े पर (द) मार्बल पर

प्राथमिक शिक्षा में गुणवत्ता सुधार के लिए लहर (LEHAR- Learning Enhancement Activity in Rajasthan) कार्यक्रम

प्राथमिक शिक्षा में गुणवत्ता सुधार के लिए लहर (LEHAR- Learning Enhancement Activity in Rajasthan) कार्यक्रम   प्राथमिक शिक्षा में विद्यार्थियों के नामांकन और ठहराव को बढ़ाने एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए सत्र 2008-09 में राजस्थान राज्य में सर्व शिक्षा अभियान द्वारा UNICEF के सहयोग से लहर (LEHAR) कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। लहर का पूरा नाम Learning Enhancement Activity in Rajasthan है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत राज्य में सर्व शिक्षा अभियान का संचालन करने वाली "राजस्थान प्रारंभिक शिक्षा परिषद, जयपुर" की ओर से चयनित प्राथमिक विद्यालयों में विभिन्न विषयों की वर्क-बुक्स, बच्चों को सरल व रोचक ढंग से गणित, हिन्दी व अंग्रेजी की अवधारणा स्पष्ट करने के लिए गतिविधि आयोजन के लिए किट, विभिन्न गतिविधियों के कार्ड आदि सामग्री उपलब्ध कराई गई। इस सामग्री से विद्यार्थी गिनती, जोड-बाकी, अंकों की पहचान, सामान्य ज्ञान, शब्दों की पहचान आदि की सहजता से अधिगम के लिए गतिविधियाँ आयोजित की जाती है।    लहर के प्रारंभिक चरण में राज्य के 31 जिलों के शैक्षिक दृष

शिक्षक शिक्षा सुदृढ़ीकरण और विद्यालय उन्नयन की दिशा में एक और पहल

6 से 14 वर्ष के सभी बच्चों को निःशुल्क एवं अनिवार्य प्राथमिक शिक्षा उपलब्ध कराने में शिक्षकों का दायित्व भी अत्यंत महत्वपूर्ण है। शिक्षा के अधिकार कानून की राज्य में क्रियान्विति के व्यापक स्तर पर शिक्षिकों की क्षमता संवर्धन और व्यावसायिक संबलन की आवश्यकता है। शिक्षकों की क्षमता संवर्धन के लिए सेवापूर्व तथा सेवारत शिक्षकों के प्रशिक्षण कार्यक्रमों तथा पाठ्यचर्या में सुधार करने के लिए "आईआईसीआईसी फाउंडेशन फॉर इंक्ल्यूसिव ग्रोथ" तथा राज्य सरकार के मध्य हाल ही में एक एम. ओ. यू. किया गया है जिसके तहत राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान (SIERT) उदयपुर में एक "यूनिट फॉर टीचर एजुकेशन" का गठन किया गया है। इस यूनिट में चार अधिकारी आईसीआईसीआई फाउंडेशन के और चार अधिकारी एसआईईआरटी से नियुक्त किए हैं। इस कार्यक्रम के क्रियान्वयन के लिए अध्यक्ष, निदेशक प्रारंभिक शिक्षा राजस्थान, बीकानेर को बनाया गया है। टीचर एजुकेशन यूनिट के प्रमुख कार्य- > सेवापूर्व शिक्षक प्रशिक्षण ( S.T.C. ) कार्यक्रम का नवीन पाठ्यक्रम निर्माण| > डाईट व SIERT के संकाय सदस्यो (facu

राजस्थान सामान्य ज्ञान क्विज-
27 जून 2011

1. प्रदेश में प्रत्येक जिला अस्पताल में वृद्धजन की देखभाल के लिए बनाए गए केन्द्रों के नाम क्या है? Ans. जेरियोट्रिक केन्द्र 2. अल्पसंख्यक समुदाय के युवाओं को रोजगारोन्मुख तकनीकी शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार द्वारा जयपुर के खोनागोरियान, जोधपुर के बाप, अलवर के तिजारा, नागौर के मकराना तथा श्रीगंगानगर के पदमपुर में कौनसे संस्थान खोले गए? Ans. आई. टी. आई. 3. जनजाति बालिकाओं के लिए उदयपुर जिले में किस स्थान पर मॉडल पब्लिक स्कूल खोला गया है? Ans. ढीकली गाँव में 4. सैनिकों की विधवाओं को आवास उपलब्ध कराने के लिए राज्य में कौनसी योजना संचालित है जिसके अंतर्गत जयपुर के प्रतापनगर में 211 आवास बनाए गए हैं? Ans. वीरांगना विहार योजना 5. दिल्ली राष्ट्र मंडल खेलों में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय महिला एथलेटिक्स टीम के प्रशिक्षक को राज्य सरकार द्वारा 2.50 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि दी गई, इनका नाम क्या है? Ans. राजेन्द्र शर्मा 6. निःशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार अधिनियम- 2009 राजस्थान में कब से लागू हुआ? Ans. 1 अप्रैल 2010 7. प्राथमिक शिक्षा को गतिविधि आधार

राजस्थान सामान्य ज्ञान क्विज-
26 जून 2011

1. बीजक पहाड़ी कहाँ स्थित है? उत्तरः विराटनगर 2. राजस्थान के किन जिलों से कर्क रेखा गुजरती है? उत्तरः बाँसवाड़ा और डूंगरपुर 3. कुरजाँ पक्षी का विहार स्थित कहाँ है? उत्तरः खींचन 4. राजा नागभट्ट प्रथम किस राजवंश के थे? उत्तरः गुर्जर प्रतिहार 5. मत्स्य संघ का प्रधानमंत्री किसे बनाया गया था? उत्तरः शोभाराम को 6. हकीम खाँ सूरी किसके सेना नायक थे? उत्तरः महाराणा प्रताप के हल्दीघाटी युद्ध में 7. मालदेव के पश्चात मारवाड का शासक कौन बना? उत्तरः चंद्रसेन 8. भूरिया बाबा किसके आराध्य देव है? उत्तरः गोडवाड़ के मीणाओं के 9. "संत भूरी बाई अलख" का कार्य क्षेत्र कहाँ था? उत्तरः मेवाड़ (नाथद्वारा में) 10. सरोवर गड़सीसर कहाँ है? उत्तरः जैसलमेर में

समसामयिक घटनाचक्र-
राजस्थान निःशक्त व्यक्तियों के नियम 2011 को मंत्रिमंडल की स्वीकृति

दिनांक 23 जून को मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की पहल पर राज्य मंत्रिमंडल ने प्रदेश के निःशक्तजनों के हित में एक अभूतपूर्व निर्णय करते हुए ‘राजस्थान निःशक्त व्यक्तियों के नियम- 2011‘ को स्वीकृति दी है। इस नियम के प्रभाव में आने से प्रदेश में निःशक्तजनों को राजकीय क्षेत्र में नौकरी के बेहतर अवसर उपलब्ध होंगे। उन्हें सभी राजकीय विभागों, उपक्रमों, सहकारी संस्थाओं, निजी क्षेत्रों एवं अनुदानित संस्थाओं में नौकरी के लिए आरक्षण निर्धारित रोस्टर बिन्दुओं के द्वारा उपलब्ध होगा। मंत्रिमंडल के इस निर्णय से भविष्य में भारत सरकार द्वारा सरकारी नियुक्तियों में देय आरक्षण के अनुरूप ही अब प्रदेश में भी निःशक्तजनों को आरक्षण उपलब्ध हो सकेगा। राज्य में निवासरत निःशक्तजनों हेतु राजकीय विभागों, उपक्रमों, सहकारी संस्थाओं, निजी क्षेत्रों एवं अनुदानित संस्थाओं में नियोजन के लिए अब तक ‘राजस्थान निःशक्त व्यक्तियों का नियोजन नियम- 2000‘ लागू था। नए नियम को स्वीकृति दिए जाने से अब पुराना नियम निरसित हो जाएगा। इस निर्णय के बाद अब सभी राजकीय, सहकारी, निजी एवं अनुदानित संस्थाओं में इसी क्रम में निःशक्तजन को नियुक्

राजस्थान की योजनाएँ-
पन्‍नाधाय जीवन अमृतयोजना (जनश्री बीमा योजना)


बीपीएल परिवार को बीमा का लाभ देने के लिए 'पन्‍नाधाय जीवन अमृत योजना' 14 अगस्‍त, 2006 से राजस्‍थान में भारतीय जीवन बीमा निगम (L.I.C.) की 'जनश्री बीमा योजना' के रूप में प्रारम्‍भ की गई। > यह योजना ग्रामीण क्षेत्र के बीपीएल सर्वे 2002 एवं शहरी क्षेत्र के बीपीएल सर्वे 2003 में चयनित परिवारों के लिए है। दिनांक 14 अगस्त 07 से आस्‍था कार्डधारक परिवारों को भी इसमें शामिल किया गया है। > इसमें बीमित परिवार के मुखिया की मृत्‍यु होने पर 30 हजार रुपए तथा दुर्घटना मृत्‍यु की स्थिति में 75 हजार रुपए देने का प्रावधान है। योजना में शारीरिक अपंगता होने पर भी सहायता राशि भुगतान करने का प्रावधान है। बीमित सदस्‍य के कक्षा 9 से 12 के दो बच्‍चों को 100 रुपए प्रतिमाह की दर से प्रतिवर्ष तिमाही आधार पर छात्रवृत्ति देने का प्रावधान भी इस योजना में है। > यह योजना नि:शुल्‍क संचालित है तथा इसमें परिवार के बीमित सदस्‍य की प्रीमियम राशि 100 रुपए प्रतिवर्ष का राज्‍य सरकार द्वारा L.I.C. को भुगतान किया जाता है। > योजना का नोडल विभाग सामाजिक न्‍याय एवं अधिकारिता विभाग है। > योजना

बरसात की क्विज

1. मानसून शब्द किस अरेबिक शब्द से बना है? उत्तरः मौसिम 2. भारत में मानसून कितनी बार आता है? उत्तरः 2 बार 3. भारत में आने वाले मानसूनों के क्या नाम है? उत्तरः दक्षिण पश्चिम मानसून और उत्तर पूर्वी मानसून 4. भारत में सर्वाधिक वर्षा कहाँ होती है? उत्तरः मानसिराम में (1141 सेमी) 5. भारत के किस राज्य में वर्ष में सर्वाधिक वर्षा होती है? उत्तरः मेघालय में 6. कौनसी भौतिक घटना वर्षा की बूँदों के गोल होने का कारण है? उत्तरः पृष्ठ तनाव 7. दक्षिण पश्चिम मानसून का प्रभाव भारत में कब तक रहता है? उत्तरः जून से सितंबर तक 8. उत्तर पूर्वी मानसून का भारत में प्रभाव कब तक रहता है? उत्तरः नवंबर से जनवरी 9. भारत में 70-80 प्रतिशत वर्षा किस मानसून से प्राप्त होती है? उत्तरः दक्षिण पश्चिम मानसून से 10. पुस्तक " द मानसून " के लेखक कौन है? उत्तरः पी. के. दास 11. बादल वायुमंडल के किस भाग में बनते हैं? उत्तर: ट्रॉपोस्फियर में 12. समान वर्षा को प्रदर्शित करने वाली काल्पनिक रेखाओं को क्या कहते हैं? उत्तर: आईसोहाईट 13. वर्षा कितने प्रकार की होती है? उत्तर:

राजस्थान की योजनाएँ-
अल्पसंख्यकों के लिए अनुप्रति योजना


अल्पसंख्यक समुदाय की नई पीढ़ी का भविष्य संवारने के लिए राज्य सरकार ने ऐतिहासिक पहल की है। इसमें राज्य सरकार द्वारा अल्पसंख्यकों के लिए लागू की गई अनुप्रति योजना में अल्पसंख्यक वर्ग (मुस्लिम,सिक्ख, ईसाई, पारसी व बौद्ध) के होनहार युवाओं को प्रोत्साहित और लाभान्वित किया जा रहा है। इस योजनान्तर्गत राजस्थान मूल के अल्पसंख्यक वर्ग के विद्यार्थियों के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित भारतीय सिविल सेवा परीक्षा एवं राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवा ( सीधी भर्ती ) संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले तथा विशेष व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने वाले अभ्यर्थियों को प्रोत्साहन राशि दिए जाने के लिए राज्य सरकार ने विभिन्न प्रावधान किए हैं। 1. भारतीय सिविल सेवा परीक्षा- > इस योजना के अन्तर्गत संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित भारतीय सिविल सेवा परीक्षा के विभिन्न स्तरों पर सफल होने वाले अल्पसंख्यक समुदाय वर्ग के अभ्यर्थियों को विभिन्न प्रकार की प्रोत्साहन राशि का लाभ निम्नलिखित है- *. प्रारम्भिक परीक्षा मे

विज्ञान क्विज-
25.6.2011

1. भारी नाभिक टूट कर दो या अधिक हल्के नाभिकों में विभक्त हो जाता है, यह घटना क्या कहलाती है? उत्तर- नाभिकीय विखंडन 2. नाभिकीय भट्टियों में मंदक के रूप में क्या प्रयुक्त किया जाता है? उत्तर- भारी पानी या ग्रेफाइट 3. बोरोन या केडमियम की छड़ों का नाभिकीय भट्टी में क्या उपयोग है? उत्तर- नियंत्रक के रूप में 4. रदरफोर्ड ने 1911 में एल्फा कण प्रकीर्णन प्रयोग की सहायता से किसकी खोज की? उत्तर- परमाणु के नाभिक की 5. न्यूट्रॉन की खोज किस वैज्ञानिक ने की? उत्तर- जेम्स चेडविक ने (1932 में) 6. सूर्य की ऊर्जा का स्रोत क्या है? उत्तर- नाभिकीय संलयन (चार हाईड्रॉजन नाभिक संयुक्त हो कर हीलियम नाभिक बनाना) 7. प्रथम नाभिकीय भट्टी किस वैज्ञानिक ने बनाई? उत्तर- एनरिको फर्मी 8. रक्त कैंसर के उपचार में कौनसा रेडियोएक्टिव समस्थानिक प्रयुक्त किया जाता है? उत्तर- स्वर्ण - 198 9. गले की जाँच करने में कौनसा रेडियोएक्टिव समस्थानिक प्रयुक्त किया जाता है? उत्तर- आयोडीन- 131 10. एक्स किरणों की खोज किसने की? उत्तर- डब्ल्यू के रोन्जन ने