‘ग्राम’ में ‘कृषि मशीनीकरण’ के उपयोग को दिया जायेगा प्रोत्साहन जयपुर में नवम्बर माह में आयोजित होने वाले ’ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट-2016’ (ग्राम 2016) में ’कृषि मशीनीकरण’ के उपयोग को प्रोत्साहन दिया जायेगा। कृषि में कार्य दक्षता बढ़ाने तथा समय एवं श्रम की बचत करने के लिए इस विशाल कृषि आयोजन में आधुनिक कृषि मशीनरी के उपयोग को प्रदर्शित किया जाएगा। ‘ग्राम‘ में कृषि मशीनीकरण के लिए समर्पित एक विशेष पैवेलियन होगा। राजस्थान सरकार की प्रमुख शासन सचिव, कृषि, श्रीमती नीलकमल दरबारी ने आज यह जानकारी दी। प्रमुख शासन सचिव ने आगे बताया कि इस पैवेलियन में नवीनतम कृषि मशीनरी के मॉडल विस्तृत विवरण के साथ प्रदर्शित किए जाएंगे। इसमें मशीनों के उपयोग और आधुनिक मशीनीकरण से होने वाले लाभ भी बताये जायेंगे। उल्लेखनीय है कि भूमि की जुताई, फसल कटाई के बाद के प्रबंधन, नमी, ग्रेडिंग, संरक्षण, छंटाई, बीजारोपण एवं उर्वरक देने, पॉलिशिंग, वैक्सिंग, पौधों के संरक्षण, पैकेजिंग, कटाई एवं परिवहन में कृषि मशीनरी का उपयोग किया जाता है। ‘ग्राम‘ के दौरान राज्यभर में कृषि मशीनरी एवं उपकरणों के ...
राजस्थान की कला, संस्कृति, इतिहास, भूगोल व समसामयिक तथ्यों के विविध रंगों से युक्त प्रामाणिक एवं मूलभूत जानकारियों की वेब पत्रिका "The web magazine of various colours of authentic and basic information of Rajasthan's Art, Culture, History, Geography and Current affairs