Skip to main content

Posts

Rajasthan GK Quiz-30 जून, 2011
राजस्थान सामान्य ज्ञान क्विज-30 जून, 2011
(IMPORTANT GK FOR RAS, III GRADE, II GRADE TEACHERS AND OTHER EXAMS)

1. अकबर ने चित्तौड़ पर कब आक्रमण कर कब्जा किया ? Ans. 1567 ई . में 2. अकबर के चित्तौड़ पर आक्रमण के समय किसके नेतृत्व में हजारों राजपूतों ने मुगल सेना का मुकाबला किया ? Ans. वीर जयमल और पत्ता ने 3. महाराणा प्रताप का राजतिलक कब व कहाँ हुआ ? Ans. 1572 ई . में गोगुंदा में 4. राणा प्रताप और अकबर की सेना के मध्य हल्दीघाटी का प्रसिद्ध युद्ध किस दिन प्रारंभ हुआ ? Ans. 18 जून 1576 को 5. हल्दीघाटी के युद्ध में किस मैदान में राणा प्रताप मुगल सेना से घिर गए थे ? Ans. खमनोर गाँव के रक्त तलाई के मैदान में 6. हल्दीघाटी युद्ध में शहीद हुए राणा प्रताप के सेनापति पठान हकीम खाँ सूरी की समाधि ( मजार ) कहाँ स्थित है ? Ans. खमनोर गाँव के रक्त तलाई के मैदान में 7. हल्दीघाटी के पास स्थित खमनोर गाँव के रक्त तलाई के मैदान में ग्वालियर के किस राजकुमार ने अपने प्राण उत्सर्ग किए जिसकी समाधि ( छतरी ) भी वहाँ स्थित है ? Ans. राम सिंह तंवर 8. हल्दीघाटी युद्ध के श

विज्ञान क्विज- 1 जुलाई 2011

1. वेबर प्रति मीटर मात्रक है- (A) चुंबकीय फ्लक्स का (B) चुंबकीय क्षेत्र का (C) चुंबकीय आघूर्ण का (D) विद्युत क्षेत्र का Ans. (B) 2. अधिक वायु प्रदूषण उत्पन्न करने वाली गैस है? (A) नाईट्रॉजन (B) कार्बन डाई ऑक्साईड (C) कार्बन मोनो ऑक्साईड (D) ऑक्सीजन Ans. (C) 3. निम्न में से कौन कीटाहारी पादप है? (A) केस्टर (B) हाईड्रिला (C) रेनुनकुलस (D) ड्रोसेरा Ans. (D) 4. Rh-कारक का संबंध है- (A) एक प्रकार की शर्करा से (B) DNA से (C) एक एंजाईम से (D) रक्त समूह से Ans. (D) 5. वाईरस है- (A) अकोशिकीय (B) बहु कोशिकीय (C) एक कोशिकीय (D) द्विकोशिकीय Ans. (A) 6. किस प्रकार की तरंगों का संचरण निर्वात में नहीं हो सकता है? (A) प्रकाश (B) ध्वनि (C) ऊष्मा (D) पराबैंगनी किरणे Ans. (B) 7. बोरेक्स का रासायनिक नाम है- (A) सोडियम बोरेट (B) पोटेशियम बोरेट (C) केल्शियम बोरेट (D) मैग्नीशियम बोरेट Ans. (A) 8. न्यूटन ने "गति की मात्रा" किसको कहा था? (A) संवेग (B) बल (C) गुरुत्वीय त्वरण (D) वेग Ans. (A) 9. ग्रेफाइट को मशीनों में प्रयुक्त किया जाता है- (

विज्ञान क्विज-29.6.2011

1. इलेक्ट्रोन वोल्ट किसका मात्रक है? उत्तर- ऊर्जा का 2. प्रकाश विद्युत उत्सर्जन में ऊर्जा रूपांतरण किस प्रकार होता है? उत्तर- प्रकाश ऊर्जा का विद्युत ऊर्जा में रूपांतरण होता है। 3. फोटोन का विराम द्रव्यमान कितना होता है? उत्तर- शून्य 4. चट्टानों पर उगने वाले पादप क्या कहलाते हैं? उत्तर- शैलोद्भिद 5. मोलर द्रव्यमान की इकाई क्या होती है? उत्तर- ग्राम प्रति मोल 6. यूरिया पोधों में किस तत्व की आपूर्ति करता है? उत्तर- नाईट्रोजन 7. स्थानीय वनस्पति के नमूनों का संग्रह क्या कहलाता है? उत्तर- हर्बेरियम 8. लाल, हरे एवं बैंगनी रंग के प्रकाश में से सबसे कम आवृति व अधिक तरंग देर्ध्य का फोटोन किसका होता है? उत्तर- लाल रंग के प्रकाश का 9. पारा, जर्मेनियम, अभ्रक तथा कार्बन में से कौन परावैद्युत पदार्थ है? उत्तर- अभ्रक 10. एक साबुन के बुलबुले को ऋणावेशित करने पर उसकी त्रिज्या पर क्या प्रभाव होगा? उत्तर- बढ़ जाएगी।

आज की क्विज- 28 जून 2011

आज से हम एक नई क्विज शुरू कर रहे हैं जिसमें हमारी पिछली पोस्ट से प्रश्न से या और कहीं से प्रश्न दिया जाएगा। आप कृपया कमेन्ट में अपना उत्तर दें। प्रश्न- नाथद्वारा की पिछवाई चित्रकला में चित्र किस पर बनाए जाते हैं? (अ) कागज पर (ब) लकड़ी पर (स) कपड़े पर (द) मार्बल पर

प्राथमिक शिक्षा में गुणवत्ता सुधार के लिए लहर (LEHAR- Learning Enhancement Activity in Rajasthan) कार्यक्रम

प्राथमिक शिक्षा में गुणवत्ता सुधार के लिए लहर (LEHAR- Learning Enhancement Activity in Rajasthan) कार्यक्रम   प्राथमिक शिक्षा में विद्यार्थियों के नामांकन और ठहराव को बढ़ाने एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए सत्र 2008-09 में राजस्थान राज्य में सर्व शिक्षा अभियान द्वारा UNICEF के सहयोग से लहर (LEHAR) कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। लहर का पूरा नाम Learning Enhancement Activity in Rajasthan है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत राज्य में सर्व शिक्षा अभियान का संचालन करने वाली "राजस्थान प्रारंभिक शिक्षा परिषद, जयपुर" की ओर से चयनित प्राथमिक विद्यालयों में विभिन्न विषयों की वर्क-बुक्स, बच्चों को सरल व रोचक ढंग से गणित, हिन्दी व अंग्रेजी की अवधारणा स्पष्ट करने के लिए गतिविधि आयोजन के लिए किट, विभिन्न गतिविधियों के कार्ड आदि सामग्री उपलब्ध कराई गई। इस सामग्री से विद्यार्थी गिनती, जोड-बाकी, अंकों की पहचान, सामान्य ज्ञान, शब्दों की पहचान आदि की सहजता से अधिगम के लिए गतिविधियाँ आयोजित की जाती है।    लहर के प्रारंभिक चरण में राज्य के 31 जिलों के शैक्षिक दृष

शिक्षक शिक्षा सुदृढ़ीकरण और विद्यालय उन्नयन की दिशा में एक और पहल

6 से 14 वर्ष के सभी बच्चों को निःशुल्क एवं अनिवार्य प्राथमिक शिक्षा उपलब्ध कराने में शिक्षकों का दायित्व भी अत्यंत महत्वपूर्ण है। शिक्षा के अधिकार कानून की राज्य में क्रियान्विति के व्यापक स्तर पर शिक्षिकों की क्षमता संवर्धन और व्यावसायिक संबलन की आवश्यकता है। शिक्षकों की क्षमता संवर्धन के लिए सेवापूर्व तथा सेवारत शिक्षकों के प्रशिक्षण कार्यक्रमों तथा पाठ्यचर्या में सुधार करने के लिए "आईआईसीआईसी फाउंडेशन फॉर इंक्ल्यूसिव ग्रोथ" तथा राज्य सरकार के मध्य हाल ही में एक एम. ओ. यू. किया गया है जिसके तहत राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान (SIERT) उदयपुर में एक "यूनिट फॉर टीचर एजुकेशन" का गठन किया गया है। इस यूनिट में चार अधिकारी आईसीआईसीआई फाउंडेशन के और चार अधिकारी एसआईईआरटी से नियुक्त किए हैं। इस कार्यक्रम के क्रियान्वयन के लिए अध्यक्ष, निदेशक प्रारंभिक शिक्षा राजस्थान, बीकानेर को बनाया गया है। टीचर एजुकेशन यूनिट के प्रमुख कार्य- > सेवापूर्व शिक्षक प्रशिक्षण ( S.T.C. ) कार्यक्रम का नवीन पाठ्यक्रम निर्माण| > डाईट व SIERT के संकाय सदस्यो (facu

राजस्थान सामान्य ज्ञान क्विज-
27 जून 2011

1. प्रदेश में प्रत्येक जिला अस्पताल में वृद्धजन की देखभाल के लिए बनाए गए केन्द्रों के नाम क्या है? Ans. जेरियोट्रिक केन्द्र 2. अल्पसंख्यक समुदाय के युवाओं को रोजगारोन्मुख तकनीकी शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार द्वारा जयपुर के खोनागोरियान, जोधपुर के बाप, अलवर के तिजारा, नागौर के मकराना तथा श्रीगंगानगर के पदमपुर में कौनसे संस्थान खोले गए? Ans. आई. टी. आई. 3. जनजाति बालिकाओं के लिए उदयपुर जिले में किस स्थान पर मॉडल पब्लिक स्कूल खोला गया है? Ans. ढीकली गाँव में 4. सैनिकों की विधवाओं को आवास उपलब्ध कराने के लिए राज्य में कौनसी योजना संचालित है जिसके अंतर्गत जयपुर के प्रतापनगर में 211 आवास बनाए गए हैं? Ans. वीरांगना विहार योजना 5. दिल्ली राष्ट्र मंडल खेलों में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय महिला एथलेटिक्स टीम के प्रशिक्षक को राज्य सरकार द्वारा 2.50 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि दी गई, इनका नाम क्या है? Ans. राजेन्द्र शर्मा 6. निःशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार अधिनियम- 2009 राजस्थान में कब से लागू हुआ? Ans. 1 अप्रैल 2010 7. प्राथमिक शिक्षा को गतिविधि आधार

राजस्थान सामान्य ज्ञान क्विज-
26 जून 2011

1. बीजक पहाड़ी कहाँ स्थित है? उत्तरः विराटनगर 2. राजस्थान के किन जिलों से कर्क रेखा गुजरती है? उत्तरः बाँसवाड़ा और डूंगरपुर 3. कुरजाँ पक्षी का विहार स्थित कहाँ है? उत्तरः खींचन 4. राजा नागभट्ट प्रथम किस राजवंश के थे? उत्तरः गुर्जर प्रतिहार 5. मत्स्य संघ का प्रधानमंत्री किसे बनाया गया था? उत्तरः शोभाराम को 6. हकीम खाँ सूरी किसके सेना नायक थे? उत्तरः महाराणा प्रताप के हल्दीघाटी युद्ध में 7. मालदेव के पश्चात मारवाड का शासक कौन बना? उत्तरः चंद्रसेन 8. भूरिया बाबा किसके आराध्य देव है? उत्तरः गोडवाड़ के मीणाओं के 9. "संत भूरी बाई अलख" का कार्य क्षेत्र कहाँ था? उत्तरः मेवाड़ (नाथद्वारा में) 10. सरोवर गड़सीसर कहाँ है? उत्तरः जैसलमेर में

समसामयिक घटनाचक्र-
राजस्थान निःशक्त व्यक्तियों के नियम 2011 को मंत्रिमंडल की स्वीकृति

दिनांक 23 जून को मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की पहल पर राज्य मंत्रिमंडल ने प्रदेश के निःशक्तजनों के हित में एक अभूतपूर्व निर्णय करते हुए ‘राजस्थान निःशक्त व्यक्तियों के नियम- 2011‘ को स्वीकृति दी है। इस नियम के प्रभाव में आने से प्रदेश में निःशक्तजनों को राजकीय क्षेत्र में नौकरी के बेहतर अवसर उपलब्ध होंगे। उन्हें सभी राजकीय विभागों, उपक्रमों, सहकारी संस्थाओं, निजी क्षेत्रों एवं अनुदानित संस्थाओं में नौकरी के लिए आरक्षण निर्धारित रोस्टर बिन्दुओं के द्वारा उपलब्ध होगा। मंत्रिमंडल के इस निर्णय से भविष्य में भारत सरकार द्वारा सरकारी नियुक्तियों में देय आरक्षण के अनुरूप ही अब प्रदेश में भी निःशक्तजनों को आरक्षण उपलब्ध हो सकेगा। राज्य में निवासरत निःशक्तजनों हेतु राजकीय विभागों, उपक्रमों, सहकारी संस्थाओं, निजी क्षेत्रों एवं अनुदानित संस्थाओं में नियोजन के लिए अब तक ‘राजस्थान निःशक्त व्यक्तियों का नियोजन नियम- 2000‘ लागू था। नए नियम को स्वीकृति दिए जाने से अब पुराना नियम निरसित हो जाएगा। इस निर्णय के बाद अब सभी राजकीय, सहकारी, निजी एवं अनुदानित संस्थाओं में इसी क्रम में निःशक्तजन को नियुक्

राजस्थान की योजनाएँ-
पन्‍नाधाय जीवन अमृतयोजना (जनश्री बीमा योजना)


बीपीएल परिवार को बीमा का लाभ देने के लिए 'पन्‍नाधाय जीवन अमृत योजना' 14 अगस्‍त, 2006 से राजस्‍थान में भारतीय जीवन बीमा निगम (L.I.C.) की 'जनश्री बीमा योजना' के रूप में प्रारम्‍भ की गई। > यह योजना ग्रामीण क्षेत्र के बीपीएल सर्वे 2002 एवं शहरी क्षेत्र के बीपीएल सर्वे 2003 में चयनित परिवारों के लिए है। दिनांक 14 अगस्त 07 से आस्‍था कार्डधारक परिवारों को भी इसमें शामिल किया गया है। > इसमें बीमित परिवार के मुखिया की मृत्‍यु होने पर 30 हजार रुपए तथा दुर्घटना मृत्‍यु की स्थिति में 75 हजार रुपए देने का प्रावधान है। योजना में शारीरिक अपंगता होने पर भी सहायता राशि भुगतान करने का प्रावधान है। बीमित सदस्‍य के कक्षा 9 से 12 के दो बच्‍चों को 100 रुपए प्रतिमाह की दर से प्रतिवर्ष तिमाही आधार पर छात्रवृत्ति देने का प्रावधान भी इस योजना में है। > यह योजना नि:शुल्‍क संचालित है तथा इसमें परिवार के बीमित सदस्‍य की प्रीमियम राशि 100 रुपए प्रतिवर्ष का राज्‍य सरकार द्वारा L.I.C. को भुगतान किया जाता है। > योजना का नोडल विभाग सामाजिक न्‍याय एवं अधिकारिता विभाग है। > योजना

बरसात की क्विज

1. मानसून शब्द किस अरेबिक शब्द से बना है? उत्तरः मौसिम 2. भारत में मानसून कितनी बार आता है? उत्तरः 2 बार 3. भारत में आने वाले मानसूनों के क्या नाम है? उत्तरः दक्षिण पश्चिम मानसून और उत्तर पूर्वी मानसून 4. भारत में सर्वाधिक वर्षा कहाँ होती है? उत्तरः मानसिराम में (1141 सेमी) 5. भारत के किस राज्य में वर्ष में सर्वाधिक वर्षा होती है? उत्तरः मेघालय में 6. कौनसी भौतिक घटना वर्षा की बूँदों के गोल होने का कारण है? उत्तरः पृष्ठ तनाव 7. दक्षिण पश्चिम मानसून का प्रभाव भारत में कब तक रहता है? उत्तरः जून से सितंबर तक 8. उत्तर पूर्वी मानसून का भारत में प्रभाव कब तक रहता है? उत्तरः नवंबर से जनवरी 9. भारत में 70-80 प्रतिशत वर्षा किस मानसून से प्राप्त होती है? उत्तरः दक्षिण पश्चिम मानसून से 10. पुस्तक " द मानसून " के लेखक कौन है? उत्तरः पी. के. दास 11. बादल वायुमंडल के किस भाग में बनते हैं? उत्तर: ट्रॉपोस्फियर में 12. समान वर्षा को प्रदर्शित करने वाली काल्पनिक रेखाओं को क्या कहते हैं? उत्तर: आईसोहाईट 13. वर्षा कितने प्रकार की होती है? उत्तर:

राजस्थान की योजनाएँ-
अल्पसंख्यकों के लिए अनुप्रति योजना


अल्पसंख्यक समुदाय की नई पीढ़ी का भविष्य संवारने के लिए राज्य सरकार ने ऐतिहासिक पहल की है। इसमें राज्य सरकार द्वारा अल्पसंख्यकों के लिए लागू की गई अनुप्रति योजना में अल्पसंख्यक वर्ग (मुस्लिम,सिक्ख, ईसाई, पारसी व बौद्ध) के होनहार युवाओं को प्रोत्साहित और लाभान्वित किया जा रहा है। इस योजनान्तर्गत राजस्थान मूल के अल्पसंख्यक वर्ग के विद्यार्थियों के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित भारतीय सिविल सेवा परीक्षा एवं राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवा ( सीधी भर्ती ) संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले तथा विशेष व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने वाले अभ्यर्थियों को प्रोत्साहन राशि दिए जाने के लिए राज्य सरकार ने विभिन्न प्रावधान किए हैं। 1. भारतीय सिविल सेवा परीक्षा- > इस योजना के अन्तर्गत संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित भारतीय सिविल सेवा परीक्षा के विभिन्न स्तरों पर सफल होने वाले अल्पसंख्यक समुदाय वर्ग के अभ्यर्थियों को विभिन्न प्रकार की प्रोत्साहन राशि का लाभ निम्नलिखित है- *. प्रारम्भिक परीक्षा मे

विज्ञान क्विज-
25.6.2011

1. भारी नाभिक टूट कर दो या अधिक हल्के नाभिकों में विभक्त हो जाता है, यह घटना क्या कहलाती है? उत्तर- नाभिकीय विखंडन 2. नाभिकीय भट्टियों में मंदक के रूप में क्या प्रयुक्त किया जाता है? उत्तर- भारी पानी या ग्रेफाइट 3. बोरोन या केडमियम की छड़ों का नाभिकीय भट्टी में क्या उपयोग है? उत्तर- नियंत्रक के रूप में 4. रदरफोर्ड ने 1911 में एल्फा कण प्रकीर्णन प्रयोग की सहायता से किसकी खोज की? उत्तर- परमाणु के नाभिक की 5. न्यूट्रॉन की खोज किस वैज्ञानिक ने की? उत्तर- जेम्स चेडविक ने (1932 में) 6. सूर्य की ऊर्जा का स्रोत क्या है? उत्तर- नाभिकीय संलयन (चार हाईड्रॉजन नाभिक संयुक्त हो कर हीलियम नाभिक बनाना) 7. प्रथम नाभिकीय भट्टी किस वैज्ञानिक ने बनाई? उत्तर- एनरिको फर्मी 8. रक्त कैंसर के उपचार में कौनसा रेडियोएक्टिव समस्थानिक प्रयुक्त किया जाता है? उत्तर- स्वर्ण - 198 9. गले की जाँच करने में कौनसा रेडियोएक्टिव समस्थानिक प्रयुक्त किया जाता है? उत्तर- आयोडीन- 131 10. एक्स किरणों की खोज किसने की? उत्तर- डब्ल्यू के रोन्जन ने

विज्ञान क्विज-
24 जून 2011

1. गुरुत्वाकर्षण का नियम किस वैज्ञानिक द्वारा प्रतिपादित किया गया? उत्तर- सर आईजक न्यूटन 2. सबसे छोटे पुष्पी पादप का नाम क्या है? उत्तर- वुल्फिया 3. बरसात के दिनों की गीली या नम वायु गर्मी के दिनों की वायु से हल्की होती है या भारी? उत्तर- हल्की, क्योंकि जलवाष्प का घनत्व हवा से कम होता है। 4. ऑक्सीजन का परमाणु क्रमांक कितना होता है? उत्तर- 8 5. प्रोटीन किन मूलभूत इकाइयों से निर्मित होता है? उत्तर- अमीनो अम्ल 6. हाइड्रोजन के सबसे भारी समस्थानिक का नाम क्या है? उत्तर- ट्रिटीयम 7. चावल का वानस्पतिक नाम क्या है? उत्तर- ओराईजा सटाईवा 8. इलेक्ट्रॉस्कोप यंत्र से किसका पता लगाया जाता है? उत्तर- वस्तुओं पर आवेश की उपस्थिति का 9. किस उपकरण से विद्युत धारा का मापन किया जाता है? उत्तर- अमीटर से 10. कीटों का भक्षण करने वाले पादप को क्या कहते हैं? उत्तर- कीटाहारी (Insectivorous)

राजस्थान की योजनाएँ- मुख्यमंत्री बीपीएल जीवन रक्षा कोष योजना - Mukhya Mantri BPL Jeevan Raksha Kosh Yojana

बी.पी.एल. परिवारों को निःशुल्क चिकित्सा जाँच एवं उपचार उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार के आदेश दिनांक 29 जनवरी 2009 द्वारा "मुख्यमंत्री बी.पी.एल. जीवन रक्षा कोष" योजना लागू की गई। इस योजना में गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों सहित निम्नलिखित को शामिल किया गया है- एचआईवी पीड़ित वृद्धावस्था पेंशनर विधवा विकलांग सहरिया कार्डधारी आस्था कार्डधारी अंत्योदय अन्न योजना एवं अन्नपूर्णा योजना के लाभार्थी इस योजना के आउटडोर एवं इनडोर रोगियों को राज्य के सभी मेडिकल कॉलेजों से संबद्ध चिकित्सालयों, जिला/सैटेलाइट अस्पतालों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों तथा प्राथमिक चिकित्सा केंद्रों पर में रोग के निदान एवं उपचार की समस्त सुविधा निःशुल्क उपलब्ध कराई जाती है। इस योजना में खर्च की कोई सीमा नहीं रखी गई है। इस योजना में समस्त बीपीएल परिवारों के रोगी निशुल्क उपचार के पात्र होते हैं। इस योजना में लाभ पाने के लिए रोगी को सभी स्तर के चिकित्सा संस्थानों में बी.पी.एल. कार्ड अथवा नरेगा कार्ड प्रस्तुत करना होता है। उक्त प्रमाण पत्र भर्ती होने के समय उपलब

विज्ञान क्विज-
23 जून 2011


1. कौन कौनसे विटामिन वसा में घुलनशील है? Ans. विटामिन A, D, E और K 2. कौन कौनसे विटामिन जल में घुलनशील है? Ans. विटामिन B ( B1 B2 B6 B12 ) तथा C. 3. विटामिन C का रासायनिक नाम क्या है? Ans. एस्कॉर्बिक अम्ल 4. किस विटामिन का रासायनिक नाम टॉकोफेरोल्स है? Ans. विटामिन E. 5. किस विटामिन का रासायनिक नाम पीरिडॉक्सिन है? Ans. विटामिन B6 6. किस विटामिन की कमी से रक्त का थक्का जमने में अधिक समय लगता है? Ans. विटामिन K 7. रेटिनॉल किस विटामिन के रूप में जाना जाता है? Ans. विटामिन A 8. विटामिन- B12 का रासायनिक नाम क्या है? Ans. साइनोकोबालमिन 9. कौनसा विटामिन स्कर्वी का विशिष्ट उपचार है? Ans. विटामिन C 10. किस विटामिन का रासायनिक नाम राईबोफ्लॉविन है ? Ans. विटामिन B

राजस्थान सामान्य ज्ञान क्विज-
23 जून 2011


1. राजस्थान के प्रसिद्ध साहित्यकार नंद भारद्वाज को उनके " साम्ही खुलतौ मारग " उपन्यास पर 2004 में कौनसा प्रसिद्ध पुरस्कार प्राप्त हुआ था? उत्तर- केन्द्रीय साहित्य अकादमी पुरस्कार 2. स्वयं सेवी संगठन 'दूसरा दशक' के अध्यक्ष तथा भारत के पूर्व शिक्षा सचिव अनिल बोर्दिया को ग्रामीण सेवा कार्य के लिए 2010 में किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया? उत्तर- महात्मा गांधी यूनेस्को मैडल से 3. किस योजना के तहत प्रत्येक बाल श्रमिक को चिन्हित कर उन्हें भी स्कूल से जोड़ा जाने का प्रयास राज्य सरकार द्वारा किया जा रहा है? उत्तर- ''नन्हे हाथ कलम के साथ'' योजना 4. सारंगी वादन के साथ माँड गायकी के भी उस्ताद माने जाने वाले जोधपुर में जन्मे किस कलाकार को 2010 में पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया? उत्तर- उस्ताद सुल्तान खां 5. राजस्थान के मूर्तिकार अर्जुन प्रजापति वर्ष 2010 में किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया? उत्तर- पद्म श्री 6. राजस्थान के जिस कलाविद् व इतिहासकार को वर्ष 2010 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया, उनका नाम क्या है? उत्तर- मुकुंद लाठ

समसामयिक घटनाचक्र- 31 जुलाई को होगी राजस्थान की टेट (TET) परीक्षा

राजस्थान अध्यापक प्रवेश परीक्षा टेट आगामी 31 जुलाई को दो पारियों में आयोजित की जाएगी। टेट परीक्षा की नोडल एजेंसी राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ सुभाष गर्ग के अनुसार राजस्थान उच्च न्यायालय की खण्डपीठ के आदेशों के पश्चात राज्य सरकार की सहमति से अध्यापक पात्रता परीक्षा की तिथि 31 जुलाई घोषित की गई है। इच्छुक अभ्यर्थी 22 जून से 30 जून तक आवेदन पत्र का ऑन लाइन पंजीयन करवा कर बैंक चालान जमा करा सकते हैं। आवेदन पत्र एवं संबंधित दस्तावेज एक जुलाई तक संग्रहण केन्द्र पर जमा होंगे एवं वेब साइट से प्रवेश पत्र डाउन लोड कार्य 15 जुलाई से होगा। दो पारियों में आयोजित इस परीक्षा के लिए न्यायालय आदेशों के अनुरूप वाणिज्य संकाय के छात्र भी आवेदन कर सकेगे। ऎसे अभ्यर्थियों के लिए स्नातक स्तर पर न्यूनतम 45 प्रतिशत अंक होने आवश्यक है। इस परीक्षा में जम्मू कश्मीर के अभ्यार्थियों पर भी न्यूनतम 45 प्रतिशत प्राप्तांक का बंधन अनिवार्य होगा एवं आरक्षित वर्ग के परीक्षार्थी न्यूनतम 40 प्रतिशत प्राप्तांक पर ही परीक्षा दे सकेंगे। जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय के कुलपति माथुर का निधन- जयनारायण व्यास

राजस्थान की योजनाएँ-
महिलाओं को कम्प्यूटर बेसिक कोर्स प्रशिक्षण की नई योजना

राजस्थान सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग ने घरेलू व कामकाजी दोनों ही वर्गों की महिलाओं को राज्य सरकार की ओर से कंप्यूटर का बेसिक प्रशिक्षण दिलवाने की नई योजना प्रारंभ की है जिसमें प्रशिक्षण का पूरा व्यय राज्य सरकार उठाएगी। इस योजना में अलग अलग शैक्षिक योग्यता के आधार पर महिलाओं को कम्प्यूटर के दो पाठ्यक्रमों में प्रवेश दिया जाएगा जिनके नाम क्रमशः R.S.C.I.T. (राजस्थान स्टेट सर्टिफिकेट कोर्स इन इंफोर्मेशन टेक्नोलोजी) एवं डिजिटल सहेली हैं। आरएससीआईटी के 3 महीने के पाठ्यक्रम में 16 से 45 वर्ष तक की दसवीं पास महिलाएं प्रवेश ले सकेंगी जबकि एक महीने के डिजिटल सहेली पाठयक्रम में 11 से 50 वर्ग तक की पांचवी पास महिलाएँ प्रवेश ले सकेगी। महिलाएँ दोनों पाठ्यक्रमों में से किसी एक में ही आवेदन कर सकेंगी। यह प्रशिक्षण RKCL (राजस्थान नॉलेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड) के स्थानीय केन्द्र में दिया जाएगा। प्रशिक्षण हेतु महिलाएँ अपनी इच्छा अनुसार आरकेसीएल सेंटर का चयन कर सकेगी। आवेदन पत्र में उसे इसके लिए दो विकल्प भरकर देने होंगे। राज्य सरकार द्वारा फिलहाल आरएससीआईटी में 20 हजार तथा डिजिटल सहेली में 48 हजार मह

विज्ञान क्विज-
22 जून 2011


1. परम शून्य ताप पर किसी धातु की चालकता अनंत तथा प्रतिरोधकता शून्य होने की घटना को क्या कहते हैं? उत्तर: अतिचालकता 2. किस प्रकाशीय घटना के कारण इंद्र धनुष बनता है? उत्तर: वर्ण विक्षेपण 3. पक्षियों को बहुत ऊँचाई पर उड़ते समय साँस की परेशानी क्यों महसूस नहीं होती? उत्तर: उनमें अतिरिक्त वायु-कोष होते हैं। 4. पशुओं में 'मिल्क फीवर' बीमारी किसकी कमी के कारण होती है? उत्तर: कैल्शियम की 5. मानव शरीर के किस अंग द्वारा यूरिया को रक्त को फ़िल्टर किया जाता है? उत्तर: वृक्क द्वारा 6. किस ताप पर फारेनहाईट और सेल्सियस दोनों पैमाने के मान समान होते हैं? उत्तर: - 40 डिग्री 7. वोल्टमीटर को परिपथ के किस क्रम में लगाते हैं? उत्तर: समांतर क्रम में 8. हमारे पारिस्थितिक तंत्र में ऊर्जा का स्त्रोत क्या है? उत्तर: सूर्य 9. Neno Technology किस आकार की रचना का प्रयोग करती है? उत्तर: 10^-9 मीटर 10. भारत सरकार की योजना 'आशा' का सम्बन्ध किस क्षेत्र से है? उत्तर: स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण से

राजस्थान सामान्य ज्ञान क्विज-
22 जून 2011


1. राजस्थान में मुख्यमंत्री सड़क योजना कब लागू की गई? उत्तर- 7 अक्टूबर 2005 को 2. शहरी विकास से संबंधित JNNURM परियोजना का पूरा नाम क्या है? उत्तर- Jawahar lal Nehru National Urban Rennovation Mission 3. राजस्थान में मगरा क्षेत्र विकास कार्यक्रम (MRDP) किन जिलों में संचालित किया गया? उत्तर- राजसमंद, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, अजमेर व पाली 4. राज्य में महिला विकास कार्यक्रम कब शुरू किया गया? उत्तर- 1984 में 5. राजस्थान में बालिकाओं के विकास के लिए किशोर बालिका योजना किस वर्ष में लागू की गई? उत्तर- 1997-98 6. राजस्थान में स्कूल नहीं जाने वाली बालिकाओं के विकास के लिए कौनसी योजना लागू की गई? उत्तर- किशोरी शक्ति योजना 7. किस योजना में किसी परिवार में दो या अधिक विकलांग होने पर राज्य सरकार द्वारा उसे बीपीएल परिवार की सुविधाएँ दिए जाने का प्रावधान है? उत्तर- आस्था योजना में 8. राजस्थान में कॅरियर डे परियोजना के तहत माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में प्रतिवर्ष किस दिन कॅरियर डे मनाया जाने का प्रावधान है? उत्तर- राष्ट्रीय युवा दिवस 12 जनवरी को 9. शिक्षा विभाग की

राजस्थान अन्य पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास सहकारी निगम लिमिटेड

राज्य के अन्य पिछड़ा वर्ग के लोगों के आर्थिक विकास हेतु राजस्थान सरकार ने 19 अप्रैल 2000 को एक राज्यादेश द्वारा इस निगम की स्थापना की। राज्य सरकार द्वारा इसके लिए इस निगम के पक्ष में 10 करोड़ रुपए की राज्य गारन्टी प्रदान की। राजस्थान सहकारी संस्था अधिनियम, 1965 के अन्तर्गत 29 मई, 2000 को इस निगम पंजीकरण करवाया गया। राज्य सरकार ने 22 जून 2000 को इसके संचालन के लिए निदेशक, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग को इसका प्रबन्ध निदेशक घोषित किया। योजनाओं का विवरण > राष्ट्रीय निगम आय-जनित सभी आर्थिक गतिविधियों के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करता है, जिसके तहत क्रमशः सामान्य ऋण योजना, न्यू स्वर्णिमा योजना, मार्जिन मनी योजना, माईक्रो वित्त ऋण, शिक्षा ऋण योजना आदि को कृषि, लघु व्यवसाय, परिवहन सेवाएँ आदि वर्गों में विभाजित किया गया है। > 50,000 रुपए से अधिक की परियोजनाएं राजस्थान अन्य पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास सहकारी निगम स्तर से संचालित की जाती है तथा सम्बन्धित राष्ट्रीय वित्त एवं विकास निगम, नई दिल्ली से अनुमोदित होती हैं। > राष्ट्रीय निगम, नई दिल्ली को स्वीकृति हेतु प्रेषित की जाने

राजस्थान में गाड़िया लौहारों के कल्याण की कुछ योजनाएँ

महाराणा प्रताप आवास योजना (गाड़िया लौहारों को भवन निर्माण हेतु अनुदान सहायता)- यह योजना सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित की जा रही है जिसमें गाड़िया लौहारों को स्‍थायी रूप से बसाने हेतु राज्‍य सरकार द्वारा भूखण्‍ड रियायती दर पर / नि:शुल्‍क आवंटित किया जाता है तथा मकान निर्माण के लिए अनुदान भी दिया जाता है। > ''गाड़िया लौहार'' से तात्‍पर्य उस व्‍यक्ति से है जिसके पास में स्‍वयं का मकान नहीं है तथा वह एवं उसका परिवार बैलगाड़ी से एक स्‍थान से दूसरे स्‍थान पर भ्रमण करते हुए किसी स्‍थान विशेष पर अस्‍थाई रूप से निवास कर लौहारगिरी का व्‍यवसाय करता है। > इस योजना में गाड़िया लौहारों को ग्रामीण क्षेत्र में 150 वर्ग गज भूमि ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग द्वारा रियायती दर पर उपलब्‍ध करवाई जाती है एवं शहरी क्षेत्र में 50 वर्ग गज भूमि नगरीय विकास विभाग द्वारा नि:शुल्‍क आवंटित किए जाने का प्रावधान है। > समाज कल्याण विभाग द्वारा गाड़िया लौहारों को मकान निर्माण हेतु अनुदान सहायता राशि नियम, 1997 को वर्ष 1999-2000 में संशोधित करते हुए इस योजनान्‍तर्गत अन

राजस्थान की योजनाएँ-
मुख्यमंत्री सहायता कोष

दुर्घटना में घायल/मृतक आश्रित हेतु सहायता- आकस्मिक दुर्घटना में घायल होने वालों तथा प्राकृतिक आपदा/आकस्मिक दुर्घटना में मृतकों के आश्रितों को इस कोष से तात्‍कालिक सहायता स्‍वीकृत की जाती है। मृतक के आश्रितों को 20,000/- तक तथा गम्‍भीर रूप से घायल व्‍यक्ति को 5000/- एवं साधारण रूप से घायल व्‍यक्ति को 2500/- तक की सहायता स्‍वीकृत की जाती है। सहायता सम्‍बन्धित जिला कलेक्‍टर द्वारा स्‍वीकृत की जाती है। सहायता स्‍वीकृति हेतु सम्‍बन्धित जिला कलेक्‍टर के कार्यालय में साधारण प्रार्थना पत्र, चोट प्रतिवेदन/पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट, एफआई.आर. की प्रति प्रस्‍तुत करना होता है। गंभीर रोग के उपचार हेतु सहायता- राजस्‍थान में स्थित किसी भी राजकीय चिकित्‍सालय, औषधालय अथवा मुख्यमंत्री सहायता कोष से अधिकृत सुपर स्‍पेशियलिटी चिकित्‍सालयों में इलाज हेतु आर्थिक सहायता दी जाती है। > इस योजना में वे परिवार आते हैं जिनकी वार्षिक आय 60000/- या इससे कम हैं। > ह्रदय रोग, गुर्दा रोग, केंसर रोग इत्यादि गम्‍भीर रोग के लम्‍बे समय तक चलने वाले उपचार के लिए एकमुश्‍त सहायता स्‍वीकृत की जाती है। > उपचार से

विज्ञान क्विज- 21 जून 2011

1. गति का दूसरा नियम किस भौतिक राशि के संरक्षण से संबंधित है? उत्तर: संवेग 2. प्रतिबाधा (Impedance) का व्युत्क्रम क्या कहलाता है? उत्तर: प्रवेश्यता (Admittance) 3. पीलिया रोग किस अंग से संबंधित है? उत्तर: यकृत (Liver) से 4. "द्रव सभी दिशाओं में समान दाब लगाता है"- यह कथन किस नियम से सम्बंधित है? उत्तर: पास्कल के सिद्धांत से 5. किस तापमान पैमाने पर मानव शरीर का सामान्य ताप 37 डिग्री होता है? उत्तर: सेल्सियस पैमाने पर 6. रक्तदाब का नियंत्रण कौनसी ग्रंथि करती है ? उत्तर: अधिवृक्क (Adrenal) 7. कौनसी धातु क्लोरोफिल का घटक है? उत्तर: मैग्नीशियम 8. विटामिन बी की कमी से कौनसा रोग होता है? उत्तर: बेरी-बेरी 9. शुष्क बर्फ किसे कहते हैं? उत्तर: ठोस कार्बन डाईऑक्साइड को 10. एल.पी.जी. गैस की प्रमुख अवयव गैस क्या है? उत्तर: ब्यूटेन और प्रोपेन 11. न्यूटन प्रति वर्ग मीटर किस भौतिक राशि का मात्रक है? उत्तर: दाब का 12. सार्वत्रिक दाता रक्त वर्ग कौनसा है? उत्तर: रक्त वर्ग O 13. एक किलोवाट शक्ति कितने वाट के बराबर होती है? उत्तर: 1000 वाट 14. ओ

राजस्थान सामान्य ज्ञान क्विज-
21 जून 2011

1. राजस्थान में चौहान राजवंश का प्रारंभिक केंद्र था? उत्तर: सपादलक्ष 2. यूनानी देवता अपोलो की चित्रांकित मुद्रा किस स्थल से प्राप्त हुई? उत्तर: आहड़ से 3. बैराठ या विराटनगर किसकी राजधानी थी? उत्तर: मत्स्य की 4. उदयपुर के आसपास का पहाड़ी क्षेत्र क्या कहलाता है? उत्तर: गिरवा 5. प्रतापगढ़ और बाँसवाड़ा के मध्य 56 ग्रामों का मैदानी क्षेत्र क्या कहलाता है? उत्तर: छप्पन का मैदान 6. चित्तौड़ विजय के बाद अल्लाउद्दीन खिलजी ने चित्तौड़ का गवर्नर किसे नियुक्त किया? उत्तर: खिज्र खाँ को 7. विश्नोई संप्रदाय के प्रवर्तक जम्भोजी का जन्म कहाँ हुआ था? उत्तर: पीपासर में 8. सन् 1875 में मेयो कॉलेज की स्थापना कहाँ की गई थी? उत्तर: अजमेर में 9. विभीषण का मंदिर कहाँ स्थित है? उत्तर: कैथून ( कोटा ) में 10. हाड़ौती का खजुराहो किस मंदिर को कहा जाता है? उत्तर: भंडदेवरा ( रामगढ़ ) शिवमंदिर जिला बारां को

राजस्थान की योजनाएँ-
विधवा विवाह उपहार योजना-

राज्य सरकार ने वर्ष 2007-08 में विधवा महिलाओं की वैधव्‍य अवस्‍था को समाप्‍त करने की दृष्टि से इस योजना को प्रारम्‍भ किया गया है। योजनान्‍तर्गत, वर्तमान पेन्‍शन नियमों में हकदार विधवा महिला यदि विवाह करती है तो उसे विवाह के अवसर पर राज्‍य सरकार की ओर से उपहार स्‍वरूप 15000 रुपए प्रदान किए जाते हैं। इस हेतु आवेदिका को निर्धारित प्रार्थना पत्र भरकर विवाह के एक माह बाद तक सम्‍बन्धित जिले के जिला अधिकारी, सामाजिक न्‍याय एवं अधिकारिता विभाग को प्रस्‍तुत करना होता है।

राजस्थान की योजनाएँ-
सम्‍बल ग्राम विकास योजना

राज्य में यह योजना अनुसूचित जाति के अधिक रहवास वाले गाँवों में आधारभूत सुविधाओं के विकास करने के लिए संचालित है। क्या है संबल गाँव- भारतीय योजना आयोग के कार्यालय ज्ञापन 18 अगस्‍त, 2009 द्वारा जारी संशोधन अनुसार सम्‍बल योजनान्‍तर्गत "सम्‍बल ग्रामों" से तात्‍पर्य उन ग्रामों से है जहॉं अनुसूचित जाति की जनसंख्‍या कुल जनसंख्‍या के अनुपात में 40 प्रतिशत से अधिक है। राज्‍य में वर्ष 2001 की जनगणना अनुसार वर्तमान में सम्‍बल ग्रामों की संख्‍या 4110 है। इससे पूर्व जिन ग्रामों में अनुसूचित जाति की जनसंख्‍या 50 प्रतिशत अथवा अधिक हो उन्‍हें सम्‍बल ग्राम कहा जाता था, जिनकी राज्‍य में कुल संख्‍या 2463 थी। सम्‍बल योजनान्‍तर्गत आधारभूत सुविधाओं के विकास एवं विस्‍तार हेतु करवाए जाने वाले निर्माण कार्य निम्न निर्देश के अनुसार होते हैं- 1. विभाग द्वारा जिले के चयनित सम्‍बल ग्रामों में आधारभूत सुविधाओं के विकास, विस्‍तार या निर्माण पर 5 लाख रुपए तक की लागत के कार्य स्‍वीकृत किए जाते हैं। 2. योजनान्‍तर्गत कुल आवंटित राशि में से 75 प्रतिशत राशि चयनित आदर्श सम्‍बल ग्रामों के विकास कार्यों ह

राजस्थान के विश्वविद्यालय-
JAGADGURU RAMANANDACHARYA RAJASTHAN SANSKRIT UNIVERSITY

जगद्गुरु रामानन्दाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय एक विहङ्गम दृष्टि- अनादिकाल से भारत देश ज्ञानोपासना का केन्द्र रहा है। यह शाब्दी साधना ऋषियों के अनहद में मुखरित होती हुई साक्षात् श्रुति-स्वरूप में इस धरा पर अवतीर्ण हुई। यह विश्वविदित तथ्य है कि ऋग्वेद मानव के पुस्तकालय की सर्वप्रथम् पुस्तक है। ऋचाओं की अर्चना, सामगानों की झंकृति, यजुर्मन्त्रों के यजन तथा आथर्वणों के शान्ति-कर्मों  से भारतीय प्रज्ञा पल्लवित और पुष्पित हुई । वेदों की श्रुति-परम्परा ने अपनेज्ञान का प्रसार करते हुए उपनिषद्, अष्टादश पुराण, शिक्षा-कल्प-निरुक्त-व्याकरण-ज्योतिष-छन्द, योगतन्त्र, षडदर्शन, रामायण, महाभारत, ललित काव्य, नीतिकाव्य आदि का अमूल्य वाङ्मय सर्वजनहिताय, सर्वजनसुखाय विश्व को दिया। श्रमण परम्परा का बहुमूल्य वाङ्गमय भी संस्कृत में निहित है। इस बहुआयामी साहित्य के विकास के फलस्वरूप भारतीयों की प्रसिद्धि अग्रजन्मा के रूप में हुई तथा वेदों का ज्ञान भारतीय मनीषा का पर्याय बन गया। इस प्रकार भारतीय संस्कृति की संवाहिका होने का गौरव संस्कृत भाषा को जाता है। संस्कृत के इस विशाल वाङ्मय की कालजयिता का

BOOK BANK SCHEME FOR SC & ST STUDENT:-

In order to mitigate the difficulty of non-availability of books for technical courses like Medical, Engineering, Agriculture, Veterinary, Polytechnic etc. to the students belonging to Scheduled Castes and Scheduled Tribes the Book Bank Scheme has been started in the year 1992-93 on matching basis. Under the scheme Book Banks have been established in such 82 colleges. These banks provide one set of textbooks for the session, free of cost, among two scheduled caste/schedule tribe students at graduation level and one set to one student basis at post-graduation level. The set of textbooks can be used for three years.

इंस्पायर अवार्ड योजना

Creative Teachers सृजनशील शिक्षक: इंस्पायर अवार्ड योजना : "INSPIRE यानि 'INNOVATION IN SCIENCE PURSUIT FOR INSPIRED RESEARCH केंद्रीय विज्ञानं और प्रोद्योगिकी विभाग,भारत सरकार द्वारा प्रतिभाओ..."