Skip to main content

Posts

विज्ञान क्विज-
24 जून 2011

1. गुरुत्वाकर्षण का नियम किस वैज्ञानिक द्वारा प्रतिपादित किया गया? उत्तर- सर आईजक न्यूटन 2. सबसे छोटे पुष्पी पादप का नाम क्या है? उत्तर- वुल्फिया 3. बरसात के दिनों की गीली या नम वायु गर्मी के दिनों की वायु से हल्की होती है या भारी? उत्तर- हल्की, क्योंकि जलवाष्प का घनत्व हवा से कम होता है। 4. ऑक्सीजन का परमाणु क्रमांक कितना होता है? उत्तर- 8 5. प्रोटीन किन मूलभूत इकाइयों से निर्मित होता है? उत्तर- अमीनो अम्ल 6. हाइड्रोजन के सबसे भारी समस्थानिक का नाम क्या है? उत्तर- ट्रिटीयम 7. चावल का वानस्पतिक नाम क्या है? उत्तर- ओराईजा सटाईवा 8. इलेक्ट्रॉस्कोप यंत्र से किसका पता लगाया जाता है? उत्तर- वस्तुओं पर आवेश की उपस्थिति का 9. किस उपकरण से विद्युत धारा का मापन किया जाता है? उत्तर- अमीटर से 10. कीटों का भक्षण करने वाले पादप को क्या कहते हैं? उत्तर- कीटाहारी (Insectivorous)

राजस्थान की योजनाएँ- मुख्यमंत्री बीपीएल जीवन रक्षा कोष योजना - Mukhya Mantri BPL Jeevan Raksha Kosh Yojana

बी.पी.एल. परिवारों को निःशुल्क चिकित्सा जाँच एवं उपचार उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार के आदेश दिनांक 29 जनवरी 2009 द्वारा "मुख्यमंत्री बी.पी.एल. जीवन रक्षा कोष" योजना लागू की गई। इस योजना में गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों सहित निम्नलिखित को शामिल किया गया है- एचआईवी पीड़ित वृद्धावस्था पेंशनर विधवा विकलांग सहरिया कार्डधारी आस्था कार्डधारी अंत्योदय अन्न योजना एवं अन्नपूर्णा योजना के लाभार्थी इस योजना के आउटडोर एवं इनडोर रोगियों को राज्य के सभी मेडिकल कॉलेजों से संबद्ध चिकित्सालयों, जिला/सैटेलाइट अस्पतालों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों तथा प्राथमिक चिकित्सा केंद्रों पर में रोग के निदान एवं उपचार की समस्त सुविधा निःशुल्क उपलब्ध कराई जाती है। इस योजना में खर्च की कोई सीमा नहीं रखी गई है। इस योजना में समस्त बीपीएल परिवारों के रोगी निशुल्क उपचार के पात्र होते हैं। इस योजना में लाभ पाने के लिए रोगी को सभी स्तर के चिकित्सा संस्थानों में बी.पी.एल. कार्ड अथवा नरेगा कार्ड प्रस्तुत करना होता है। उक्त प्रमाण पत्र भर्ती होने के समय उपलब

विज्ञान क्विज-
23 जून 2011


1. कौन कौनसे विटामिन वसा में घुलनशील है? Ans. विटामिन A, D, E और K 2. कौन कौनसे विटामिन जल में घुलनशील है? Ans. विटामिन B ( B1 B2 B6 B12 ) तथा C. 3. विटामिन C का रासायनिक नाम क्या है? Ans. एस्कॉर्बिक अम्ल 4. किस विटामिन का रासायनिक नाम टॉकोफेरोल्स है? Ans. विटामिन E. 5. किस विटामिन का रासायनिक नाम पीरिडॉक्सिन है? Ans. विटामिन B6 6. किस विटामिन की कमी से रक्त का थक्का जमने में अधिक समय लगता है? Ans. विटामिन K 7. रेटिनॉल किस विटामिन के रूप में जाना जाता है? Ans. विटामिन A 8. विटामिन- B12 का रासायनिक नाम क्या है? Ans. साइनोकोबालमिन 9. कौनसा विटामिन स्कर्वी का विशिष्ट उपचार है? Ans. विटामिन C 10. किस विटामिन का रासायनिक नाम राईबोफ्लॉविन है ? Ans. विटामिन B

राजस्थान सामान्य ज्ञान क्विज-
23 जून 2011


1. राजस्थान के प्रसिद्ध साहित्यकार नंद भारद्वाज को उनके " साम्ही खुलतौ मारग " उपन्यास पर 2004 में कौनसा प्रसिद्ध पुरस्कार प्राप्त हुआ था? उत्तर- केन्द्रीय साहित्य अकादमी पुरस्कार 2. स्वयं सेवी संगठन 'दूसरा दशक' के अध्यक्ष तथा भारत के पूर्व शिक्षा सचिव अनिल बोर्दिया को ग्रामीण सेवा कार्य के लिए 2010 में किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया? उत्तर- महात्मा गांधी यूनेस्को मैडल से 3. किस योजना के तहत प्रत्येक बाल श्रमिक को चिन्हित कर उन्हें भी स्कूल से जोड़ा जाने का प्रयास राज्य सरकार द्वारा किया जा रहा है? उत्तर- ''नन्हे हाथ कलम के साथ'' योजना 4. सारंगी वादन के साथ माँड गायकी के भी उस्ताद माने जाने वाले जोधपुर में जन्मे किस कलाकार को 2010 में पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया? उत्तर- उस्ताद सुल्तान खां 5. राजस्थान के मूर्तिकार अर्जुन प्रजापति वर्ष 2010 में किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया? उत्तर- पद्म श्री 6. राजस्थान के जिस कलाविद् व इतिहासकार को वर्ष 2010 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया, उनका नाम क्या है? उत्तर- मुकुंद लाठ

समसामयिक घटनाचक्र- 31 जुलाई को होगी राजस्थान की टेट (TET) परीक्षा

राजस्थान अध्यापक प्रवेश परीक्षा टेट आगामी 31 जुलाई को दो पारियों में आयोजित की जाएगी। टेट परीक्षा की नोडल एजेंसी राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ सुभाष गर्ग के अनुसार राजस्थान उच्च न्यायालय की खण्डपीठ के आदेशों के पश्चात राज्य सरकार की सहमति से अध्यापक पात्रता परीक्षा की तिथि 31 जुलाई घोषित की गई है। इच्छुक अभ्यर्थी 22 जून से 30 जून तक आवेदन पत्र का ऑन लाइन पंजीयन करवा कर बैंक चालान जमा करा सकते हैं। आवेदन पत्र एवं संबंधित दस्तावेज एक जुलाई तक संग्रहण केन्द्र पर जमा होंगे एवं वेब साइट से प्रवेश पत्र डाउन लोड कार्य 15 जुलाई से होगा। दो पारियों में आयोजित इस परीक्षा के लिए न्यायालय आदेशों के अनुरूप वाणिज्य संकाय के छात्र भी आवेदन कर सकेगे। ऎसे अभ्यर्थियों के लिए स्नातक स्तर पर न्यूनतम 45 प्रतिशत अंक होने आवश्यक है। इस परीक्षा में जम्मू कश्मीर के अभ्यार्थियों पर भी न्यूनतम 45 प्रतिशत प्राप्तांक का बंधन अनिवार्य होगा एवं आरक्षित वर्ग के परीक्षार्थी न्यूनतम 40 प्रतिशत प्राप्तांक पर ही परीक्षा दे सकेंगे। जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय के कुलपति माथुर का निधन- जयनारायण व्यास

राजस्थान की योजनाएँ-
महिलाओं को कम्प्यूटर बेसिक कोर्स प्रशिक्षण की नई योजना

राजस्थान सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग ने घरेलू व कामकाजी दोनों ही वर्गों की महिलाओं को राज्य सरकार की ओर से कंप्यूटर का बेसिक प्रशिक्षण दिलवाने की नई योजना प्रारंभ की है जिसमें प्रशिक्षण का पूरा व्यय राज्य सरकार उठाएगी। इस योजना में अलग अलग शैक्षिक योग्यता के आधार पर महिलाओं को कम्प्यूटर के दो पाठ्यक्रमों में प्रवेश दिया जाएगा जिनके नाम क्रमशः R.S.C.I.T. (राजस्थान स्टेट सर्टिफिकेट कोर्स इन इंफोर्मेशन टेक्नोलोजी) एवं डिजिटल सहेली हैं। आरएससीआईटी के 3 महीने के पाठ्यक्रम में 16 से 45 वर्ष तक की दसवीं पास महिलाएं प्रवेश ले सकेंगी जबकि एक महीने के डिजिटल सहेली पाठयक्रम में 11 से 50 वर्ग तक की पांचवी पास महिलाएँ प्रवेश ले सकेगी। महिलाएँ दोनों पाठ्यक्रमों में से किसी एक में ही आवेदन कर सकेंगी। यह प्रशिक्षण RKCL (राजस्थान नॉलेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड) के स्थानीय केन्द्र में दिया जाएगा। प्रशिक्षण हेतु महिलाएँ अपनी इच्छा अनुसार आरकेसीएल सेंटर का चयन कर सकेगी। आवेदन पत्र में उसे इसके लिए दो विकल्प भरकर देने होंगे। राज्य सरकार द्वारा फिलहाल आरएससीआईटी में 20 हजार तथा डिजिटल सहेली में 48 हजार मह

विज्ञान क्विज-
22 जून 2011


1. परम शून्य ताप पर किसी धातु की चालकता अनंत तथा प्रतिरोधकता शून्य होने की घटना को क्या कहते हैं? उत्तर: अतिचालकता 2. किस प्रकाशीय घटना के कारण इंद्र धनुष बनता है? उत्तर: वर्ण विक्षेपण 3. पक्षियों को बहुत ऊँचाई पर उड़ते समय साँस की परेशानी क्यों महसूस नहीं होती? उत्तर: उनमें अतिरिक्त वायु-कोष होते हैं। 4. पशुओं में 'मिल्क फीवर' बीमारी किसकी कमी के कारण होती है? उत्तर: कैल्शियम की 5. मानव शरीर के किस अंग द्वारा यूरिया को रक्त को फ़िल्टर किया जाता है? उत्तर: वृक्क द्वारा 6. किस ताप पर फारेनहाईट और सेल्सियस दोनों पैमाने के मान समान होते हैं? उत्तर: - 40 डिग्री 7. वोल्टमीटर को परिपथ के किस क्रम में लगाते हैं? उत्तर: समांतर क्रम में 8. हमारे पारिस्थितिक तंत्र में ऊर्जा का स्त्रोत क्या है? उत्तर: सूर्य 9. Neno Technology किस आकार की रचना का प्रयोग करती है? उत्तर: 10^-9 मीटर 10. भारत सरकार की योजना 'आशा' का सम्बन्ध किस क्षेत्र से है? उत्तर: स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण से

राजस्थान सामान्य ज्ञान क्विज-
22 जून 2011


1. राजस्थान में मुख्यमंत्री सड़क योजना कब लागू की गई? उत्तर- 7 अक्टूबर 2005 को 2. शहरी विकास से संबंधित JNNURM परियोजना का पूरा नाम क्या है? उत्तर- Jawahar lal Nehru National Urban Rennovation Mission 3. राजस्थान में मगरा क्षेत्र विकास कार्यक्रम (MRDP) किन जिलों में संचालित किया गया? उत्तर- राजसमंद, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, अजमेर व पाली 4. राज्य में महिला विकास कार्यक्रम कब शुरू किया गया? उत्तर- 1984 में 5. राजस्थान में बालिकाओं के विकास के लिए किशोर बालिका योजना किस वर्ष में लागू की गई? उत्तर- 1997-98 6. राजस्थान में स्कूल नहीं जाने वाली बालिकाओं के विकास के लिए कौनसी योजना लागू की गई? उत्तर- किशोरी शक्ति योजना 7. किस योजना में किसी परिवार में दो या अधिक विकलांग होने पर राज्य सरकार द्वारा उसे बीपीएल परिवार की सुविधाएँ दिए जाने का प्रावधान है? उत्तर- आस्था योजना में 8. राजस्थान में कॅरियर डे परियोजना के तहत माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में प्रतिवर्ष किस दिन कॅरियर डे मनाया जाने का प्रावधान है? उत्तर- राष्ट्रीय युवा दिवस 12 जनवरी को 9. शिक्षा विभाग की

राजस्थान अन्य पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास सहकारी निगम लिमिटेड

राज्य के अन्य पिछड़ा वर्ग के लोगों के आर्थिक विकास हेतु राजस्थान सरकार ने 19 अप्रैल 2000 को एक राज्यादेश द्वारा इस निगम की स्थापना की। राज्य सरकार द्वारा इसके लिए इस निगम के पक्ष में 10 करोड़ रुपए की राज्य गारन्टी प्रदान की। राजस्थान सहकारी संस्था अधिनियम, 1965 के अन्तर्गत 29 मई, 2000 को इस निगम पंजीकरण करवाया गया। राज्य सरकार ने 22 जून 2000 को इसके संचालन के लिए निदेशक, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग को इसका प्रबन्ध निदेशक घोषित किया। योजनाओं का विवरण > राष्ट्रीय निगम आय-जनित सभी आर्थिक गतिविधियों के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करता है, जिसके तहत क्रमशः सामान्य ऋण योजना, न्यू स्वर्णिमा योजना, मार्जिन मनी योजना, माईक्रो वित्त ऋण, शिक्षा ऋण योजना आदि को कृषि, लघु व्यवसाय, परिवहन सेवाएँ आदि वर्गों में विभाजित किया गया है। > 50,000 रुपए से अधिक की परियोजनाएं राजस्थान अन्य पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास सहकारी निगम स्तर से संचालित की जाती है तथा सम्बन्धित राष्ट्रीय वित्त एवं विकास निगम, नई दिल्ली से अनुमोदित होती हैं। > राष्ट्रीय निगम, नई दिल्ली को स्वीकृति हेतु प्रेषित की जाने

राजस्थान में गाड़िया लौहारों के कल्याण की कुछ योजनाएँ

महाराणा प्रताप आवास योजना (गाड़िया लौहारों को भवन निर्माण हेतु अनुदान सहायता)- यह योजना सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित की जा रही है जिसमें गाड़िया लौहारों को स्‍थायी रूप से बसाने हेतु राज्‍य सरकार द्वारा भूखण्‍ड रियायती दर पर / नि:शुल्‍क आवंटित किया जाता है तथा मकान निर्माण के लिए अनुदान भी दिया जाता है। > ''गाड़िया लौहार'' से तात्‍पर्य उस व्‍यक्ति से है जिसके पास में स्‍वयं का मकान नहीं है तथा वह एवं उसका परिवार बैलगाड़ी से एक स्‍थान से दूसरे स्‍थान पर भ्रमण करते हुए किसी स्‍थान विशेष पर अस्‍थाई रूप से निवास कर लौहारगिरी का व्‍यवसाय करता है। > इस योजना में गाड़िया लौहारों को ग्रामीण क्षेत्र में 150 वर्ग गज भूमि ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग द्वारा रियायती दर पर उपलब्‍ध करवाई जाती है एवं शहरी क्षेत्र में 50 वर्ग गज भूमि नगरीय विकास विभाग द्वारा नि:शुल्‍क आवंटित किए जाने का प्रावधान है। > समाज कल्याण विभाग द्वारा गाड़िया लौहारों को मकान निर्माण हेतु अनुदान सहायता राशि नियम, 1997 को वर्ष 1999-2000 में संशोधित करते हुए इस योजनान्‍तर्गत अन