Skip to main content

Posts

New Pattern of RAS (Mains) Exam-आर.ए.एस. मुख्य परीक्षा का नया पैटर्न-
नए पैटर्न से माह अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में होगी मुख्य परीक्षा

राजस्थान लोक सेवा आयोग के सचिव श्री नरेश कुमार ठकराल ने दिनांक 4 जुलाई, 2014 को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएँ संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा , 2013 ( मुख्य ) का आयोजन अक्टूबर माह के प्रथम सप्ताह में होना प्रस्तावित है। चूंकि इस बार यह परीक्षा नए पैटर्न पर आधारित होगी अतः आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएँ संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा , 2013 ( मुख्य ) के चारों प्रश्न - पत्रों के स्वरूप एवं परीक्षा योजना बाबत् अभ्यर्थियों के हित में   नए पैटर्न का विवरण प्रेस विज्ञप्ति में जारी किया गया । इस सूचना के अनुसार प्रश्न पत्रों का स्वरूप निम्नानुसार रखा गया है :- (1) प्रश्न पत्र   प्रथम- (सामान्य अध्ययन- ।) उपरोक्त प्रश्न - पत्र चार भागों में विभाजित होगा - 1.       भाग - ’ क ’- अति लघूत्तरात्मक प्रश्न , उत्तर 20 शब्दों में। 2.       भाग- ’ ख ’ - लघूत्तरात्मक प्रश्न , उत्त र 50 शब्दों में। 3.       भाग- ’ ग ’- दीर्घ उत्तरात्मक प्रश्न ,