Skip to main content

Posts

राजस्थान सामान्य ज्ञान-प्रतिदिन एक प्रश्न- 7 मिनी खजुराहो- "भंडदेवरा" Rajasthan GK-One Question Daily

भंड देवरा राजस्थान के हाड़ौती अंचल में बारां जिले के रामगढ़ में स्थित है। रामगढ़ के इस 10 वीं सदी के खजुराहो शैली के प्राचीन मंदिर को यहाँ के लोग "भंडदेवरा" कहते हैं। इसे यह नाम शायद इस मंदिर में मैथुन मूर्तियों के कारण दिया गया। प्राप्त अभिलेख के अनुसार नागवंशीय राजा मलय वर्मा द्वारा अपनी विजय के उपलक्ष्य में इसे निर्मित कराया गया था। इस मंदिर का जीर्णोद्वार 12 वीं सदी में राजा तृषा वर्मा द्वारा कराया गया था। वास्तुशिल्प की दृष्टि से यह एक बड़ा तथा महत्वपूर्ण मंदिर है। यह मंदिर एक तालाब के किनारे है तथा वर्तमान में यह पुरातत्व विभाग के अधीन है। यहाँ सुर-सुंदरियाँ, गंधर्व तथा देवलोकपाल की प्रतिमाएँ अत्यंत कलात्मक और मनोहारी है। कुछ प्रतिमाएँ जोड़ों में रतिमग्न है जिसके कारण ही इस मंदिर को "हाड़ौती का खजुराहो या राजस्थान का मिनी खजुराहो" की संज्ञा प्रदान की जाती है। रामगढ़ के पहाड़ पर कासनी तथा अन्नपूर्णा देवी के मंदिर प्राकृतिक गुफाओं में स्थित है। इस मंदिर तक जाने के लिए झाला जालिम सिंह द्वारा लगभग 750 सीढ़ियाँ बनवाई गई थी। प्रश्न- भंडदेवरा के मंदिर में किस मुख्य द

महत्वपूर्ण राजस्थान समसामयिक घटनाचक्र
Important Rajasthan Current Affairs

हिन्दुस्तान जिंक को प्रतिष्ठित सीएसआर एक्सीलेन्स अवार्ड 2011-12 वेदान्ता समूह की कम्पनी हिन्दुस्तान जिंक को ग्रामीण व सामाजिक विकास के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रतिष्ठित औद्योगिक संस्था एसोचैम ने सीएसआर एक्सीलेन्स अवार्ड 2011-12 दिया है। जिंक को यह सम्मान केन्द्रीय कॉर्पोरेट अफेयर्स मंत्री वीरप्पा मोइली ने नई दिल्ली के होटल ली-मेरीडियन में दिनांक 15 फरवरी को प्रदान किया। पुरस्कार जिंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अखिलेश जोशी ने प्राप्त किया। गौरतलब है कि जिंक ने अपने सामाजिक कल्याण कार्यक्रमों से राजस्थान के लगभग 200 गांवों में विकास के महत्वपूर्ण कार्य किए हैं। तकरीबन 1 लाख 80 हजार बच्चों को नियमित दोपहर भोजन उपलब्ध करवाया है व कृषि विकास, जल प्रबन्धन एवं स्वास्थ्य तथा गांवों में सामुदायिक विकास सुनिश्चित करने संबंधी कार्य किए। गांवों में नियमित स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर लगा कर कम्पनी ने गांवों में चिकित्सा की मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई। जयपुर में बनेगा उत्कृष्ट खेल प्रशिक्षण केन्द्र राज्य में खेलों का प्रथम एडवांस कोचिंग सेंटर जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में विकसित

राजस्थान सामान्य ज्ञान-
प्रतिदिन एक प्रश्न- 6
Rajasthan GK-One Question Daily

पश्चिमी राजस्थान में उल्का-पिंड प्रभावित एक स्थान पर भूगर्भ वैज्ञानिक उस वक्त चौंक गए जब उन्होंने वहाँ ‘क्वार्ट्ज’ क्रिस्टल का एक अपररूप एक खनिज ‘स्टिशोवाइट’ देखा। यह खनिज ठीक वैसा ही है जैसा महाराष्ट्र की प्रसिद्ध ‘लोनर क्रेटर’ झील के पास पाया गया था। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान ( आईआईटी ) मुंबई के विशेषज्ञों ने पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर जिले के एक ज्वालामुखीय इलाके पर ‘स्टिशोवाइट’ नामक खनिज के चुंबकीय कणों का पता लगाया। आईआईटी मुम्बई के प्रोफेसर डी.चन्द्रशेखरम, एस. सी. माथुर, आर. पी. त्रिपाठी, एवं जी. तृप्ति द्वारा अंतर्राष्ट्रीय स्तर की करंट साइंस पत्रिका में जनवरी 2010 में प्रकाशित कराए गए शोध पत्र के अनुसार भूगर्भीय बनावट की व्यापक विविधता एवं ‘रीसेंट एल्युवियम’ से 57 फीसदी मैग्नेटाइट और नगण्य दुर्लभ मृदा तत्व के साथ 37 फीसदी हैमेटाइट से निर्मित ऐसे चुंबकीय गोलाकार कण के पाए गए है। पश्चिमी राजस्थान के इस ज्वालामुखीय क्षेत्र में खोजा गया लोनर क्रेटर से मिलता-जुलता ‘ स्टिशोवाइट ’ उल्का की श्रृंखला या क्षुद्रग्रह के प्रभाव से बना है। प्रश्न- यह ज्वालामुखीय क्षेत्र बाड़मेर ज

राजस्थान सामान्य ज्ञान-
प्रतिदिन एक प्रश्न- 5
Rajasthan GK- One Question Daily

प्रश्न- राजस्थान स्टेट पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (आरएसपीसीएल) नामक कंपनी की स्थापना 10 जुलाई, 2008 को की गई जिसका प्रमुख कार्य राज्य में हाईड्रॉकार्बन के क्षेत्र में विकास के लिए देशज, बहुराष्ट्रीय, प्राइवेट तथा पब्लिक सेक्टर की कंपनियों के साथ पार्टनरशिप करके कार्य करना, गैस ट्रांसमिशन के गैस ग्रिड व शहरों में गैस पाइप लाइन के लिए प्रयास करना और रिफाइनरी व पेट्रोकेमिकल योजनाओं में सहभागित्व करने के अलावा पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के माध्यम से भूमिगत कोल/लिग्नाइट के गैसीफिकेशन व कोल से द्रव ईंधन विकास की योजनाओं में कार्य करना है। इस कंपनी का मुख्यालय कहाँ स्थित है?

राजस्थान सामान्य ज्ञान-
प्रतिदिन एक प्रश्न- 4

प्रश्न- राजसिको (RAJSICO) जिसकी स्थापना 3 जून 1961 को एक पब्लिक लिमिटेड कंपनी के रूप में की गई थी। इसका प्रमुख उद्देश्य लघु उद्योग इकाइयों को कच्चा माल उपलब्ध कराने में आर्थिक सहायता प्रदान करना तथा उत्पादन, प्रबंधन कौशल, उत्पादों के विपणन आदि में सलाह व सहायता देना और प्रशिक्षण देना है। राजसिको (RAJSICO) का पूरा नाम क्या है?

राजस्थान सामान्य ज्ञान-
प्रतिदिन एक प्रश्न- 3

प्रश्न- एक लोकदेवता जो मुगल सेना के साथ हुए युद्ध अपनी वीरता एवं पराक्रम के कारण वे राजस्थान के लोकजगत में चार हाथ वाले लोकदेवता के रूप में प्रतिष्ठित हो गए तथा चितौड़ में जिस स्थान पर उनका बलिदान हुआ वहाँ भैरो पोल पर एक छतरी बनी हुई है। इस जगह वहाँ प्रतिवर्ष आश्विन शुक्ला नवमी को एक विशाल मेले का आयोजन होता है। इनको शेषनाग या नाग देवता के अवतार के रूप में पूजा जाता है। इस लोक देवता का नाम क्या है?

राजस्थान सामान्य ज्ञान-
प्रतिदिन एक प्रश्न- 2

प्रश्न- कुल 1,007 km लंबा यह राष्ट्रीय राजमार्ग सिरोही जिले के पिण्डवाड़ा से प्रारंभ होकर उदयपुर, चित्तौड़गढ़, कोटा, मध्यप्रदेश में शिवपुरी, झाँसी होते हुए उत्तरप्रदेश में इलाहाबाद तक जाता है। यह राष्ट्रीय राजमार्ग कौनसा है?