Skip to main content

Posts

विज्ञान क्विज- 1 जुलाई 2011

1. वेबर प्रति मीटर मात्रक है- (A) चुंबकीय फ्लक्स का (B) चुंबकीय क्षेत्र का (C) चुंबकीय आघूर्ण का (D) विद्युत क्षेत्र का Ans. (B) 2. अधिक वायु प्रदूषण उत्पन्न करने वाली गैस है? (A) नाईट्रॉजन (B) कार्बन डाई ऑक्साईड (C) कार्बन मोनो ऑक्साईड (D) ऑक्सीजन Ans. (C) 3. निम्न में से कौन कीटाहारी पादप है? (A) केस्टर (B) हाईड्रिला (C) रेनुनकुलस (D) ड्रोसेरा Ans. (D) 4. Rh-कारक का संबंध है- (A) एक प्रकार की शर्करा से (B) DNA से (C) एक एंजाईम से (D) रक्त समूह से Ans. (D) 5. वाईरस है- (A) अकोशिकीय (B) बहु कोशिकीय (C) एक कोशिकीय (D) द्विकोशिकीय Ans. (A) 6. किस प्रकार की तरंगों का संचरण निर्वात में नहीं हो सकता है? (A) प्रकाश (B) ध्वनि (C) ऊष्मा (D) पराबैंगनी किरणे Ans. (B) 7. बोरेक्स का रासायनिक नाम है- (A) सोडियम बोरेट (B) पोटेशियम बोरेट (C) केल्शियम बोरेट (D) मैग्नीशियम बोरेट Ans. (A) 8. न्यूटन ने "गति की मात्रा" किसको कहा था? (A) संवेग (B) बल (C) गुरुत्वीय त्वरण (D) वेग Ans. (A) 9. ग्रेफाइट को मशीनों में प्रयुक्त किया जाता है- (

विज्ञान क्विज-29.6.2011

1. इलेक्ट्रोन वोल्ट किसका मात्रक है? उत्तर- ऊर्जा का 2. प्रकाश विद्युत उत्सर्जन में ऊर्जा रूपांतरण किस प्रकार होता है? उत्तर- प्रकाश ऊर्जा का विद्युत ऊर्जा में रूपांतरण होता है। 3. फोटोन का विराम द्रव्यमान कितना होता है? उत्तर- शून्य 4. चट्टानों पर उगने वाले पादप क्या कहलाते हैं? उत्तर- शैलोद्भिद 5. मोलर द्रव्यमान की इकाई क्या होती है? उत्तर- ग्राम प्रति मोल 6. यूरिया पोधों में किस तत्व की आपूर्ति करता है? उत्तर- नाईट्रोजन 7. स्थानीय वनस्पति के नमूनों का संग्रह क्या कहलाता है? उत्तर- हर्बेरियम 8. लाल, हरे एवं बैंगनी रंग के प्रकाश में से सबसे कम आवृति व अधिक तरंग देर्ध्य का फोटोन किसका होता है? उत्तर- लाल रंग के प्रकाश का 9. पारा, जर्मेनियम, अभ्रक तथा कार्बन में से कौन परावैद्युत पदार्थ है? उत्तर- अभ्रक 10. एक साबुन के बुलबुले को ऋणावेशित करने पर उसकी त्रिज्या पर क्या प्रभाव होगा? उत्तर- बढ़ जाएगी।

आज की क्विज- 28 जून 2011

आज से हम एक नई क्विज शुरू कर रहे हैं जिसमें हमारी पिछली पोस्ट से प्रश्न से या और कहीं से प्रश्न दिया जाएगा। आप कृपया कमेन्ट में अपना उत्तर दें। प्रश्न- नाथद्वारा की पिछवाई चित्रकला में चित्र किस पर बनाए जाते हैं? (अ) कागज पर (ब) लकड़ी पर (स) कपड़े पर (द) मार्बल पर

प्राथमिक शिक्षा में गुणवत्ता सुधार के लिए लहर (LEHAR- Learning Enhancement Activity in Rajasthan) कार्यक्रम

प्राथमिक शिक्षा में गुणवत्ता सुधार के लिए लहर (LEHAR- Learning Enhancement Activity in Rajasthan) कार्यक्रम   प्राथमिक शिक्षा में विद्यार्थियों के नामांकन और ठहराव को बढ़ाने एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए सत्र 2008-09 में राजस्थान राज्य में सर्व शिक्षा अभियान द्वारा UNICEF के सहयोग से लहर (LEHAR) कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। लहर का पूरा नाम Learning Enhancement Activity in Rajasthan है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत राज्य में सर्व शिक्षा अभियान का संचालन करने वाली "राजस्थान प्रारंभिक शिक्षा परिषद, जयपुर" की ओर से चयनित प्राथमिक विद्यालयों में विभिन्न विषयों की वर्क-बुक्स, बच्चों को सरल व रोचक ढंग से गणित, हिन्दी व अंग्रेजी की अवधारणा स्पष्ट करने के लिए गतिविधि आयोजन के लिए किट, विभिन्न गतिविधियों के कार्ड आदि सामग्री उपलब्ध कराई गई। इस सामग्री से विद्यार्थी गिनती, जोड-बाकी, अंकों की पहचान, सामान्य ज्ञान, शब्दों की पहचान आदि की सहजता से अधिगम के लिए गतिविधियाँ आयोजित की जाती है।    लहर के प्रारंभिक चरण में राज्य के 31 जिलों के शैक्षिक दृष

शिक्षक शिक्षा सुदृढ़ीकरण और विद्यालय उन्नयन की दिशा में एक और पहल

6 से 14 वर्ष के सभी बच्चों को निःशुल्क एवं अनिवार्य प्राथमिक शिक्षा उपलब्ध कराने में शिक्षकों का दायित्व भी अत्यंत महत्वपूर्ण है। शिक्षा के अधिकार कानून की राज्य में क्रियान्विति के व्यापक स्तर पर शिक्षिकों की क्षमता संवर्धन और व्यावसायिक संबलन की आवश्यकता है। शिक्षकों की क्षमता संवर्धन के लिए सेवापूर्व तथा सेवारत शिक्षकों के प्रशिक्षण कार्यक्रमों तथा पाठ्यचर्या में सुधार करने के लिए "आईआईसीआईसी फाउंडेशन फॉर इंक्ल्यूसिव ग्रोथ" तथा राज्य सरकार के मध्य हाल ही में एक एम. ओ. यू. किया गया है जिसके तहत राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान (SIERT) उदयपुर में एक "यूनिट फॉर टीचर एजुकेशन" का गठन किया गया है। इस यूनिट में चार अधिकारी आईसीआईसीआई फाउंडेशन के और चार अधिकारी एसआईईआरटी से नियुक्त किए हैं। इस कार्यक्रम के क्रियान्वयन के लिए अध्यक्ष, निदेशक प्रारंभिक शिक्षा राजस्थान, बीकानेर को बनाया गया है। टीचर एजुकेशन यूनिट के प्रमुख कार्य- > सेवापूर्व शिक्षक प्रशिक्षण ( S.T.C. ) कार्यक्रम का नवीन पाठ्यक्रम निर्माण| > डाईट व SIERT के संकाय सदस्यो (facu

राजस्थान सामान्य ज्ञान क्विज-
27 जून 2011

1. प्रदेश में प्रत्येक जिला अस्पताल में वृद्धजन की देखभाल के लिए बनाए गए केन्द्रों के नाम क्या है? Ans. जेरियोट्रिक केन्द्र 2. अल्पसंख्यक समुदाय के युवाओं को रोजगारोन्मुख तकनीकी शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार द्वारा जयपुर के खोनागोरियान, जोधपुर के बाप, अलवर के तिजारा, नागौर के मकराना तथा श्रीगंगानगर के पदमपुर में कौनसे संस्थान खोले गए? Ans. आई. टी. आई. 3. जनजाति बालिकाओं के लिए उदयपुर जिले में किस स्थान पर मॉडल पब्लिक स्कूल खोला गया है? Ans. ढीकली गाँव में 4. सैनिकों की विधवाओं को आवास उपलब्ध कराने के लिए राज्य में कौनसी योजना संचालित है जिसके अंतर्गत जयपुर के प्रतापनगर में 211 आवास बनाए गए हैं? Ans. वीरांगना विहार योजना 5. दिल्ली राष्ट्र मंडल खेलों में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय महिला एथलेटिक्स टीम के प्रशिक्षक को राज्य सरकार द्वारा 2.50 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि दी गई, इनका नाम क्या है? Ans. राजेन्द्र शर्मा 6. निःशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार अधिनियम- 2009 राजस्थान में कब से लागू हुआ? Ans. 1 अप्रैल 2010 7. प्राथमिक शिक्षा को गतिविधि आधार

राजस्थान सामान्य ज्ञान क्विज-
26 जून 2011

1. बीजक पहाड़ी कहाँ स्थित है? उत्तरः विराटनगर 2. राजस्थान के किन जिलों से कर्क रेखा गुजरती है? उत्तरः बाँसवाड़ा और डूंगरपुर 3. कुरजाँ पक्षी का विहार स्थित कहाँ है? उत्तरः खींचन 4. राजा नागभट्ट प्रथम किस राजवंश के थे? उत्तरः गुर्जर प्रतिहार 5. मत्स्य संघ का प्रधानमंत्री किसे बनाया गया था? उत्तरः शोभाराम को 6. हकीम खाँ सूरी किसके सेना नायक थे? उत्तरः महाराणा प्रताप के हल्दीघाटी युद्ध में 7. मालदेव के पश्चात मारवाड का शासक कौन बना? उत्तरः चंद्रसेन 8. भूरिया बाबा किसके आराध्य देव है? उत्तरः गोडवाड़ के मीणाओं के 9. "संत भूरी बाई अलख" का कार्य क्षेत्र कहाँ था? उत्तरः मेवाड़ (नाथद्वारा में) 10. सरोवर गड़सीसर कहाँ है? उत्तरः जैसलमेर में